PM Modi Speech: संसद में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी, बोले- इनको फर्जी जीत का जश्न मनाने की बजाय आत्म चिंतन करना चाहिए
सोमवार को राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर तीखा हमला किया था वहीं मंगलवार को प्रधानमंत्री करारा पलटवार किया। प्रधानमंत्री मोदी कहा कि जनादेश स्पष्ट रूप से उसके विपक्ष में बैठने के लिए है। लेकिन लगातार तीसरी बार हार पर आत्ममंथन करने और जनादेश को ईमानदारी से स्वीकार करने के बजाय कांग्रेस और उसका इको सिस्टम फर्जी जीत का जश्न मना रहा है।
नीलू रंजन, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव परिणाम को भाजपा के खिलाफ बताते हुए हमलावर कांग्रेस को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आइना दिखाया। आंकड़ों के साथ कांग्रेस की हार को ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने कहा कि फर्जी जीत का जश्न मनाने के बजाय उसे आत्ममंथन करना चाहिए।
कांग्रेस पर देश में अराजकता फैलाने की साजिश करने के साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष के रूप में सोमवार के व्यवहार को संसदीय लोकतंत्र के लिए खतरा बताया। राहुल गांधी की हरकतों को नेक नहीं बताते हुए उन्होंने साफ किया कि इसे ''बालकबुद्धि'' मानकर नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर तीखा हमला किया था
एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर तीखा हमला किया था और व्यक्तिगत आरोप लगाए थे। यह माना जा रहा था कि मंगलवार को प्रधानमंत्री करारा पलटवार करेंगे। कांग्रेस की लगातार तीसरी बार 100 के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाने को ऐतिहासिक बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी कहा कि जनादेश स्पष्ट रूप से उसके विपक्ष में बैठने के लिए है। लेकिन लगातार तीसरी बार हार पर आत्ममंथन करने और जनादेश को ईमानदारी से स्वीकार करने के बजाय कांग्रेस और उसका इको सिस्टम ''फर्जी जीत'' का जश्न मना रहा है।आजकल बच्चे के मन को बहलाने का काम चल रहा है- पीएमराहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने छोटे बच्चे का किस्सा सुनाया और कहा कि आजकल बच्चे के मन को बहलाने का काम चल रहा है। उन्होंने शोले फिल्म में मौसी के सामने जय की वीरू की तारीफ का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता पार्टी के खराब प्रदर्शन को भी महिमामंडित करने की कोशिश में जुटे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के 240 और राजग के 293 सीटों के साथ लगातार तीसरी बार जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि कांग्रेस 1984 के बाद कभी भी 250 तक नहीं पहुंच पाई है। 99 सीटें जीतने पर जश्न को 99 का चक्कर बताते हुए उन्होंने कहा कि यह नंबर 100 में नहीं बल्कि 543 अंकों की परीक्षा में आया है।