Move to Jagran APP

श्रीनगर में PM मोदी को मिला नया 'दोस्त', नाजिम की डिमांड को प्रधानमंत्री ने तुरंत किया पूरा

पीएम मोदी ने कश्मीर के एक युवा के साथ सेल्फी ली। दरअसल जब पीएम मोदी श्रीनगर में रैली में जनता को संबोधित कर रहे थे तभी नाजिम नामक युवा ने उनसे गुजारिश की कि वो उनके साथ एक सेल्फी लेना चाहते हैं। पीएम मोदी ने स्टेज पर उनसे वादा किया कि वो उनसे सल्फी जरूर लेंगे। इसके बाद पीएम मोदी ने नाजिम को अपना दोस्त बताया।

By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Thu, 07 Mar 2024 03:51 PM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी ने श्रीनगर में नाजिम नामक कश्मीरी युवा के साथ सेल्फी ली।(फोटो सोर्स: पीएम मोदी)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (07 मार्च) श्रीनगर का दौरा किया। उन्होंने बख्शी स्टेडियम से 6400 करोड़ की 53 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया है। उन्होंने लोगों को संबोधित करते कश्मीर के विकास को लेकर चर्चा की। 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi in Srinagar) की यह पहली कश्मीर यात्रा है।

कश्मीरी युवा ने पीएम मोदी से की खास अपील

जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी से मधुमक्खी का पालन करने वाले पुलवामा के एक युवा किसान, नाजिम से बातचीत की। नाजिम ने पीएम मोदी को बताया कि कश्मीर का शहद 1000 रुपये किलो पहुंच गया है नाजिम से बात कर रही थी तभी उसने पीएम से एक खास अपील की। एक ऐसी अपील जिसे सुनकर रैली में मौजूद लोग भी थोड़ा हैरान रह गए।

पीएम मोदी ने निभाया अपना वादा

उन्होंने कहा कि सर, एक गुजारिश है। एक बार मैंने 2023 में 'सेल्फी विद मोदी जी' ली थी। आज मेरा जी चाहता है कि मैं उस सपने को भी साकार करूं। यह सुनकर मंच मोदी मुस्कुरा दिए। पीएम ने एसपीजी कमांडो की तरफ देखते हुए कहा कि मैं कोशिश करता हूं। मैं एसपीजी के लोगों को बोलता हूं। बाद में आपको इस तरफ लेकर आएंगे। मैं आपके साथ जरूर सेल्फी लूंगा।

पीएम मोदी ने नाजिम को कहा अपना दोस्त

इसके बाद पीएम मोदी ने अपना वादा पूरा किया और उनके साथ सेल्फी ली। पीएम मोदी ने इस घटना का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट लिखा," मेरे दोस्त नाजिम के साथ एक यादगार सेल्फी। मैं उसके अच्छे काम से प्रभावित हूं। सार्वजनिक बैठक में उन्होंने एक सेल्फी का अनुरोध किया और उनसे मिलकर खुशी हुई। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।"

कश्मीरी को नौजवानों को लेकर क्या बोले पीएम मोदी? 

रैली में कश्मीरी युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,"यहां झीलों में कमल खिलता है और भाजपा का चिह्न भी कमल ही है। जम्मू कश्मीर से भाजपा का नाता सभी जानते हैं।"

उन्होंने कहा कि 370 का फायदा आम कश्मीरी को था या फिर कुछ राजनीतिक परिवार अपने फायदे के लोगों को गुमराह कर रहे थे। आज 370 नहीं है, इसलिए आज जम्मू कश्मीर के नौजवानों की भावनाओं का सम्मान हो रहा है।

यह भी पढ़ें: PM Modi in Srinagar: आर्टिकल 370 हटने से बढ़ा कश्मीर के नौजवानों का सम्मान, पीएम मोदी बोले- युवाओं को मिले नए अवसर