'केंद्र की योजनाओं पर अपना स्टिकर चिपकाने की DMK की फितरत', तमिलनाडु में PM मोदी का विपक्षी पर हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक को निशाने पर रखा।पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि द्रमुक भारत की प्रगति और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में देश की उपलब्धियों की सराहना करने के लिए तैयार नहीं है।उन्होंने कहा कि यह विज्ञापन आपके द्वारा चुकाए गए टैक्स से दिया गया है।इसमें भारत की अंतरिक्ष सफलता का जिक्र नहीं है यानी वे इस उपलिब्ध को दुनिया के सामने दिखाना नहीं चाहते हैं।
पीटीआई, चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक को निशाने पर रखा। पीएम मोदी ने कहा कि वह खुद काम करती नहीं है और केंद्र की योजनाओं का श्रेय लेने में जुटी रहती है।
अब तो द्रमुक ने सारी हद पार कर दी है। उन्होंने तमिलनाडु में इसरो प्रक्षेपण परिसर का श्रेय लेने के लिए प्रकाशित विज्ञापन में राकेट पर चीन का स्टिकर चिपका दिया है। यह हमारे देश का अपमान है, इसरो का अपमान है, हमारे देशभक्त अंतरिक्ष विज्ञानियों का अपमान है।
तमिलनाडु के लोग द्रमुक को देंगी इसकी सजा
तमिलनाडु के लोग द्रमुक को इसके लिए सजा देंगे। पीएम तमिलनाडु के थूथुकुडी में इसरो के एक नए प्रक्षेपण परिसर सहित लगभग 17, 000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने उपरांत जनसभा को संबोधित कर रहे थे।पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि द्रमुक भारत की प्रगति और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में देश की उपलब्धियों की सराहना करने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि यह विज्ञापन आपके द्वारा चुकाए गए टैक्स से दिया गया है। इसमें भारत की अंतरिक्ष सफलता का जिक्र नहीं है यानी वे इस उपलिब्ध को दुनिया के सामने दिखाना नहीं चाहते हैं।उन्होंने कहा कि द्रमुक और कांग्रेस लोगों और समाज के बीच दरार पैदा करते हैं जबकि हम सभी को परिवार के रूप में देखते हैं।
तमिलनाडु में केंद्रीय योजनाओं में सहयोग नहीं
मोदी ने सत्तारूढ़ द्रमुक पर तमिलनाडु में केंद्रीय योजनाओं में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया और परिवारवाद की राजनीति को लेकर उस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि द्रमुक के दिवंगत संरक्षक एम करुणानिधि अपने बेटे एमके स्टालिन को अगला मुख्यमंत्री बनाने के इच्छुक थे और वे सीएम बने भी। इसी तरह स्टालिन की इच्छा भी अपने बेटे उदयनिधि को मुख्यमंत्री बनाने की है।एक उज्ज्वल भविष्य की गारंटी देते PM मोदी
मोदी ने कहा कि द्रमुक नेता केवल अपने बच्चों के लिए एक अच्छा भविष्य सुनिश्चित करते हैं और इसके विपरीत मोदी लोगों को उनके बच्चों के लिए एक उज्ज्वल भविष्य की गारंटी देते हैं। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की धरती का भगवान श्री राम के साथ जो संबंध है, वह दुनिया जानती है। सदियों के बाद अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर पूरा देश खुश है। इसी विषय पर संसद में एक प्रस्ताव आया था लेकिन इस दौरान द्रमुक के सारे सांसद सदन छोड़कर भाग गए थे।