Lok Sabha: अधीर रंजन-सौगत रॉय समेत 33 सदस्य लोकसभा से निलंबित, अब तक 47 सांसदों पर गिरी गाज
Parliament Winter Session संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में विपक्ष का हंगामा देखने को मिला। सदन की कार्यवाही में बाधा डालने पर सांसदों के खिलाफ एक्शन लिया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी DMK सांसद टी.आर. बालू दयानिधि मारन और तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय सहित विपक्षी सदस्यों को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया है।
33 सांसदों को लोकसभा से किया निलंबित
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, DMK सांसद टी.आर. बालू, दयानिधि मारन और तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय सहित 33 विपक्षी सदस्यों को सोमवार को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया है।30 सांसदों को पूरे सत्र के लिए किया निलंबित
बताया जा रहा है कि 30 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है, जबकि तीन को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया है। इनमें के. जयकुमार, विजय वसंत और अब्दुल खालिक शामिल हैं।संसद में आकर बयान दें गृह मंत्री शाह- अधीर रंजन
#WATCH | On his suspension from the Lok Sabha, Leader of Congress in Lok Sabha Adhir Ranjan Chowdhury says, "All leaders, including me, have been suspended. We have been demanding for days to reinstate our MPs who were suspended earlier and that the Home Minister come to the… pic.twitter.com/y19hCUY7iG
— ANI (@ANI) December 18, 2023
विपक्षी नेताओं को दबाना चाहती है सरकार- गौरव गोगोई
वहीं, सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि संसद में जो बुलडोजर चल रहा है, उसे पूरा देश देख सकता है। यह कुछ और नहीं बल्कि विपक्षी नेताओं को दबाने का एक तरीका है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की विफलताओं को छिपाने के लिए वे संसद में विपक्ष पर बुलडोजर चला रहे हैं।मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र पर उठाए सवाल
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले घुसपैठियों ने संसद पर हमला किया, फिर मोदी सरकार संसद और लोकतंत्र पर हमला कर रही है। निरंकुश सरकार द्वारा 47 सांसदों को निलंबित करके सभी लोकतांत्रिक मानदंडों को कूड़ेदान में फेंक दिया जा रहा है। विपक्ष-रहित संसद के साथ, मोदी सरकार अब महत्वपूर्ण लंबित कानूनों को कुचल सकती है, किसी भी असहमति को बिना किसी बहस के कुचल सकती है।
क्या बोले किशन रेड्डी?
वहीं, केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने विपक्षी सांसदों के रवैये पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने आज सदन में अभद्र व्यवहार किया। विपक्ष असुरक्षित महसूस कर रहा है क्योंकि उनके पास पीएम मोदी की सरकार के खिलाफ कोई एजेंडा या मुद्दा नहीं है और वे सदन को चलने नहीं दे रहे हैं। इसलिए स्पीकर ने उन्हें निलंबित कर दिया है और हमने इसका समर्थन किया है।#WATCH | On the suspension of several opposition MPs from the Lok Sabha, Union Minister G Kishan Reddy says, "...the opposition behaved indecently today. The opposition is feeling insecure because they have no agenda or issue against PM Modi's government and they are not letting… pic.twitter.com/guORzDtLlC
— ANI (@ANI) December 18, 2023