'एप्पल की ये एडवाइजरी 150 देशों में जारी हुई', कई नेताओं के फोन हैकिंग दावे पर अश्विनी वैष्णव बोले- मामले की तह तक जाएगी सरकार
विपक्षी नेताओं के फोन हैंकिंग के दावे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला। विपक्ष के आरोपों के बीच केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को केवल आलोचना की आदत है। ये (विपक्षी नेता) देश की उन्नति नहीं पचा सकते हैं। एप्पल ने 150 देशों में एडवाइजरी जारी की है।
By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Tue, 31 Oct 2023 03:36 PM (IST)
एएनआई, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरूर, राघव चड्ढा और महुआ मोइत्रा समेत विपक्ष के कई नेताओं ने फोन हैकिंग का दावा किया है। विपक्षी नेताओं के दावे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला।
इस मुद्दे को लेकर सरकार बहुत गंभीर: अश्विनी वैष्णव
विपक्षी नेताओं के आरोप पर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपनी प्रतिक्रया दी।अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "एप्पल की ओर से कुछ लोगों को एक अलर्ट आया है, उसके बारे में मैं साफतौर पर कहना चाहता हूं कि केंद्र सरकार इस मुद्दे को लेकर काफी गंभीर है।
उन्होंने आगे कहा,"हम इस मुद्दे के तह तक हम जाएंगे। इस मामले में हमने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। जांच करके हम इस मामले की जड़ तक जाएंगे।"
एप्पल ने 150 देशों में ये एडवाइजरी जारी की: केंद्रीय मंत्री
अश्विनी वैष्णव ने आगे जानकारी दी कि एप्पल ने 150 देशों में ये एडवाइजरी जारी की है। एप्पल के पास कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने अनुमान के आधार पर ये अलर्ट लोगों को भेजा है। ये वेग है और आप सब जानते हैं कि एप्पल इस बात का दावा करता है कि उस का फोन कोई हैक नहीं कर सकता है। वहीं, कुछ समय पहले एप्पल ने अपना पक्ष रख दिया है कि आखिर क्यों अलर्ट लोगों तक पहुंचे हैं।
कुछ लोगों को केवल आलोचना करने की आदत: अश्विनी वैष्णव
उन्होंने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को केवल आलोचना करने की आदत है। ये (विपक्षी नेता) देश की उन्नति नहीं पचा सकते हैं। कुछ लोगों को आलोचना की आदत लग गई है। एप्पल ने 150 देशों में एडवाइजरी जारी की है।मोबाइल कंपनी से बातचीत करें नेता: रविशंकर प्रसाद
भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस घटना पर Apple कंपनी को स्पष्टीकरण देना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा,"इन नेताओं को मोबाइल कंपनी से बातचीत करनी चाहिए और पूछना चाहिए कि आखिर क्या माजरा है। हालांकि, मैं अपने अनुभव से साथ कहना चाहता हूं कि कोई भी टोलिकॉम कंपनी ऐसा नहीं करती है।