Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आतातायी खून बहाते थे और कांग्रेस...'; पीएम मोदी ने अहमदाबाद में किया ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र; विपक्ष को सुनाई खरी-खरी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने कहा कि गणेश उत्सव के बीच गुजरात में विकास परियोजनाओं का श्रीगणेश हुआ है। उन्होंने कहा कि गुजरात दो मोहन की धरती है और भारत उनके दिखाए रास्ते पर चल रहा है। उन्होंने लघु उद्यमियों किसानों और पशुपालकों के हित की बात कही और कांग्रेस पर बापू की आत्मा को कुचलने का आरोप लगाया।

    By Digital Desk Edited By: Deepak Gupta Updated: Mon, 25 Aug 2025 07:29 PM (IST)
    Hero Image
    ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी ने विपक्ष को सुनाई खरी-खरी (X- @BJP4India)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने अहमदाबाद में विकास कार्यों का शिलान्यास और आधारशिला रखी। इस मौके पर पीएम मोदी ने कह कि इस समय देश भर में गणेश उत्सव का एक अद्भुत उत्साह है। गणपति बप्पा के आशीर्वाद से आज गुजरात के विकास से जुड़ी अनेक परियोजनाओं का भी श्रीगणेश हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे विकास के अनेक प्रोजेक्ट्स आप सभी जनता जनार्दन के चरणों में समर्पित करने का सौभाग्य मिला है। मैं इन विकास कार्यों के लिए आप सभी को बहुत बहुत बधाई देता हूं।

    गुजरात की ये धरती, दो मोहन की धरती है- पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात की ये धरती, दो मोहन की धरती है। एक, सुदर्शन-चक्रधारी मोहन यानी, हमारे द्वारकाधीश श्रीकृष्ण और दूसरे, चरखाधारी मोहन यानी, साबरमती के संत पूज्य बापू। भारत आज सुदर्शन-चक्रधारी मोहन और चरखाधारी मोहन के दिखाए रास्ते पर चलकर निरंतर सशक्त होता जा रहा है।

    किसानों का, पशुपालकों अहित नहीं होने देंगे- पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि मैं अहमदाबाद की इस धरती से अपने लघु उद्यमियों से कहूंगा , दुकानदारों से कहूंगा, किसानों-पशुपालकों से कहूंगा, मैं हर किसी के लिए बार-बार वादा करता हूं कि मोदी के लिए आपका हित सर्वोपरि है। मेरी सरकार लघु उद्यमियों का, किसानों का, पशुपालकों का कभी भी अहित नहीं होने देगी।

    ऑपरेशन सिंदूर हमारी सेना के शौर्य का प्रतीक बना गया- PM

    प्रधानमंत्री ने कहा कि ये आतातायी हमारा खून बहाते थे और दिल्ली में बैठी कांग्रेस सरकार कुछ नहीं करती थी। लेकिन आज आतंकवादियों और उनके आकाओं को हम छोड़ते नहीं, चाहे वो कहीं भी छुपे हों। दुनिया ने देखा है कि पहलगाम का बदला भारत ने कैसे लिया है। 22 मिनट ही सफाचट। ऑपरेशन सिंदूर, हमारी सेना के शौर्य और सुदर्शन चक्रधारी मोहन के भारत की इच्छाशक्ति का प्रतीक बन गया है।

    कांग्रेस ने बापू की आत्मा को कुचल दिया- पीएम मोदी

    चरखाधारी मोहन, हमारे पूज्य बापू ने भारत की समृद्धि का रास्ता स्वदेशी में बताया था। यहां साबरमती आश्रम है। ये आश्रम इस बात का साक्षी है कि जिस पार्टी ने उनका नाम लेकर दशकों तक सत्ता सुख भोगते रहे, उसने बापू की आत्मा को कुचल दिया।

    कांग्रेस ने भारत को दूसरे देशों पर निर्भर रखा- पीएम मोदी

    पिछले कई सालों से, जो दिन-रात गांधी के नाम पर अपनी गाड़ी चलाते हैं उनके मुंह से एक बार भी न स्वच्छता शब्द सुना होगा और न स्वदेशी शब्द सुना होगा। 60-65 साल देश पर शासन करने वाली कांग्रेस ने भारत को दूसरे देशों पर निर्भर रखा, ताकि वो सरकार में बैठे बैठे इम्पोर्ट में भी खेल कर सकें, घोटाले कर सकें। लेकिन आज भारत ने आत्मनिर्भरता को विकसित भारत का आधार बना दिया है।

    यह भी पढ़ें- 'आतंक के अड्डों को तबाह किया, पाकिस्तान को घुटनों पर लाए...', बेंगलुरु में ऑपरेशन सिंदूर पर और क्या बोले PM मोदी?