'3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाऊंगा...' 60 साल बनाम 10 साल; महाराष्ट्र में सूखे का जिक्र कर कांग्रेस पर बरसे PM मोदी
पहले नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के माढा में एक जनसभा को संबोधित किया। रैली के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशान साधा। पीएम मोदी ने आगे राज्य में सूखे की परेशानी का जिक्र करते हुए कहा15 साल पहले एक बहुत बड़े नेता यहां चुनाव लड़ने आए थे। तब उन्होंने डूबते सूरज की शपथ लेकर कहा था कि यहां सूखे से प्रभावित क्षेत्रों तक पानी पहुचाएंगे।
डिजिटल डेस्क, माढा। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के माढा में एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने रैली के दौरान कांग्रेस के 60 साल और बीजेपी सरकार के 10 सालों का जिक्र किया।
उन्होंने कहा,"बीते 10 साल में आपने जब से मुझे काम दिया है, मैंने अपने शरीर का कण-कण और समय का पल-पल आपकी सेवा में लगाया है। आज देश के लोग, महाराष्ट्र के लोग मोदी सरकार के 10 साल और कांग्रेस सरकार के 60 साल में अंतर देख रहे हैं।"
पीएम मोदी ने आगे राज्य में सूखे की परेशानी का जिक्र करते हुए कहा,"15 साल पहले, एक बहुत बड़े नेता यहां चुनाव लड़ने आए थे। तब उन्होंने डूबते सूरज की शपथ लेकर कहा था कि यहां सूखे से प्रभावित क्षेत्रों तक पानी पहुचाएंगे। लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया, अब उन्हें सजा देने का समय आ गया है।"