PM Modi 17 मार्च को आंध्र प्रदेश में चुनावी बैठक को करेंगे संबोधित, एक मंच पर दिखेंगे चंद्रबाबू और पवन कल्याण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 मार्च को आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे और पालनाडु जिले में राजग की चुनाव बैठक में शामिल होंगे। बैठक में राजग गठबंधन में शामिल तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के सुप्रीमो एन. चंद्रबाबू नायडू और और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण भी भाग लेंगे। आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए आंध्र प्रदेश में राजग की यह चुनावी बैठक होगी।
पीटीआई, अमरावती। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 मार्च को आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे और पालनाडु जिले में राजग की चुनाव बैठक में शामिल होंगे। बैठक में राजग गठबंधन में शामिल तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के सुप्रीमो एन. चंद्रबाबू नायडू और और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण भी भाग लेंगे।
राजग की होगी पहली बैठक
आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए आंध्र प्रदेश में राजग की यह चुनावी बैठक होगी। भाजपा के विजयवाड़ा कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बताया कि बैठक का नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। बैठक में लंबे समय बाद पीएम मोदी, नायडू और कल्याण चुनाव मंच पर एक साथ नजर आएंगे।
इस दौरान तावड़े ने केंद्र सरकार द्वारा वित्तपोषित योजनाओं की मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नाम से पुन: ब्रांडिंग करने पर राज्य में सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी पर हमला बोला।
यह भी पढ़ेंः PM Modi Bhutan Visit: अगले हफ्ते भूटान दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री शेरिंग तोगबे के निमंत्रण को किया स्वीकार