Move to Jagran APP

PM Modi: 'आज उनकी ऐसी स्थिति क्यों हुई...', सूरत-इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी के मैदान छोड़ने पर और क्या बोले पीएम मोदी

सूरत और इंदौर लोकसभा सीट पर मिले कांग्रेस को झटके को लेकर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया दी है। दैनिक जागरण के साथ खास बातचीत में पीएम मोदी ने इंटरव्यू में पूछे गए सवाल का जवाब दिया। मोदी ने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष को यह मंथन करना चाहिए कि आज ये स्थिति क्यों हो गई है जो उन्हें ढूंढ़ने से भी सही उम्मीदवार भी नहीं मिल पा रहा है।

By Jagran News Edited By: Manish Negi Updated: Tue, 07 May 2024 10:14 AM (IST)
Hero Image
दैनिक जागरण के साथ पीएम मोदी की खास बातचीत (फाइल तस्वीर)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दैनिक जागरण से खास बातचीत की है। राजनीतिक संपादक आशुतोष झा को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने देश के कई अहम मुद्दों पर अपने विचार रखे। पीएम मोदी से सूरत सीट पर बीजेपी प्रत्याशी की निर्विरोध जीत को लेकर भी सवाल किया गया। साथ ही इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी के पर्चा वापस लेने की घटना पर भी बात की गई। पीएम ने इस सवाल का बेबाकी से जवाब दिया।

सूरत में भाजपा का उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत गए। इंदौर में अंतिम मौके पर कांग्रेस का उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले लेता है। ऐसी घटनाओं को आप कैसे देखते हैं?

हर पार्टी को अपने अच्छे कार्यकर्ताओं को टिकट देना चाहिए। अब कांग्रेस ऐसे कार्यकर्ताओं को टिकट देती है जो अपनी हार देख कर खुद ही मैदान छोड़ कर भाग जाते हैं तो इसमें भाजपा क्या कर सकती है। कांग्रेस और विपक्ष को यह मंथन करना चाहिए कि आज ये स्थिति क्यों हो गई है, जो उन्हें ढूंढ़ने से भी सही उम्मीदवार भी नहीं मिल पा रहा है। कांग्रेस के प्रत्याशी भी जानते हैं कि कांग्रेस की बातें फर्जी हैं, वादे फर्जी हैं। विपक्ष के नेता जब ये झूठे वादे लेकर जनता के बीच जाते हैं तो उन्हें सवालों का सामना करना पड़ता है। उनके कार्यकर्ताओं के लिए अपने नेताओं को डिफेंड कर पाना मुश्किल हो रहा है।

सूरत में बीजेपी प्रत्याशी की निर्विरोध जीत

बता दें कि सूरत लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभाणी का नामांकन रद्द कर दिया गया था। इसके बाद अन्य आठ उम्मीदवारों ने भी नाम वापस ले लिया।

दरअसल, सूरत सीट से नामांकन करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुंभाणी और उनके डमी सुरेश पडसाला के तीनों प्रस्तावकों के हस्ताक्षर को लेकर विवाद पैदा हो गया था। भाजपा प्रत्याशी के वकील ने प्रस्तावकों के हस्ताक्षर को फर्जी बताते हुए नामांकन रद्द करने की मांग की थी।

इंदौर में भी कांग्रेस को झटका

एमपी की इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति ने अपना नामांकन वापस ले लिया और बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी ने यहां से शंकर लालवानी को उतारा है। । इंदौर से डमी प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारे गए कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार मोती सिंह पटेल का नामांकन फॉर्म पहले ही रद्द हो चुका है।

ये भी पढ़ें:

PM Modi Interview: 'हमारे पास विकसित भारत का विजन', दैनिक जागरण से खास बातचीत में बोले पीएम मोदी