Move to Jagran APP

PM Modi: 'किसी को डरने की जरूरत नहीं', पीएम मोदी ने कहा- मेरा सारा ध्यान 2047 तक भारत को विकसित बनाने पर

लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू दिया है। ये इंटरव्यू न्यूज एजेंसी एएनआई को दिया गया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा है। बता दें इंटरव्यू आज शाम 5 बजे प्रसारित किया गया। एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने देशवासियों से कहा कि मेरे फैसले किसी को डराने या किसी को कमतर करने के लिए नहीं होते हैं।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Mon, 15 Apr 2024 06:47 PM (IST)
Hero Image
लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू (Image: AP)
एएनएआई, नई दिल्ली। PM Modi Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी-सीबीआई की कार्रवाई से लेकर इलेक्टॉरल बॉन्ड पर खुलकर जवाब दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरे पास बड़ी योजनाएं हैं। मेरे निर्णय किसी को डराने, दबाने के लिए नहीं हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "एक राष्ट्र एक चुनाव हमारी प्रतिबद्धता है...कई लोगों ने समिति को अपने सुझाव दिए हैं। बहुत सकारात्मक और नवोन्मेषी सुझाव आए हैं। अगर हम इस रिपोर्ट को लागू कर पाए तो देश को बहुत फायदा होगा।" राम मंदिर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस मुद्दे का राजनीतिकरण किसने किया?...वोट बैंक की राजनीति को मजबूत करने के लिए इस मुद्दे को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया गया और बार-बार इसे भड़काया गया। जब यह मामला अदालत में चल रहा था तब कोशिश की गई कि फैसला ना आए...उनके(विपक्ष) लिए यह एक राजनीतिक हथियार था...अब राम मंदिर बन गया तो उनके हाथ से यह मुद्दा ही चला गया है..."

विपक्ष को दिया करारा जवाब

जब पीएम नरेंद्र मोदी से विपक्ष के इस आरोप के बारे में पूछा गया कि एजेंसियां सरकार के नियंत्रण में हैं, और जब ईवीएम पर सवाल उठाया गया तो उन्होंने कहा,

'वास्तव में, वे अपनी हार का कारण ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। ताकि हार का दोष सीधे तौर पर उन्हें न दिया जाए।'

एलन मस्क के प्लान पर क्या बोले PM मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी से जब एलन मस्क के भारतीय बाजार में प्रवेश और रोजगार सृजन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पैसा किसी का भी हो, पसीना मेरे देश का लगना चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा 'एलन मस्क का मोदी समर्थक होना एक बात है, मूलतः वह भारत के समर्थक हैं...मैं भारत में निवेश चाहता हूं। पैसा किसी का भी लगा हो, पसीना मेरे देश का लगना चाहिए, उसके अंदर सुगंध मेरे देश की मिट्टी की आनी चाहिए, ताकि मेरे देश के नौजवान को रोजगार मिले, मेरे देश के युवाओं को रोजगार मिले।'

ईडी, सीबीआई, ईसी आदि एजेंसियों पर जब पूछा गया ये सवाल 

पीएम नरेंद्र मोदी से जब 'समान अवसर' की कमी और ईडी, सीबीआई, ईसी आदि एजेंसियों पर कथित प्रभाव के बारे में भी पूछा गया।

पीएम मोदी ने कहा कि इनमें से एक भी कानून (ईडी, सीबीआई केस दायर करना) मेरी सरकार द्वारा नहीं लाया गया। इसके विपरीत, चुनाव आयोग में सुधार मेरी सरकार द्वारा लाया गया। इससे पहले कांग्रेस की सरकारों में 'परिवार' के करीबी लोगों को चुनाव आयुक्त बनाया गया, जिन्हें बाद में राज्यसभा सीटें और मंत्रालय मिले...हम (भाजपा) उस स्तर पर नहीं खेल सकते।' 

'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर पीएम ने एएनआई से कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव हमारी प्रतिबद्धता है। देश में कई लोग हमारे साथ आए हैं। कई लोगों ने समिति को अपने सुझाव दिये हैं। बहुत सकारात्मक और नवोन्वेषी सुझाव आये हैं। अगर हम इस रिपोर्ट को लागू कर पाए तो देश को बहुत फायदा होगा।'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर क्या बोलें पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने कहा 'दुर्भाग्य से, आजकल हम देखते हैं कि एक शब्द के प्रति कोई प्रतिबद्धता और जिम्मेदारी नहीं है। आपने किसी नेता के पुराने वीडियो वायरल होते हुए देखे होंगे, जहां उनके हर विचार विरोधाभासी होते हैं। जब लोग यह देखते हैं तो उन्हें लगता है कि यह नेता जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहा है। हाल ही में, मैंने एक राजनेता को यह कहते हुए सुना, 'एक झटके में गरीबी हटा दूंगा।' जिनको 5-6 दशक तक सत्ता में रहने का मौका मिला, वो जब ऐसा कहते हैं तो देश सोचता है कि ये आदमी क्या कह रहा है?'

2047 को उत्सव के रूप में मनाना चाहिए

बता दें कि 2047 को देश की आजादी के 100 साल हो जाएंगे। इसको लेकर पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे समय में देश में एक प्रेरणा जगनी चाहिए। ये अपने आप में बहुत प्रेरणादायक है। जहां तक 2024 का सवाल है तो यह एक महापर्व है और इसे उत्सव के रूप में मनाना चाहिए।

चुनावी बांड को लेकर विपक्ष झूठ फैला रहा 

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों पर चुनावी बांड योजना पर 'झूठ फैलाने' का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि चुनावी बांड योजना का उद्देश्य चुनावों में काले धन पर अंकुश लगाना था और कहा कि विपक्ष आरोप लगाकर भागना चाहता है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों की कार्रवाई के बाद जिन 16 कंपनियों ने चंदा दिया, उनमें से केवल 37 प्रतिशत राशि भाजपा को और 63 प्रतिशत भाजपा विरोधी विपक्षी दलों को गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव में देश को 'काले धन' की ओर धकेल दिया गया है और हर किसी को इसका अफसोस होगा।

यह भी पढ़ें: BJD के पूर्व सांसद प्रभास कुमार सिंह भाजपा में हुए शामिल, पार्टी छोड़ने की बताई ये वजह

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'खानदानी सीट पर इज्जत बचाना मुश्किल इसलिए...' केरल में पीएम मोदी का 'कांग्रेस के युवराज' पर तंज