VIDEO: PM Modi ने सांसदों के साथ मिलेट्स लंच का उठाया लुत्फ, कांग्रेस अध्यक्ष भी आए नजर; बुलाए गए थे विशेष शेफ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद में सांसदों के साथ मिलेट्स लंच का लुत्फ उठाया। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा भी मौजूद रहे। लंच के लिए कर्नाटक से विशेष शेफ को बुलाया गया था।
By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Tue, 20 Dec 2022 06:03 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआइ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को संसद के साथी सदस्यों के साथ मिलेट्स वर्ष 2023 को चिह्नित करने के लिए कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर द्वारा आयोजित लंच का आनंद लिया। प्रधानमंत्री करीब 40 मिनट तक कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी के साथ कृषि मंत्री तोमर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी बैठे हुए नजर आए।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी
लंच के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'जैसा कि हम 2023 को मिलेट्स के अंतरराष्ट्रीय वर्ष के रूप में चिह्नित करने की तैयारी कर रहे हैं, संसद में एक शानदार लंच में शामिल हुआ, जहां मिलेट्स (मोटा अनाज, जैसे- बाजरा, जौ आदि) के व्यंजन परोसे गए।'
As we prepare to mark 2023 as the International Year of Millets, attended a sumptuous lunch in Parliament where millet dishes were served. Good to see participation from across party lines. pic.twitter.com/PjU1mQh0F3
— Narendra Modi (@narendramodi) December 20, 2022
कर्नाटक से आए थे विशेष शेफ
कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने एएनआई को बताया, 'हमने ज्वार बाजरा और रागी से बनी रोटी और मिठाई सहित कई व्यंजन तैयार किए, जिसके लिए विशेष रूप से कर्नाटक से शेफ बुलाए गए थे। मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने यहां अपने भोजन का आनंद लिया।'
#WATCH | PM Narendra Modi attended a millet-exclusive lunch at the Parliament House, earlier today#InternationalYearOfMillets2023 pic.twitter.com/bjIhP8extO
— ANI (@ANI) December 20, 2022