'मैं मोदी का परिवार हूं...', PM Narendra Modi ने लॉन्च किया चुनावी कैंपेन; देखें VIDEO
लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले पीएम मोदी ने मैं मोदी का परिवार हूं कैंपेन लॉन्च किया है। उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कया है। पीएम मोदी ने एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा- मेरा भारत मेरा परिवार। बता दें कि इस कैंपेन वीडियो में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का भी जिक्र किया गया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी कैंपेन लॉन्च किया है। पीएम मोदी ने 'मैं मोदी का परिवार हूं' कैंपेन लॉन्च किया है। उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कया है।
पीएम मोदी ने लॉन्च किया चुनावी कैंपेन
पीएम मोदी ने एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा- 'मेरा भारत, मेरा परिवार।'
बता दें कि इस कैंपेन वीडियो में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का भी जिक्र किया गया है। इस कैंपेन को 'मैं मोदी का परिवार हूं' नाम दिया गया है।मेरा भारत, मेरा परिवार! pic.twitter.com/GzkIIvEIUb
— Narendra Modi (@narendramodi) March 16, 2024
पीएम मोदी के समर्थन में बदला सोशल मीडिया अकाउंट का 'बायो'
उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी के परिवार पर टिप्पणी की थी। इसके बाद बीजेपी ने लालू प्रसाद के बयान पर हमला बोला और पार्टी नेताओं ने पीएम मोदी के समर्थन में अपने एक्स अकाउंट का 'बायो' चेंज कर लिया था। बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे 'मोदी का परिवार' लिखा था।
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 Dates Live: लोकसभा इलेक्शन की तारीखों की आज होगी घोषणा, चार राज्यों में भी बजेगा विधानसभा चुनाव का बिगुल