'पांच सालों में 5 प्रधानमंत्री बनाना चाहती कांग्रेस', शिवाजी और औरंगजेब का जिक्र करते हुए PM मोदी का विपक्ष पर प्रहार
पीएम मोदी ने कहा कि कोल्हापुर को महाराष्ट्र का फुटबॉल हब कहा जाता है। अगर मैं फुटबॉल की शब्दावली में आपसे बात करूं तो कल दूसरे चरण के पूरा होने के बाद बीजेपी-एनडीए 2-0 से आगे चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि अगर आईएनडी गठंधन 5 साल तक सत्ता में रहते हैं तो 5 वे पांच प्रधानमंत्री बनाएंगे।
पीएम मोदी की विपक्ष की रणनीति पर वार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा,"उनका फॉर्मूला है 'एक साल, एक पीएम' है और अगर वे 5 साल तक सत्ता में रहते हैं, तो 5 वे पांच प्रधानमंत्री बनाएंगे। लेकिन देश ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं करेगा जो पांच साल के लिए पांच प्रधानमंत्रियों को थोपने का सपना देख रहे हैं।"
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
औरंगजेब को मानने वाले लोगों के साथ खड़ा है विपक्ष:पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने आगे डीएमके पर भी निशाना साधा। द्रमुक पार्टी कांग्रेस की बहुत खास है, जो सनातन को गाली दे रही है। वे कह रहे हैं कि सनातन को डेंगू और मलेरिया है। जो लोग सनातन धर्म को नष्ट करने की बात करते हैं उन्हें INDI गठबंधन ने महाराष्ट्र में आमंत्रित किया है और यहां उनका स्वागत किया जाता है।पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस और आईएनडीआई गठबंधन कर्नाटक और तमिलनाडु में अलग देश की मांग को लेकर भाषण दे रहे हैं। क्या छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि इसे कभी स्वीकार कर सकती है? यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: सत्ता युद्ध का अजेय अभिमन्यु, जिसने कभी नहीं देखी पराजय, लेकिन आज किला बचाने के लिए संघर्षINDI गठबंधन इतना नीचे गिर गया है कि वोट बैंक की राजनीति के लिए उन्होंने औरंगजेब को मानने वाले लोगों के साथ गठबंधन किया है। यह देखकर बाला साहेब को क्या महसूस हुआ होगा? नकली शिवसेना इन लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है।