'भ्रष्टाचार करना चाह रहे, इसलिए आज भी केरल में...' CPI (M) सरकार पर बरसे पीएम मोदी; राज्य में पानी की किल्लत पर कही ये बात
पीएम मोदी ने केरल के पलक्कड़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पिनाराई विजयन सरकार पर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह चुनाव देश के भविष्य के लिए निर्णय लेने का चुनाव है। यह चुनाव आपके उज्ज्वल भविष्य और आपके बच्चों के उज्ज्वल जीवन की गारंटी देने का चुनाव है। केरल में 20 सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होनी है।
यह उज्ज्व भविष्य का चुनाव: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "यह चुनाव देश के भविष्य के लिए निर्णय लेने का चुनाव है। यह चुनाव आपके उज्ज्वल भविष्य और आपके बच्चों के उज्ज्वल जीवन की गारंटी देने का चुनाव है।"केरल के लोगों पिछले दस वर्षों में देखा है कि कैसे एनडीए सरकार ने दुनिया भर में भारत की साख बढ़ाई है। कांग्रेस सरकार ने भारत की छवि एक कमजोर देश के रूप में बनाई थी। आज जब कोई भारतीय विदेश जाता है। उनका सम्मान किया जाता है। आज का भारत युद्ध में फंसे अपने नागरिकों को बचाने की ताकत रखता है। हम अपने देश के साथ-साथ दूसरे देशों की भी मदद करते हैं दुनिया।"
#WATCH | Kerala: During a public rally in Palakkad, PM Modi says "This election is an election to take decisions for the future of the country. This election is an election to guarantee your bright future and the bright life of your children. The people of Kerala have seen in the… pic.twitter.com/BnK5e8uz4V
— ANI (@ANI) April 15, 2024