Move to Jagran APP

PM Modi in Rajasthan: पीएम ने राजस्‍थान में कांग्रेस की अंदरूनी कलह पर कसा तंज, कहा- ये कैसी सरकार, जहां...

पीएम ने कहा क‍ि यह कैसी सरकार है जहां मुख्‍यमंत्री को अपने व‍िधायकों पर भरोसा नहीं है व‍िधायक को अपने मुख्‍यमंत्री पर भरोसा नहीं है। यहां हर कोई एक दूसरे पर इल्जाम लगा रहा है। जब कुर्सी पर ही संकट रहेगा तो विकास की किसे चिंता होगी।

By AgencyEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Wed, 10 May 2023 03:35 PM (IST)
Hero Image
पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्‍थान के माउंट आबू में जनसभा को क‍िया संबोधि‍त।
माउंट आबू, पीटीआई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्‍थान के माउंट आबू में जनसभा को संबोधि‍त करते हुए राज्‍य में कांग्रेस की अंदरूनी कलह पर कटाक्ष क‍िया। पीएम ने कहा क‍ि यह कैसी सरकार है, जहां मुख्‍यमंत्री को अपने व‍िधायकों पर भरोसा नहीं है, व‍िधायक को अपने मुख्‍यमंत्री पर भरोसा नहीं है। पीएम ने आगे कहा, ''यहां हर कोई एक दूसरे पर इल्जाम लगा रहा है। जब कुर्सी पर ही संकट रहेगा तो विकास की किसे चिंता होगी।''

राजस्थान में कानून-व्यवस्था पूरी तरह तबाह हो चुकी है : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा क‍ि आज कांग्रेस शासन में राजस्थान में कानून-व्यवस्था पूरी तरह तबाह हो चुकी है। जिस राजस्थान में गंभीर अपराध कम ही सुनने को मिलते थे, वहां आज अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं और वोट बैंक की गुलामी कर रही कांग्रेस कार्रवाई करने से डर रही है।

उन्‍होंने कहा क‍ि कांग्रेस ने दशकों तक जिस तरह की राजनीति की है उसमें दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज का सबसे ज्यादा अहित हुआ है। आदिवासी समाज ने बरसों तक कांग्रेस पर भरोसा किया, लेकिन क्या मिला? सिर्फ अभाव।

'कांग्रेस की हर गारंटी के साथ इनके नेता और अमीर हो जाते हैं...'

पीएम ने कहा क‍ि आजादी के बाद से ही सबसे अधिक पार्टियां सामाजिक न्याय के नाम पर बनी, लेकिन इन पार्टियों ने देश को क्या दिया? इन्होंने देश को सिर्फ जातिवाद, घोर परिवारवाद और भ्रष्ट इकोसिस्टम दिया। पीएम ने कहा क‍ि आजाद भारत के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला, जनता की भावनाओं पर एक जबरदस्त धोखा 50 साल पहले हुआ था।

कांग्रेस द्वारा 50 साल पहले देश में गरीबी हटाओ की गारंटी दी थी। कांग्रेस की हर गारंटी के साथ कांग्रेस के नेता और अमीर हो जाते हैं और देश का नागरिक और गरीब हो जाता है।