PM मोदी का राहुल का नाम लिए बिना 'हार्वर्ड वाला' प्रहार, बोले- भविष्य में कांग्रेस की बर्बादी का होगा अध्ययन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि कुछ लोगों के भाषण के बाद पूरा ईकोसिस्टम समर्थक…उछल रहे थे। और खुश होकर कहने लगे ये हुई न बात!
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Wed, 08 Feb 2023 05:46 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने वायनाड सांसद राहुल गांधी समेत कांग्रेसियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के भाषण के बाद पूरा ईकोसिस्टम, समर्थक…उछल रहे थे। और खुश होकर कहने लगे, ये हुई न बात!
बता दें कि राहुल गांधी ने मंगलवार को लोकसभा में हुई बहस में हिस्सा लेते हुए अडानी मुद्दे को लेकर सरकार को निशाना बनाया था। हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी जब चर्चा का जवाब दे रहे थे तो शुरुआती टिप्पणी में राहुल गांधी सदन में मौजूद नहीं थे और बाद में लोकसभा पहुंचे।
सदन में दिखा PM मोदी का शायराना अंदाज
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोगों के भाषण के बाद पूरा ईकोसिस्टम, समर्थक…उछल रहे थे। और खुश होकर कहने लगे, ये हुई न बात! मैं कल देख रहा था। कुछ लोगों के भाषणों के बाद, कुछ लोग खुशी से कह रहे थे, 'ये हुई ना बात।' ये कह के हम दिल को बहला रहे हैं, वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने तंज कसते हुए कवि दुष्यंत कुमार की कविता पढ़ी। उन्होंने कहा कि तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल यह है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं... बिना सिर-पैर की बातें करने के आदि होने के कारण इनको यह भी याद नहीं रहता कि पहले क्या कहा था।
PM Modi: पीएम मोदी का तंज, ईडी की वजह से एक मंच पर आ गईं विपक्षी पार्टियां, एजेंसी को धन्यवाद कहें
'भविष्य में कांग्रेस की बर्बादी का होगा अध्ययन'
इसी बीच उन्होंने हार्वर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि यहां कुछ लोगों को हार्वर्ड स्टडी का बड़ा क्रेज है। कोरोनाकाल में कांग्रेस ने कहा था कि भारत की बर्बादी पर हार्वर्ड में स्टडी होगी। बीते वर्षों में हार्वर्ड में एक बहुत बढ़िया स्टडी हुई है, उसका टॉपिक है, 'द राइज एंड डिक्लाइन ऑफ इंडियाज कांग्रेस पार्टी'। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि भविष्य में कांग्रेस की बर्बादी पर सिर्फ हार्वर्ड में ही नहीं, विश्व के बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों में अध्ययन होना ही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गणतंत्र प्रमुख के रूप में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति ऐतिहासिक होने के साथ-साथ देश की बेटियों और बहनों के लिए प्रेरणादायी भी है। उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद देता हूं और यह मेरा सौभाग्य रहा है कि पहले भी कई बार यह अवसर प्राप्त हुआ है, लेकिन इस बार धन्यवाद के साथ उनका अभिनंदन भी करना चाहता हूं।Top News 8 February 2023: संसद में सभापति की इस बात पर हंस पड़े पीएम मोदी, पढ़ें अब तक की प्रमुख खबरें