PM Modi on Kharge: जनधन खुला और कांग्रेस का खाता बंद! राज्यसभा में पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन खरगे पर कसा तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि अब आपको जनता ही नकार दे रही है तो आप उसका रोना यहां रो रहे हैं।
By Jagran NewsEdited By: Anurag GuptaUpdated: Thu, 09 Feb 2023 03:42 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं उनकी पीड़ा को समझ सकता हूं।
कलबुर्गी में खुले 8 लाख से ज्यादा जनधन खाते
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कल खड़गे जी शिकायत कर रहे थे कि मोदी जी बार-बार मेरे चुनावी क्षेत्र में आते हैं। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि मैं आता हूं वह तो आपने देखा, लेकिन आप यह भी देखें कि वहां 1 करोड़ 70 लाख जनधन बैंक अकाउंट खुले हैं। सिर्फ कलबुर्गी में ही 8 लाख से ज्यादा जनधन खाते खुले हैं।
उन्होंने कहा कि इसे देखकर उनकी पीड़ा मैं समझ सकता हूं। आप दलित की बात करते हैं यह भी देखें कि उसी जगह दलित को चुनाव में जीत भी मिली। अब आपको जनता ही नकार दे रही है तो आप उसका रोना यहां रो रहे हैं।
तंज भरे लहजे में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इतने बैंक के खाते खुल जाएं, इतने ज्यादा लोग सशक्त हो जाएं और जागरुक हो जाएं। ऐसे में किसी का खाता बंद हो जाए तो मैं उनकी पीड़ा समझ सकता हूं। बार-बार उनका दर्द झलकता है।
अदाणी के मुद्दे पर विपक्ष का राज्यसभा में हंगामा, पीएम बोले- उनके पास कीचड़ था, मेरे पास गुलाब
'कुछ लोगों का वाणी देश को निराश करने वाली'
इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह सदन राज्यों का सदन है बीते दशकों में अनेक बुद्धिजीवियों ने सदन से देश को दिशा दी। सदन में ऐसे लोग भी बैठे हैं जिन्होंने अपने जीवन में कई सिद्धियां प्राप्त की है। सदन में होने वाली बातों को देश गंभीरता से सुनता और लेता है। लेकिन यह दूर्भाग्यपूर्ण है कि सदन में कुछ लोगों का व्यवहार और वाणी न सिर्फ सदन को बल्कि देश को निराश करने वाली है।