पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, जानें विश्व के प्रमुख नेता कौन किस स्थान पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रूवल रेटिंग में फिर तमाम विश्व के नेताओं को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कू एप पर दी है। पिछले दो महीने में पीएम मोदी की लोकप्रियता बरकरार है।
By Arun Kumar SinghEdited By: Updated: Sun, 07 Nov 2021 11:56 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जबरदस्त लोकप्रियता केवल भारत ही नहीं पूरी दुनिया में है। यह बात अप्रूवल रेटिंग एजेंसी के सर्वे में भी साबित हुई है। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया साइड पर दी है। पिछले दो महीने में जहां अन्य नेताओं की लोकप्रियता में गिरावट आई है, वहीं पीएम मोदी की लोकप्रियता बरकरार है। 5 नवंबर को अपडेट किए गए इस सर्वे में पीएम मोदी दुनिया के कई राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों से काफी आगे हैं। पीएम मोदी ने विश्व के जिन नेताओं को पीछे छोड़ा है, उनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, कनाडा के प्रधामंत्री जस्टिन ट्रूडो समेत कई दिग्गज नेता शामिल हैं। पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70 फीसदी है। शीर्ष 13 वैश्विक नेताओं में यह सबसे ज्यादा है। द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में यह बात सामने आई है।
'सभी वयस्कों के बीच' किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, पीएम मोदी के बाद मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल लोपेज ओब्रेडोर 66 फीसद के साथ दूसरा, इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी ने 58 फीसद तीसरा स्थान, जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल ने 54 फीसद चौथा स्थान, आस्ट्रेलिया के पीएम स्काट मारिसन ने 47 फीसद पांचवां स्थान, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 44 फीसद छठां स्थान और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने 45 फीसद सातवां स्थान हासिल किया है। वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने 40 फीसद के साथ 10 वां स्थान हासिल किया है।
PM @NarendraModi ji continues to be the most admired world leader.
With an approval rating of 70% he once again leads among global leadershttps://t.co/zlyROFfBIV pic.twitter.com/3fa2O4cW0M
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 6, 2021
ये हैं विश्व के नेताओं की अप्रूवल रेटिंग1. नरेंद्र मोदी : 70 फीसद
2. लोपे ओब्रैडर : 66 फीसद3. मारियो द्राघी : 58 फीसद4. एंजेला मार्केल : 54 फीसद5. स्काट मारिसन : 47 फीसद6. जो बाइडेन : 44 फीसद7. जस्टिन ट्रूडो : 43 फीसद8. फुमियो किशिदा : 42 फीसद9. मून जे-इन : 41 फीसद10. बोरिस जानसन : 40 फीसद11. पेड्रो सांचेज : 37 फीसद12. इमैनुएल मैक्रों : 36 फीसद13. जेर बोल्सोनैरो : 35 फीसदमई 2020 में सबसे ज्यादा 84 फीसद पर थी अप्रूवल रेटिंगपीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग मई 2020 में सबसे ज्यादा 84 फीसद थी। तब भारत कोरोना महामारी से बाहर निकल रहा था। इसी साल जून में जारी हुई अप्रूवल रेटिंग की तुलना में इस बार प्रधानमंत्री मोदी की अप्रूवल रेटिंग बेहतर हुई है। जून में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 66 फीसद थी। मोदी की डिसअप्रूवल रेटिंग में गिरावट भी आई है। करीब 25 फीसद की गिरावट के साथ अब यह लिस्ट में सबसे निचले स्थान पर है।
जानें कैसे बनती है रेटिंगमार्निंग कंसल्ट अप्रूवल और डिसअप्रूवल रेटिंग हर देश के व्यस्क लोगों से इंटरव्यू के आधार पर तय करता है। इस आंकड़े को तैयार करने के लिए मॉर्निंग कंसल्ट ने भारत में करीब 2126 लोगों का ऑनलाइन इंटरव्यू किया था।अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म मार्निंग कंसल्ट ने ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका में शीर्ष नेताओं के लिए अप्रूवल रेटिंग को ट्रैक किया है। इंटेलिजेंस फर्म के अनुसार, इसकी रेटिंग प्रत्येक देश में व्यस्क निवासियों के सात दिवसीय बदलते औसत पर आधारित होती है।
अपनी नवीनतम अप्रूवल रेटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के हर दूसरे नेता को पछाड़ दिया है। इससे दो महीने पहले यह रेटिंग आई थी, जिसमें भी पीएम नरेंद्र मोदी ने दुनिया के अन्य नेताओं को पछाड़ते हुए 70 फीसद रेटिंग के साथ पहला स्थान हासिल किया था ।