Move to Jagran APP

राहुल गांधी की क्या है वो 'शक्ति' जिसे लेकर पीएम मोदी ने किया पलटवार, कांग्रेस नेता को देनी पड़ी सफाई

रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन के बाद मुंबई के शिवाजी पार्क में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईवीएम ईडी सीबीआई और इनकम टैक्स के बिना लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाएंगे। मोदी के खिलाफ हमारी लड़ाई व्यक्तिगत स्तर पर नहीं है। मोदी एक मुखौटा हैं जो शक्ति के लिए काम करते हैं।

By Narender Sanwariya Edited By: Narender Sanwariya Updated: Mon, 18 Mar 2024 06:26 PM (IST)
Hero Image
राहुल गांधी के 'शक्ति' वाले बयान पर पीएम मोदी ने किया पलटवार। (File Photo)
एजेंसी, नई दिल्ली। राहुल गांधी हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। रविवार को राहुल गांधी ने एक ऐसा बयान दे दिया, जिसे लेकर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। 24 घंटे के अंदर ही पीएम मोदी ने तेलंगाना में अपनी रैली क दौरान राहुल गांधी पर पलटवार कर दिया। पीएम मोदी के पलटवार करने के थोड़ी देर बाद ही राहुल ने अपने बयान पर सफाई भी दे दी। आइए जानते हैं, आखिर क्या है पूरा मामला और किसने क्या कहा...

राहुल गांधी ने 'शक्ति' को लेकर क्या कहा?

अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन के बाद मुंबई के शिवाजी पार्क में रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी "ईवीएम, ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स" के बिना लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाएंगे। मोदी के खिलाफ हमारी लड़ाई व्यक्तिगत स्तर पर नहीं है। मोदी एक 'मुखौटा' हैं जो 'शक्ति' के लिए काम करते हैं। हम एक शक्ति से लड़ रहे हैं।

राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि महाराष्ट्र के एक नेता ने उनकी मां सोनिया गांधी के सामने रोते हुए कहा कि उन्हें शर्म आती है कि वह इस शक्ति से और नहीं लड़ सकते और जेल नहीं जाना चाहते। अपने इस बयान के बाद राहुल गांधी फिर से ईवीएम का जिक्र कर देते हैं। उन्होंने दावा किया कि मोदी "ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के बिना" चुनाव नहीं जीत सकते।

राहुल गांधी ने कहा कि हमने भारत के चुनाव आयोग से वीवीपीएटी (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) की भी गिनती करने के लिए कहा, लेकिन हमारी मांग स्वीकार नहीं की गई है। देश को बांटने का मंसूबा रखने वाली शक्ति, INDIA की शक्ति को कभी नहीं हरा सकती। नरेंद्र मोदी एक नकारात्मक शक्ति का मुखौटा हैं। वही शक्ति, जिसने हिंदुस्तान की संस्थाओं को गुलाम बना लिया है।

राहुल गांधी ने कहा कि वही शक्ति, जो भारत के किसान-मज़दूर, युवा-महिला, गरीब और छोटे उद्योगों को निचोड़ कर सब कुछ अपने चंद अरबपति मित्रों पर लुटा देना चाहती है, वही शक्ति, जो देश में आज भ्रष्टाचार की मोनोपोली है। अब इस शक्ति को करारा जवाब देने का वक्त है और यह आपकी, हमारी, सबकी ज़िम्मेदारी है। मोहब्बत के इस देश में एक बार फिर नफरत हारेगी, INDIA जीतेगा।

राहुल गांधी के बयान पर पीएम मोदी का पलटवार

पीएम मोदी ने तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया। पीएम मोदी ने कहा कि कल मुंबई में शिवाजी मैदान में I.N.D.I अलायंस की तरफ से एक खुला ऐलान किया गया है। वे लोग हिंदू धर्म में समाहित शक्ति को समाप्त करना चाहते हैं। हिंदू समाज जिन्हें शक्ति मानता है, उस शक्ति के विनाश का उन्होंने ऐलान कर दिया है। हिंदू शक्ति को समाप्त करने का उन्होंने बीड़ा उठाया है। अगर शक्ति विनाश का उनका ऐलान है, तो शक्ति उपासना का मेरा भी ऐलान है।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं जब सार्वजनिक जीवन में आया, जब मैने अपने समय का पल-पल पर और शरीर का कण-कण लोगों की सेवा के लिए समर्पित करने का संकल्प लिया, तुम मुझे इसी शक्ति ने ऊर्जा दी। आज भी मैं शक्ति की उपासना करता हूं। देश के कोटि-कोटि लोग हिंदू धर्म की शक्ति के उपासक है। मेरे लिए देश की नारीशक्ति, इसी शक्ति का प्रतिबिंब है। कांग्रेस ने सबसे पहले देश को जाति में बांटा, समुदाय में बांटा, धर्मक्षेत्र और भाषा के आधार पर लोगों को बांटा और सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस ने देश का बंटवारा भी किया।

पीएम मोदी ने कहा कि अब कांग्रेस फिर से देश को बांटने वाले खतरनाक खेल खेलने लगी है। कांग्रेस की मंशा कभी काम की नहीं होती। कांग्रेस का केवल एक ही इरादा होता है- लोगों को लूटना, अपनी जेबें भरना। कांग्रेस के पास विकास का एजेंडा नहीं है इसलिए वह तरह-तरह के हथकंडे अपनाती है। कांग्रेस का पहला हथकंडा है - झूठ बोलो! बड़े-बड़े झूठ बोलो! कांग्रेस की दूसरा हथकंडा है - अपने झूठ को ढकने के लिए, नए झूठ बोलो। कांग्रेस का तीसरा हथकंडा है - जब पकड़े जाओ, तो अपनी करतूतों का ठीकरा दूसरों के सर फोड़ दो।

पीएम मोदी के पलटवार पर राहुल गांधी की सफाई

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी के बयान पर अपनी सफाई भी दी है। राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया (एक्स) हैडल पर लिखा कि मोदी जी को मेरी बातें अच्छी नहीं लगतीं, किसी न किसी तरह उन्हें घुमाकर वह उनका अर्थ हमेशा बदलने की कोशिश करते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि मैंने एक गहरी सच्चाई बोली है। जिस शक्ति का मैंने उल्लेख किया, जिस शक्ति से हम लड़ रहे हैं, उस शक्ति का मुखौटा मोदी जी हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि वह एक ऐसी शक्ति है जिसने आज, भारत की आवाज़ को, भारत की संस्थाओं को, CBI, IT, ED को, चुनाव आयोग को, मीडिया को, भारत के उद्योग जगत को, और भारत के समूचे संवैधानिक ढांचे को ही अपने चंगुल में दबोच लिया है। उसी शक्ति के लिए नरेंद्र मोदी जी भारत के बैंकों से हजारों करोड़ के कर्ज माफ कराते हैं जबकि भारत का किसान कुछ हज़ार रुपयों का कर्ज न चुका पाने पर आत्महत्या करता है। उसी शक्ति को भारत के बंदरगाह, भारत के हवाई अड्डे दिये जाते हैं जबकि भारत के युवा को अग्निवीर का तोहफा दिया जाता है जिससे उसकी हिम्मत टूट जाती है। उसी शक्ति को दिन रात सलामी ठोकते हुए देश की मीडिया सच्चाई को दबा देती है।

राहुल गांधी ने कहा कि उसी शक्ति के गुलाम नरेंद्र मोदी जी देश के गरीब पर GST थोपते हैं, महंगाई पर लगाम न लगाते हुए, उस शक्ति को बढ़ाने के लिए देश की संपत्ति को नीलाम करते हैं। उस शक्ति को मैं पहचानता हूं, उस शक्ति को नरेंद्र मोदी जी भी पहचानते हैं, वह किसी प्रकार की कोई धार्मिक शक्ति नहीं है, वह अधर्म, भ्रष्टाचार और असत्य की शक्ति है। इसलिए जब जब मैं उसके खिलाफ आवाज उठाता हूं, मोदी जी और उनकी झूठों की मशीन बौखलाती है, भड़क जाती है।

यह भी पढ़ें: Shakti Row: 'उस शक्ति को मैं पहचानता हूं...', सियासी संग्राम के बीच 24 घंटे के अंदर आई राहुल गांधी की सफाई