Lok Sabha Elections: 'हिंदू हृदय सम्राट की छवि गढ़ रहे हैं प्रधानमंत्री', शशि थरूर बोले- भाजपा के पारंपरिक समर्थक हुए उदास
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव में हिंदू हृदय सम्राट की छवि गढ़ने में जुटे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि 2014 में मोदी भ्रष्टाचार विरोधी एजेंडा और गुजरात का विकास मॉडल लेकर आए थे और वह उनके पहले कार्यकाल में ही ढह गया। 2019 का चुनाव उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर लड़ा।अब वह ऐसा नहीं कह सकते।
पीटीआई, पणजी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव में 'हिंदू हृदय सम्राट' की छवि गढ़ने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि आम चुनाव के पहले दो चरणों में मतदान प्रतिशत में गिरावट से पता चलता है कि भाजपा के पारंपरिक समर्थक उदासीन हो गए हैं।
शशि थरूर ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता ने कहा कि 2014 में मोदी भ्रष्टाचार विरोधी एजेंडा और गुजरात का विकास मॉडल लेकर आए थे और वह उनके पहले कार्यकाल में ही ढह गया। 2019 का चुनाव उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर लड़ा। अब वह ऐसा नहीं कह सकते, क्योंकि वह चीन सीमा क्षेत्र में विफल प्रमाणित हुए।
उन्होंने कहा कि 2024 में एकमात्र संदेश यह है कि पीएम हिंदू हृदय सम्राट हैं और मुस्लिमों को डराने में लगे हैं। जब देश का पीएम इस तरह की बात करे तो यह शर्मनाक है। ऐसे संदेश कट्टर हिंदू मतदाताओं के लिए हो सकते हैं। ऐसे मतदाता पहले से ही भाजपा के साथ हैं, लेकिन तटस्थ मतदाताओं के लिए यह संदेश नहीं हो सकता।
दोहरी नागरिकता मुद्दे पर नहीं मिला समर्थन
थरूर ने कहा कि बीते समय उन्होंने अधिकारियों के समक्ष दोहरी नागरिकता का मुद्दा उठाया था, लेकिन उसे अपेक्षित समर्थन नहीं मिला। पणजी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए तिरुअनंतपुरम से कांग्रेस प्रत्याशी थरूर ने कहा कि विदेश में रहने वाले लोगों को अपना भारतीय पासपोर्ट रखने की अनुमति मिलनी चाहिए। राजनीति में आने से पहले राजनयिक रहे थरूर संयुक्त राष्ट्र के अवर महासचिव रह चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections: 'भाग गए रजाकार, जो रुके वे देश के प्रति वफादार', असदुद्दीन ओवैसी ने अमित शाह के इस बयान पर किया पलटवार