'तीसरी बार फिर चायवाला प्रधानमंत्री बन गया इसलिए...' पहली बार चुने गए सांसदों को PM मोदी ने दी ये खास सलाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनिर्वाचित सांसदों से कहा कि वह वरिष्ठ सांसदों से संसदीय कार्य आचरण मर्यादा और अच्छी आदतें सीखें। उन्होंने आगे कहा कि सदन में पूरी गंभीरता से आचरण का संदेश देने के साथ ही कहा कि सांसद हर विषय का अच्छे से अध्ययन करें उसके बाद ही उस अपना मत रखें। पीएम का संदेश है कि सांसद सदन में नियमित उपस्थिति रखें।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) संसदीय दल की पहली बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सांसदों को पाठ भी पढ़ाया। कहा कि हर विषय का अच्छे से अध्ययन करने के बाद ही अपनी बात रखें। वरिष्ठ सांसदों से संसदीय आचरण सीखें और क्षेत्र की जनता से अपना जुड़ाव बनाए रखें।
वहीं, विपक्ष द्वारा लोकसभा और राज्यसभा में अपनाए जा रहे आक्रामक रवैये पर कहा कि तीसरी बार गैर कांग्रेस और खासकर चाय वाले प्रधानमंत्री बन जाना विपक्ष को हजम नहीं हो पा रहा है।
आज हुई संसदीय दल की बैठक
संसद परिसर में मंगलवार को आयोजित 18वीं लोकसभा की पहली राजग संसदीय दल की बैठक में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वागत गठबंधन के सभी सांसदों ने किया और तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई भी दी।पीएम मोदी ने नवनिर्वाचित सांसदों को दिए कुछ सलाह
सूत्रों ने बताया कि पीएम ने नवनिर्वाचित सांसदों से कहा कि वह वरिष्ठ सांसदों से संसदीय कार्य, आचरण, मर्यादा और अच्छी आदतें सीखें। सदन में पूरी गंभीरता से आचरण का संदेश देने के साथ ही कहा कि सांसद हर विषय का अच्छे से अध्ययन करें, उसके बाद ही उस अपना मत रखें।
इसे सोमवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में दिए गए उस भाषण से जोड़कर भी देखा जा रहा है, जिसे सत्ताधारी दल की ओर से पूरी तरह तथ्यहीन और गैर जिम्मेदाराना बताया गया।
हालांकि, इस बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने पत्रकारों से कहा कि पीएम ने राहुल गांधी के भाषण का कोई उल्लेख नहीं किया, लेकिन संदेश सभी के लिए था।