Lok Sabha Election: 'लोकसभा चुनाव में एनडीए 2-0 से आगे', पीएम मोदी ने कोल्हापुर से विपक्ष पर बोला हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( PM Modi ) ने कहा है कि विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए सनातन का अपमान करने वालों को सम्मानित कर रहा है। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दो चरण के चुनाव संपन्न होने के साथ ही कांग्रेस और आइएनडीआइए गठबंधन दो सेल्फ गोल कर चुके हैं और भाजपा एवं राजग दो गोल से आगे हो गए हैं।
ओमप्रकाश तिवारी, कोल्हापुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए सनातन का अपमान करने वालों को सम्मानित कर रहा है। उन्होंने कहा कि द्रमुक नेताओं ने सनातन को डेंगू और मलेरिया बताया था, लेकिन इंडी गठबंधन उन्हें महाराष्ट्र आमंत्रित करता है और सम्मानित करता है।
बताते चलें, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र और राज्य के मंत्री उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से करते हुए इसे खत्म करने की बात कही थी। स्टालिन की पार्टी द्रमुक विपक्षी गठबंधन का हिस्सा है।
दो चरण के चुनाव से क्या चला पता?
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दो चरण के चुनाव संपन्न होने के साथ ही कांग्रेस और आइएनडीआइए गठबंधन दो सेल्फ गोल कर चुके हैं, और भाजपा एवं राजग दो गोल से आगे हो गए हैं। मोदी ने कहा कि कोल्हापुर महाराष्ट्र का फुटबाल हब भी है। यहां के युवाओं को फुटबाल प्रिय है। इसलिए मैं फुटबॉल की भाषा में कहूं तो दो चरण के चुनावों में कांग्रेस और आइएनडीआइए देशविरोधी एवं नफरत की राजनीति के दो सेल्फ गोल कर चुके हैं। अब तीसरे चरण में गोल दागने की जिम्मेदारी कोल्हापुरवासियों की है।देशविरोधी एजेंडा एवं तुष्टीकरण की राजनीति शुरू
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले और दूसरे चरण में हुए एकतरफा मतदान से साफ है कि केंद्र में लगातार तीसरी बार भाजपा-राजग की मजबूत सरकार बनने जा रही है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला तेज करते हुए कहा कि यह चुनाव विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है, लेकिन जैसे ही कांग्रेस एवं आइएनडीआइए को अहसास हुआ कि विकास के एजेंडे पर वह भाजपा और राजग की बराबरी नहीं कर सकते, उन्होंने अपनी रणनीति बदल दी और देशविरोधी एजेंडा एवं तुष्टीकरण की राजनीति शुरू कर दी।
अनुछेद 370 से लेकर CAA तक...
अब वह कश्मीर में अनुच्छेद 370 वापस लाने एवं सीएए खत्म करने की बात करने लगे हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या किसी में हिम्मत है कि मोदी द्वारा लिए गए इन निर्णयों को पलट सके। मोदी ने देश में अस्थिर सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि आइएनडीआइए पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनाने के फार्मूले पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि पांच साल में पांच प्रधानमंत्री का सपना देखने वालों को यह देश कभी सहन करने वाला नहीं है। इसलिए ये लोग देश पर गुस्सा उतार रहे हैं।