'PM Modi आपको मेरा सैल्यूट, आपसे युवाओं को सीखना होगा', सोशल मीडिया पर पीएम की क्यों हो रही चर्चा
PM Modi कई मौकों पर ये दिखा चुके हैं कि वो आगे बढ़कर नेतृत्व करने का काम करते हैं और एक उदाहरण पेश करते हैं। चाहे वह रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान यम नियम का 11 दिवसीय कठोर अनुष्ठान हो या पार्टी का कठिन प्रचार कार्यक्रम वह हमेशा नए मानक स्थापित करते हैं। इस बीच पीएम के जज्बे को लेकर उनकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।
जेएनएन, नई दिल्ली। PM Modi Praised on social media पीएम मोदी की जनता के बीच काफी फैन फॉलोइंग है। दस साल तक सत्ता में रहने के बावजूद मोदी का जनता से ये जबरदस्त जुड़ाव खाली इसलिए नहीं है कि वो पीएम हैं, बल्कि इसके पीछे उनका देश के प्रति अटूट समर्पण है।
पीएम (PM Modi) कई मौकों पर ये दिखा चुके हैं कि वो आगे बढ़कर नेतृत्व करने का काम करते हैं और बिना थके काम करते हुए एक उदाहरण पेश करते हैं। चाहे वह रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान 'यम नियम' का 11 दिवसीय कठोर अनुष्ठान हो या पार्टी का कठिन प्रचार कार्यक्रम, वह हमेशा नए मानक स्थापित करते हैं। इस बीच पीएम मोदी के इसी जज्बे को लेकर उनकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।
देर रात की बैठक, फिर सुबह काम पर लौटे
दरअसल, पीएम मोदी के कल और आज के व्यस्त कार्यक्रम को लेकर लोग उनकी कार्यशीलता की खूब तारीफ कर रहे हैं। बीते दिन पीएम मोदी ने भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक में भाग लिया और रात करीब 3 बजकर 30 मिनट पर वहां से लौटे। इसके बाद सुबह 8 बजे वह झारखंड, बिहार और बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर निकल गए, जहां वह हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
I believe that for young people, @narendramodi serves as the prime example of working hard even when you are absolutely sure to win. His dedication, passion, sincerity, continuous reinvention of messaging, and a ‘do or die’ competitive spirit make him a role model for achievers. https://t.co/zAyokGq0Hz
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 1, 2024
पीएम के जज्बे से लोग स्तब्ध
73 वर्ष की आयु में प्रधानमंत्री के जज्बे ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है और इसलिए वो उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। कई लोग सोशल मीडिया पर पीएम की प्रशंसा कर रहे हैं, तो कुछ उनकी राष्ट्र के प्रति समर्पण और ईमानदारी की बात कर रहे हैं।
लोग कह रहे हैं कि देर रात तक बैठक और फिर सुबह फिर काम में लग जाता, ये सिर्फ मोदी ही कर सकते हैं।