3 माह तक ऑक्सीजन व वैक्सीन के आयात पर कस्टम ड्यूटी नहीं, प्रधानमंत्री ने रेवेन्यू डिपार्टमेंट को सौंपा काम
कोरोना के कारण कराह रहे देश में इस वक्त ऑक्सीजन समेत दवाओं व अस्पतालों के बेड की किल्ल्त हो गई है। इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर दिन अनेकों बैठक कर रहे हैं और व्यवस्था बनाने में जुटे हैं।
By Monika MinalEdited By: Updated: Sat, 24 Apr 2021 04:03 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआइ। कोरोना संक्रमण के कारण फैली महामारी के घातक और जानलेवा समस्या के समाधान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बैठकें कर रहे हैं। इस क्रम में शनिवार को उन्होंने वरिष्ठ मंत्रियों व अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने अहम फैसला लेते हुए बताया कि अगले तीन माह तक कोविड वैक्सीन व ऑक्सीजन के आयात पर किसी तरह की कस्टम ड्यूटी नहीं लागू की जाएगी। साथ ही इसपर लगने वाले स्वास्थ्य सेस भी नहीं लागू होंगे। इसे सुनिश्चित करने का काम उन्होंने रेवेन्यू डिपार्टमेंट को सौंप दिया है। बता दें कि इस बैठक में वित्त मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, कॉमर्स व इंडस्ट्री मंत्री, पीएम के प्रधान सचिव, नीति आयोग के सदस्य, डॉक्टर गुलेरिया और रेवेन्यू डिपार्टमेंट के सचिवों ने हिस्सा लिया।
At the high-level meeting, key decisions of waiving customs duty on oxygen and oxygen related equipment & COVID-19 vaccines were taken. https://t.co/TgorIafqw6" rel="nofollow
— Narendra Modi (@narendramodi) April 24, 2021
रेवेन्यू डिपार्टमेंट हुआ सक्रियप्रधानमंत्री मोदी ने देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा के लिए बैठक की। उन्होंने इस पर जोर दिया कि मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के साथ घर और अस्पतालों में मरीज़ों की देखभाल के लिए जरूरी उपकरण भी उपलब्ध कराने की तत्काल आवश्यकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया है कि संक्रमित मरीजों के लिए घरों व अस्पतालों में जरूरी मेडिकल उपकरणों मेडिकल ग्रेड के ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित कराई जाए। इसके बाद रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने इस काम के लिए कस्टम के ज्वाइंट सेक्रेटरी गौरव मसलदान (Gaurav Masaldan) को नोडल ऑफिसर के तौर पर नियुक्त किया।
पिछले कुछ दिनों के दौरान भारत सरकार ने महामारी से संघर्ष के लिए कई कदम उठाए हैं ताकि ऑक्सीजन व मेडिकल सामानों की आपूर्ति व्यवस्था उचित हो सके। एयरफोर्स के विमानों से ऑक्सजीन टैंक सिंगापुर से मंगाए जा रहे हैं। इसके अलावा देश के विभिन्न राज्यों के बीच भी ऑक्सीजन टैंकों को ले जाने के लिए उड़ानों का उपयोग हो रहा है ताकि अधिक समय न लगे। इसी तरह शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने गरीबों के लिए मई -जून में मुफ्त अनाज देने का फैसला किया। प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रालयों व विभागों को इसके लिए काम करने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि यह फैसला लिया गया है कि ऑक्सीजन व ऑक्सीजन से संबंधित सभी उपकरणों के आयात पर 3 माह के लिए किसी तरह की कस्टम व सेस से छूट रहेगी। बता दें कि घातक और जानलेवा कोरोना वायरस संक्रमण के कारण फैली महामारी के चपेट में देश की जनता को अस्पताल में जगह नहीं मिल रही यहां तक की सांस लेने के लिए ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश भर में 3.40 लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए। हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण से 2.19 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए और मृत्यु दर घटकर 1.14% हो गई।