Parliament Winter Session Live: राघव चड्ढा को बड़ी राहत, राज्यसभा की सदस्यता हुई बहाल
Parliament Winter Session Live आज संसद के सत्र के दौरान टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को लेकर सदन की आचार समिति की रिपोर्ट पेश की जाएगी। इसको लेकर भी सदन में हंगामे के आसार हैं। महुआ को पैसे के बदले सवाल पूछने के आरोप में निष्कासित करने की सिफारिश की गई है। सरकार और विपक्ष में तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है।
लाइव अपडेट्स -
- आप सांसद राघव चड्ढा के सस्पेंशन को आज राज्य सभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने हटा दिया, अब राघव संसद सत्र में भाग ले सकेंगे।
- आप सांसद राघव चड्ढा ने अपना निलंबन रद्द होने पर कहा कि 115 दिनों के बाद मेरा निलंबन रद्द किया गया। ये सब सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद हुआ और मुझे न्याय मिला। राघव ने कहा कि हम जनता के अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे और उनकी आवाज उठाएंगे।
- हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
- संसद सत्र की शुरुआत में ही बसपा सदस्य दानिश अली ने हंगामा कर दिया। दानिश ने रमेश बिधूड़ी की 'अपमानजनक' टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध किया।
- बीएसपी सांसद दानिश अली ने कहा कि महुआ मोइत्रा को लेकर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट नियमों के खिलाफ है, इसलिए हम कम से कम सदन में चर्चा की मांग कर रहे हैं।
- आप सांसद राघव चड्ढा के निलंबन मामले पर आज दोपहर 12:30 बजे संसद में राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक होगी।
- तीन राज्यों के चुनावों में भाजपा की जीत पर लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये भाजपा में मोदी के अलावा कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा का मानना है कि यह पीएम मोदी की जीत है, भाजपा और आरएसएस या वीएचपी की जीत नहीं।
- कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक आज शाम 5 बजे होगी। संसद के शीतकालीन सत्र की रणनीति तैयार करने के लिए कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर ये बैठक होगी।
विपक्ष हार का गुस्सा संसद पर न निकालेः मोदी
- संसद सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसा। पीएम ने कहा कि जनता ने दिखा दिया है कि विकास के आगे नकारात्मकता हमेशा फेल होगी। पीएम ने कहा कि जो देश हित में सोचता है, उसके साथ हमेशा जनता रहती है।
- पीएम ने आगे कहा कि विपक्ष के लोगों को अब समझना होगा कि सदन में चुनावी हार का गुस्सा निकालने के बजाय काम करना चाहिए। मोदी ने कहा मेरी सलाह है कि आपको नकारात्मकता छोड़कर, सकारात्मकता को अपनाना होगा तभी जनता फिर से मौका देगी।
#WATCH | Winter Session of Parliament | PM Narendra Modi says, "...Rajnaitik garmi badi tezi se badh rahi hai. Yesterday, the results of the four-state elections came out. The results are very encouraging - encouraging for those who are committed to the welfare of the common… pic.twitter.com/CqzAk1AFHH
— ANI (@ANI) December 4, 2023
विकास के आगे एंटी इनकंबेंसी भी फेल
पीएम मोदी ने कहा कि जब सुशासन होता है, जब जन कल्याण के प्रति समर्पण होता है तो एंटी इनकंबेंसी शब्द भी अप्रासंगिक हो जाता है। उन्होंने कहा कि जब कोई जन कल्याण के लिए ठोस योजनाएं लाता है, तो उसे जनता का आशीर्वाद मिलता ही है।महुआ मोइत्रा को लेकर हो सकता है हंगामा
#WATCH | Delhi: All party meeting underway at the office of LoP in Rajya Sabha, Mallikarjun Kharge ahead of the commencement of the Winter Session of Parliament today. pic.twitter.com/uO6fVgyA9F
— ANI (@ANI) December 4, 2023