Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Welcome मोदी जी! शंकराचार्य हिल्स को नमन, कश्मीरी युवा के साथ सेल्फी; ये 10 तस्वीरें देख PAK होगा आग-बबूला

PM Modi in Srinagar प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज श्रीनगर दौरे पर रहे। इस बीच उन्होंने देश को बख्शी स्टेडियम से 6400 करोड़ की 53 विकास परियोजनाओं की सौगात दीं।धारा 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री ( PM Narendra Modi in Srinagar) की यह पहली कश्मीर यात्रा रही। पीएम मोदी की रैली में महिलाएं युवा और बुजुर्ग ने बड़ी तादाद में शामिल हुए।

By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Thu, 07 Mar 2024 05:35 PM (IST)
Hero Image
कश्मीर की जनता ने पीएम मोदी का श्रीनगर में भव्य स्वागत किया।(फोटो सोर्स: एएनआई)

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। PM Modi in Srinagar। आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के जमीं पर पांव रखा। घाटी की जनता ने पीएम मोदी का दिल खोलकर स्वागत किया। श्रीनगर में पीएम मोदी के पहुंचने से पहले ही हजारों की तादाद में कश्मीरी युवा, महिलाओं ,बुजुर्ग बख्शी स्टेडियम पहुंचे।

प्रधानमंत्री ने कश्मीर के लिए 6400 करोड़ की 53 विकास परियोजनाओं की सौगात दीं। वहीं, उन्होंने कश्मीर के उज्जव भविष्य को संवारने का संकल्प भी लिया। 

आंतकवाद मुक्त कश्मीर को दुनिया अब देख रही है। पीएम मोदी के कश्मीर दौरे को लेकर सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसे देखकर पाकिस्तान की नींद और चैन उड़ जाएगी।

श्रीनगर पहुंचते ही पीएम मोदी शंकराचार्य मंदिर की पहाड़ियों की ओर देखा और हाथ जोड़कर नमन किया।

पीएम मोदी की रैली में शामिल होने के लिए बड़ी तादाद में कश्मीर महिलाएं बख्शी स्टेडियम पहुंचीं।

'पीएम मोदी आपका स्वागत है' पोस्टर लेकर कई बुजुर्ग निडर होकर श्रीनगर की सड़कों पर घूम रहे थे।

पीएम मोदी के कश्मीर युवा नाजिम के साथ सेल्फी ली।

भारत सरकार ने कश्मीर के लिए 6400 करोड़ की 53 विकास परियोजनाओं की सौगात दीं।

पीएम मोदी की रैली में बड़ी तादाद में पहुंचे कश्मीरी युवा। 

पीएम मोदी के लिए कश्मीरी जनता का बेशुमार प्यार। 

पीएम मोदी ने रैली में कहा..

"एक जमाना था जब देश के कानून जम्मू कश्मीर में लागू नहीं होते थे, लेकिन आज देखिए कश्मीर से ही पूरे देश के लिए विभिन्न योजनाएं लागू हो रही हैं।"

"धरती के स्वर्ग पर आने की यह अनुभूति वर्णन से परे है। यह वह नया जम्मू कश्मीर है जिसका इंतजार है हमें दशकों से था।"

"जम्मू कश्मीर केवल एक क्षेत्र नहीं है, यह भारत का ऊंचा उठा मस्तक है, जो सम्मान और विकास का प्रतीक है। इसलिए विकसित जम्मू कश्मीर विकसित भारत की प्राथमिकता है।"

"धारा 370 खत्म होने के बाद नौजवानों की भावनाओं का सम्मान हो रहा है। उन्हें रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं।"

यह भी पढ़ें: PM Modi in Srinagar: कश्मीर देश का मस्तक, परिवारवाद पर निशाना... श्रीनगर में प्रधानमंत्री के संबोधन की 10 बड़ी बातें