Move to Jagran APP

'मुट्ठी भर लोगों की हुड़दंगबाजी...', विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी; कहा- जिनको जनता ने नकारा, वे संसद में चाहते हैं कंट्रोल

PM Modi संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया। इससे पहले पीएम मोदी ने विपक्ष की जमकर क्लास लगाई और संसद में हंगामे को लेकर आलोचना की। पीएम मोदी ने कहा कि जिनको जनता ने अस्वीकार कर दिया है वे संसद को भी मुट्ठी भर लोगों के हुडदंगबाजी से कंट्रोल करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। पढ़ें पीएम ने और क्या-क्या कहा।

By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Updated: Mon, 25 Nov 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले संबोधित करते हुए पीएम मोदी। (Photo- PTI)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। हंगामा कर संसद की कार्यवाही को बार-बार बाधित करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया। संसद के शीतकालीन सत्र शुरू होने के ठीक पहले प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के हंगामा करने की प्रवृति को दुर्भाग्य बताते हुए कहा कि जिनको जनता ने अस्वीकार कर दिया है, वे संसद को भी मुट्ठी भर लोगों के हुडदंगबाजी से कंट्रोल करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।

कांग्रेस और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की नकारात्मक राजनीति की ओर इशारा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 80-90 बार जनता द्वारा नकार दिये गए लोग न तो संसद में चर्चा होने देते हैं और न ही लोकतंत्र की भावना का सम्मान करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक दशक में लोकसभा और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस व विपक्षी दलों को बार-बार मिल रही हार की वजह जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने में उनकी विफलता है। विपक्षी दलों के लिए जनता की आकांक्षाओं की कोई अहमियत नहीं है।

'समय आने पर सजा देती है जनता'

प्रधानमंत्री के अनुसार कई विपक्षी दल ऐसे भी हैं, जो संसद में बहुत ही जिम्मेदारी से व्यवहार करते है और सदन को सुचारू रूप से चलाना चाहते हैं। उन्होंने कांग्रेस पर ऐसे दलों की आवाज को भी दबाने का आरोप लगाया। उन्होंने विपक्षी दलों को सावधान करते हुए कहा जनता उनके सारे व्यवहारों की गिनती करती है और समय आने पर सजा भी देती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने को लेकर विपक्ष के हमलों का भी जवाब दिया। प्रधानमंत्री पहले भी 60 साल बाद लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए मिले जनमत को ऐतिहासिक बता चुके हैं। उनके अनुसार हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के नतीजों से राजग को और अधिक ताकत मिली है। उन्होंने इसे जनता की भावनाओं का आदर करने और उनकी आशाओं-अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए दिन-रात की गई मेहनत का परिणाम बताया। उन्होंने संविधान के 75वें साल में प्रवेश करने पर हो रहे संसद सत्र को ऐतिहासिक बताया।