'देश को उत्तर, दक्षिण में बांटने की कहानी बनाना बंद करें कांग्रेस', जब राज्यसभा में पीएम मोदी ने बयां किया अपना दर्द
राज्यसभा (PM Modi to Cong) में धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इस बात पर अफसोस जताया कि कर्नाटक सरकार विज्ञापनों के जरिए ऐसी कहानी गढ़ रही है। पीएम मोदी ने राज्य को कर हिस्सेदारी के हस्तांतरण पर केंद्र द्वारा किए गए कथित अन्याय को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व में कांग्रेस के विरोध धरने का जिक्र किया।
पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस और उसकी कर्नाटक सरकार से एक आग्रह किया। पीएम मोदी ने कहा कि देश को उत्तर और दक्षिण में बांटने की कहानी बनाना बंद करें, क्योंकि यह देश के भविष्य को खतरे में डालता है। राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने इस बात पर अफसोस जताया कि कर्नाटक सरकार विज्ञापनों के जरिए ऐसी कहानी गढ़ रही है।
पीएम मोदी ने राज्य को कर हिस्सेदारी के हस्तांतरण पर केंद्र द्वारा किए गए कथित 'अन्याय' को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व में कांग्रेस के विरोध धरने का जिक्र किया। उन्होंने कहा 'आज मैं एक खास मुद्दे पर अपना दर्द साझा करना चाहता हूं। आजकल जिस तरह से देश को तोड़ने वाली भाषा बोली जा रही है, राजनीतिक फायदे के लिए ये नए-नए नैरेटिव बनाए जा रहे हैं। एक पूरा राज्य यह भाषा बोल रहा है, देश के लिए इससे बुरी बात कुछ नहीं हो सकती।
पीएम मोदी ने जताया अफसोस
पीएम मोदी ने इस बात पर अफसोस जताया कि देश के एक हिस्से में वैक्सीन बनती है और कोई कहता है कि इसे दूसरे हिस्सों में नहीं दिया जा सकता। उन्होंने कहा, 'यह कैसी सोच है? और यह बहुत दुखद है कि एक राष्ट्रीय पार्टी से ऐसी भाषा सामने आ रही है, यह बहुत दुखद है।'पीएम मोदी ने आगे कहा कि 'ये देश हमारे लिए सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं है। ये इंसान के शरीर की तरह है, अगर कहीं दर्द हो तो हाथ नहीं कहता कि कांटा पांव में है और मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर इस देश में कहीं भी दर्द है, दर्द हर किसी को महसूस होना चाहिए। मोदी ने कहा कि इस तरह की बातें देश के लिए अच्छी नहीं हैं और इससे देश का भविष्य खतरे में पड़ सकता है।'