Move to Jagran APP

PM Modi In Telangana: 'मुझे कहते हैं मेरा परिवार ही नहीं है', तेलंगाना की रैली में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने तेलंगाना के संगारेड्डी में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने परिवारवादका जिक्र करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि परिवारवाद लोकतंत्र के लिए खतरा है। पीएम मोदी ने आगे कहा मैं घोटाले का खुलासा करता हूं। उन्होंने कहा कि आपके इस प्यार को मैं तेलंगाना के विकास के रूप में दोगुना करके दूंगा।

By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 05 Mar 2024 12:32 PM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी ने तेलंगाना में चुनावी रैली को संबोधित किया।(फोटो सोर्स: बीजेपी)
एएनआई, संगारेड्डी। पीएम मोदी ने तेलंगाना के संगारेड्डी में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने 'परिवारवाद' का जिक्र करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि परिवारवाद लोकतंत्र के लिए खतरा है। पीएम मोदी ने आगे कहा,"मैं घोटाले का खुलासा करता हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज मैं लगातार दूसरे दिन तेलंगाना में हूं जितना उत्साह मैं तेलंगाना के लोगों में बीजेपी के लिए देख रहा हूं उतना ही मेरा विश्वास और भी बढ़ता जा रहा है। आपके इस प्यार को मैं तेलंगाना के विकास के रूप में दोगुना करके दूंगा।'

'मोदी के परिवार को गाली देने पर उतर आया विपक्ष'

पीएम मोदी ने आगे कहा," आज जब मोदी आपसे और आपके परिवार को दी गई गारंटी को पूरा करने में लगा है, तो कांग्रेस और उसके साथी मोदी को और मोदी के परिवार को गाली देने पर उतर आए हैं। इसका कारण है - क्योंकि मैं इनके सैंकड़ों हजारों रुपयों के घोटालों की पोल खोल रहा हूं। मैं इन लोगों के परिवारवाद के खिलाफ आवाज उठा रहा हूं।"

मेरे लिए देश का हर परिवार सबकुछ: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा,"वो (विपक्ष) कहते हैं - Family First, मोदी कहता है - Nation First। उनके लिए उनका परिवार भी सबकुछ है। मेरे लिए देश का हर परिवार सबकुछ है। इन्होंने अपने परिवार के हितों के लिए देशहित को बलि चढ़ा दिया। मोदी ने देशहित के लिए खुद को खपा दिया है।"

'परिवारवाद लोकतंत्र के लिए खतरा है'

जब मैं परिवारवाद का विरोध करता हूं, जब मैं कहता हूं कि परिवारवाद लोकतंत्र के लिए खतरा है, तो ये लोग जवाब नहीं देते बल्कि उल्टा कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार ही नहीं है।

'अयोध्या और कश्मीर में मोदी की गारंटी पूरी हुई'

प्रधानमंत्री ने आर्टिकल 370 का जिक्र करते हुए कहा,"हमने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 के अंत की बात कही थी। ये वादा बीजेपी ने पूरा करके दिखाया। हमने कहा था कि हम सब मिलकर अयोध्या के भव्य मंदिर में भगवान राम का स्वागत करेंगे। ये वादा पूरा हुआ। मोदी की गारंटी पूरी हुई।"

परिवारवादियों ने भारत के संसाधनों को बेच दिया: पीएम मोदी 

परिवारवादी पार्टियों के सदस्य अपना काला धन छिपाने के लिए भारत के बाहर बैंक खाते खोलते हैं, जबकि मैं गरीबों को जन धन खाते खोलने और उनके विकास को गति देने में मदद करता हूं। परिवारवादी आलीशान घरों में रहते हैं, जबकि मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि गरीबों को पक्के घरों में सोने को मिले।

उन्होंने आगे कहा,"परिवारवादियों ने अपने बच्चों को बसाने के लिए भारत के संसाधनों को बेच दिया, जबकि मैं आपके बच्चों के सपनों को हकीकत में बदलने का प्रयास करता हूं। 140 करोड़ भारतीय मेरा परिवार हैं।"

यह भी पढ़ें: 'मैं एक ही इरादे से काम करता हूं', PM मोदी ने तेलंगाना में 7000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया शिलान्यास