Move to Jagran APP

तवांग झड़प के बाद पहली बार पूर्वोत्तर पहुंचे पीएम मोदी, कहा- विकास में बाधा बनी ताकतों को दिखाया 'रेड कार्ड'

तवांग झड़प के बाद पीएम मोदी पहली बार पूर्वोत्तर पहुंचे। इस दौरान शिलांग में उन्होंने कहा कि आठ साल में हिंसा और भ्रष्टाचार को रेड कार्ड दिखाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि फुटबाल की तर्ज पर विकास में बाधा बनीं ताकतों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Sun, 18 Dec 2022 09:18 PM (IST)
Hero Image
मेघालय के शिलांग में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया
शिलांग (मेघालय), पीटीआइ। कतर में फीफा व‌र्ल्ड कप के फाइनल के दिन रविवार को पूर्वोत्तर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन को फुटबाल से जोड़ते हुए कहा कि जब किसी खिलाड़ी का व्यवहार खेल की भावना के विरुद्ध होता है तो उसे रेड कार्ड दिखाया जाता है और मैदान से बाहर भेज दिया जाता है। इसी तरह पिछले आठ वर्ष में सरकार ने पूर्वोत्तर के विकास की राह में आईं भ्रष्टाचार, भेदभाव, हिंसा और वोट बैंक की राजनीति जैसी कई बाधाओं को रेड कार्ड दिखाया है। आज सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास पर सात लाख करोड़ रुपये का निवेश कर रही है।

कई संगठनों ने अपनाई शांति की राह

पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) की स्वर्ण जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अतीत में पूर्वोत्तर को विभाजित करने के प्रयास किए गए थे, लेकिन अब हम इन विभाजनों को खत्म कर रहे हैं। पिछले आठ वर्षों में कई संगठनों ने हिंसा का मार्ग छोड़कर शांति की राह अपनाई है। राज्य सरकारों के साथ समन्वय से यह सुनिश्चित करने के लिए स्थिति में लगातार सुधार किया जा रहा है कि पूर्वोत्तर में अफस्पा (सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून) की कोई जरूरत न पड़े।

मेघालय को 2450 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

तवांग में चीन की सेना के साथ झड़प के बाद पहली बार पूर्वोत्तर पहुंचे प्रधानमंत्री ने मेघालय में 2,450 करोड़ रुपये लागत की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। शुरू की गई परियोजनाओं में न्यू शिलांग टाउनशिप में आइआइएम-शिलांग का विस्तृत परिसर और मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा व असम में 21 हिंदी पुस्तकालय शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: North East Council: शिलांग में बोले PM मोदी- अब डंके की चोट पर हो रहा बॉर्डर पर निर्माण

एनईसी के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में लिया हिस्सा

इससे पहले प्रधानमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति में एनईसी के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लिया। एक बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने क्षेत्र के आठ राज्यों को 'अष्ठ लक्ष्मी' बताते हुए कहा कि सरकार को पूर्वोत्तर के विकास के लिए आठ स्तंभों पर कार्य करना चाहिए। ये आठ आधार स्तंभ हैं- शांति, ऊर्जा, पर्यटन, 5जी कनेक्टिविटी, संस्कृति, प्राकृतिक खेती, खेल और क्षमता।

पूर्वोत्तर हमारा गेटवे है

पीएम मोदी ने कहा, 'दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए पूर्वोत्तर हमारा गेटवे है और पूरे क्षेत्र के विकास का केंद्र बन सकता है। इस क्षमता को अमलीजामा पहनाने के लिए भारत-म्यांमार-थाईलैंड त्रिपक्षीय राजमार्ग और अगरतला-अखौरा रेल प्रोजेक्ट जैसी परियोजनाओं का काम जारी है।' उन्होंने कहा कि कई शांति समझौते व अंतरराज्यीय सीमा समझौते हुए हैं और उग्रवाद की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है। सरकार ने 'लुक ईस्ट' पालिसी को 'एक्ट ईस्ट' पालिसी में बदला और उसकी पालिसी 'एक्ट फास्ट फार नार्थ ईस्ट' और 'एक्ट फ‌र्स्ट फार नार्थ ईस्ट' है।

हवाई संपर्क में उल्लेखनीय सुधार

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में क्षेत्र में हवाई अड्डों की संख्या नौ से बढ़कर 16 हो गई है और उड़ानों की संख्या 1,900 तक बढ़ गई हैं, जो 2014 से पहले करीब 900 थीं। क्षेत्र में हवाई संपर्क सुधरने की वजह से कृषि उत्पादों के निर्यात में मदद मिली है, जिससे किसानों को लाभ मिल रहा है। पूर्वोत्तर के कई राज्य रेलवे के मानचित्र पर आ गए हैं और जलमार्गों के विस्तार की भी कोशिशें की जा रही हैं। 2014 के बाद राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई में भी 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने क्षेत्र में जलविद्युत और पर्यटन क्षेत्र में संभावनाओं पर भी बात की।

क्या है एनईसी

मालूम हो कि एनईसी पूर्वोत्तर क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए नोडल एजेंसी है, इसमें अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघायल, मिजोरम, मणिपुर, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा शामिल हैं। इसका गठन संसद के कानून के जरिये 1971 में किया गया था। औपचारिक रूप से इसका उद्घाटन सात नवंबर, 1972 को हुआ था।

छोटे राज्यों में त्रिपुरा सबसे स्वच्छ

शिलांग से प्रधानमंत्री मोदी अगरतला (त्रिपुरा) पहुंचे और यहां 4,350 करोड़ रुपये लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया और एक जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान त्रिपुरा के समग्र विकास पर है। दो लाख से ज्यादा परिवारों को आज उनके घर मिल रहे हैं और उनमें से अधिकांश त्रिपुरा की माताएं-बहनें हैं। पिछले पांच वर्ष में स्वच्छता यहां जनांदोलन बन गया है और परिणामस्वरूप देश के छोटे राज्यों में त्रिपुरा सबसे स्वच्छ राज्य के रूप में उभरा है। प्रधानमंत्री ने यहां एक रोडशो भी किया।

यह भी पढ़ें: PM Modi ने Tripura को दी 4350 करोड़ की सौगात, स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने के लिए दी बधाई

विकास की राह पर आगे बढ़ गया पूर्वोत्तर : शाह

शिलांग में एनईसी के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर विकास की राह पर आगे बढ़ गया है। पहले अफस्पा हटाने की कई मांगें की जाती थीं, लेकिन अब किसी को मांग करने की जरूरत नहीं है। दो कदम आगे रहकर सरकार ही अफस्पा हटाने की पहल कर रही है। आज 60 प्रतिशत असम और मणिपुर के छह जिलों में 15 पुलिस थानाक्षेत्र अफस्पा मुक्त हैं। अरुणाचल प्रदेश में सिर्फ एक जिले में अफस्पा लागू है। नगालैंड में सात जिलों और त्रिपुरा व मेघालय से इसे पूरी तरह हटा लिया गया है।

ये भी पढ़ें:

हाइब्रिड आतंकीः कश्मीर में आतंक फैलाने का पाकिस्तान का नया तरीका, जानिए कैसे काम करते हैं ये

Fact Check: चीन के सिचुआन की 2010 की तस्वीर को तवांग हिंसा का बताकर शेयर कर रहे यूजर्स