Move to Jagran APP

Lok Sabha: अधीर रंजन-सौगत रॉय समेत 33 सदस्य लोकसभा से निलंबित, अब तक 47 सांसदों पर गिरी गाज

Parliament Winter Session संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में विपक्ष का हंगामा देखने को मिला। सदन की कार्यवाही में बाधा डालने पर सांसदों के खिलाफ एक्शन लिया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी DMK सांसद टी.आर. बालू दयानिधि मारन और तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय सहित विपक्षी सदस्यों को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया है।

By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Mon, 18 Dec 2023 04:34 PM (IST)
Hero Image
Parliament Winter Session: विपक्षी सांसदों पर एक्शन, अधीर रंजन, सौगत रॉय समेत 33 सदस्य लोकसभा से निलंबित (फोटो संसद टीवी)
पीटीआई, नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में विपक्ष का हंगामा देखने को मिला। सदन की कार्यवाही में बाधा डालने पर सांसदों के खिलाफ एक्शन लिया गया है।

बता दें कि लोकसभा से 33 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, सौगत रॉय समेत 33 सदस्य शामिल हैं।

33 सांसदों को लोकसभा से किया निलंबित

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, DMK सांसद टी.आर. बालू, दयानिधि मारन और तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय सहित 33 विपक्षी सदस्यों को सोमवार को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया है।

30 सांसदों को पूरे सत्र के लिए किया निलंबित

बताया जा रहा है कि 30 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है, जबकि तीन को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया है। इनमें के. जयकुमार, विजय वसंत और अब्दुल खालिक शामिल हैं।

संसद में आकर बयान दें गृह मंत्री शाह- अधीर रंजन

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मुझ समेत सभी नेताओं को निलंबित कर दिया गया है। हम कई दिनों से मांग कर रहे हैं कि हमारे जिन सांसदों को पहले निलंबित किया गया था, उन्हें बहाल किया जाए और गृह मंत्री सदन में आकर बयान दें। वो रोज टीवी पर बयान देते हैं और संसद की सुरक्षा के लिए सरकार क्या कर रही है, इस पर भी उन्हें संसद में बयान देना चाहिए।

विपक्षी नेताओं को दबाना चाहती है सरकार- गौरव गोगोई

वहीं, सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि संसद में जो बुलडोजर चल रहा है, उसे पूरा देश देख सकता है। यह कुछ और नहीं बल्कि विपक्षी नेताओं को दबाने का एक तरीका है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की विफलताओं को छिपाने के लिए वे संसद में विपक्ष पर बुलडोजर चला रहे हैं।

मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र पर उठाए सवाल

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले घुसपैठियों ने संसद पर हमला किया, फिर मोदी सरकार संसद और लोकतंत्र पर हमला कर रही है। निरंकुश सरकार द्वारा 47 सांसदों को निलंबित करके सभी लोकतांत्रिक मानदंडों को कूड़ेदान में फेंक दिया जा रहा है। विपक्ष-रहित संसद के साथ, मोदी सरकार अब महत्वपूर्ण लंबित कानूनों को कुचल सकती है, किसी भी असहमति को बिना किसी बहस के कुचल सकती है।

क्या बोले किशन रेड्डी?

वहीं, केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने विपक्षी सांसदों के रवैये पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने आज सदन में अभद्र व्यवहार किया। विपक्ष असुरक्षित महसूस कर रहा है क्योंकि उनके पास पीएम मोदी की सरकार के खिलाफ कोई एजेंडा या मुद्दा नहीं है और वे सदन को चलने नहीं दे रहे हैं। इसलिए स्पीकर ने उन्हें निलंबित कर दिया है और हमने इसका समर्थन किया है।

संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने रखा था प्रस्ताव

बता दें कि संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने लोकसभा स्पीकर के सामने निलंबन के संबंध में एक प्रस्ताव पेश किया था, जो ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। इसके बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- Donate For Desh: 'देश के लिए महात्मा गांधी ने भी लिया था चंदा', कांग्रेस के क्राउड फंडिंग अभियान के लॉन्च पर बोले खरगे

अब तक 47 सांसदों पर हुई कार्रवाई

उल्लेखनीय है कि संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर सदन में हंगामा करने वाले 14 सांसदों पर कार्रवाई की गई थी। 13 लोकसभा और एक राज्यसभा सांसद को सदन कार्यवाही में बाधा डालने पर निलंबित किया गया था। सोमवार को लोकसभा में 33 सांसदों पर और कार्रवाई हुई है। इनमें कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Parliament Security Breach: 'विपक्षी सदस्यों का निलंबन किया जाए रद्द' अधीर रंजन चौधरी ने स्पीकर ओम बिरला को लिखी चिट्ठी