PM Modi Speech in Lok Sabha: पीएम मोदी का विपक्ष पर वार, बोले- ये I.N.D.I.A नहीं, घमंडिया गठबंधन है
No Confidence Motion पीएम मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आज मैं देख रहा हूं कि विपक्ष ने तय कर लिया है कि जनता के आशीर्वाद से NDA और भाजपा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रचंड जीत के साथ वापस आएगी। उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए सदैव भाग्यशाली है इससे यह भी सुनिश्चित होगा कि हम रिकॉर्ड तोड़ जनादेश के साथ लौटेंगे।
By Amit SinghEdited By: Amit SinghUpdated: Thu, 10 Aug 2023 06:22 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी: देश की राजग सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर हो रही चर्चा पर जवाब देने के लिए पीएम मोदी लोकसभा पहुंचे है। अपना संबोधन शुरू करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता ने बार-बार हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है, मैं देश की करोड़ों जनता के प्रति अपना आभार जताने के लिए यहां आया हूं।
रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल करेगी भाजपा
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आज मैं देख रहा हूं कि विपक्ष ने तय कर लिया है कि जनता के आशीर्वाद से NDA और भाजपा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रचंड जीत के साथ वापस आएगी। उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए सदैव भाग्यशाली है, इससे यह भी सुनिश्चित होगा कि हम रिकॉर्ड तोड़ जनादेश के साथ लौटेंगे।
पीएम मोदी ने विपक्ष की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि भगवान बहुत दयालु हैं और वे किसी ना किसी माध्यम से अपनी इच्छा की पूर्ति करता है। मैं इसे भगवान का आशिर्वाद मानता हूं कि ईश्वर ने विपक्ष को सुझाया और वे प्रस्ताव लेकर आए। मैंने 2018 में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कहा था कि यह हमारे लिए फ्लोर टेस्ट नहीं है बल्कि ये उनके लिए फ्लोर टेस्ट है और परिणामस्वरूप वे चुनाव हार गए।
विपक्ष की मंशा पर सवाल
संसद के मॉनसून सत्र के दौरान विपक्षी हंगामे को लेकर पीएम ने जमकर खरी खोटी सुनाई, उन्होंने कहा कि कई ऐसे बिल थे जो गांव, गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी के लिए थे, उनके कल्याण, भविष्य के साथ जुड़े हुए थे। लेकिन विपक्ष को इसकी चिंता नहीं है, विपक्ष के आचरण, व्यवहार से सिद्ध हुआ है कि उनके लिए देश से अधिक दल है, देश से बड़ा दल है, देश से पहले प्राथमिकता दल की है। मैं समझता हूं कि गरीब की भूख की चिंता नहीं है, आपको सत्ता की भूख सवार है।
विपक्ष ने देश को सिर्फ निराशा दी: पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि एक तरह से विपक्ष का अविश्वास हमारे लिए शुभ होता है। आज मैं देख रहा हूं कि विपक्ष ने तय कर लिया है कि जनता के आशीर्वाद से NDA और BJP 2024 के चुनाव में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़कर शानदार जीत के साथ वापस आएंगे। आपने इस प्रस्ताव पर किस तरह की चर्चा की है। मैं सोशल मीडिया पर देख रहा हूं कि 'आपके दरबारी भी बहुत दुखी हैं।'विपक्ष ने फील्डिंग का आयोजन किया लेकिन चौके-छक्के यहीं से लगे। मैंने 2018 में कहा था कि 2023 में फिर से आना। लेकिन फिर भी विपक्ष ने मेहनत नहीं की, विपक्ष ने देश को निराशा के अलावा और कुछ नहीं दिया। मैं विपक्ष के रवैये पर कहूंगा, 'जिनके बही-खाते बिगड़े हुए हैं, वे भी हमसे हमारा हिसाब लिए फिरते हैं।