PM Modi Oath Ceremony LIVE: मोदी 3.0 में तीस कैबिनेट मंत्रियों ने ली शपथ, यूपी-बिहार से इन नए चेहरों को मिला मौका
PM Narendra Modi Oath Taking Ceremony LIVE News Updates In Hindi: 'मैं शपथ लेता हूं..'' राष्ट्रपति भवन के सभागार में जैसे ही यह शब्द प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुंह से निकले, इन शब्दों ने इतिहास रच दिया। पंडित नेहरू के रिकार्ड की बराबरी के साथ ही पीएम मोदी ने लोकप्रियता का वैश्विक इतिहास रच दिया। प्रधानमंत्री मोदी के साथ 71 मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें से 30 कैबिनेट मंत्री, पांच स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं।
अधिकतम 81 मंत्री बनाए जा सकते हैं
आज 30 कैबिनेट, 5 स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री और 36 राज्यमंत्रियों ने शपथ ली। इस तरह मोदी 3.0 में मंत्रियों की संख्या 71 है। अधिकतम 81 मंत्री बनाए जा सकते हैं। इस लिहाज़ से अब केवल दस मंत्रियों की ही जगह बची है जो संभवतः आने वाले समय में जुड़ने वाले दलों और सांसदों के लिए सुरक्षित रहेंगी।
PM Modi Oath Ceremony: कमलेश पासवान समेत कई सांसदों को पहली बार मिली कैबिनेट में एंट्री
कमलेश पासवान, भागीरथ चौधरी , सतीश चंद्र दुबे , संजय सेठ , रावनीत सिंह बिट्टू , दुर्गा दास उइके रक्षा निखिल खडसे , सुकांता मजूमदार , सावित्री ठाकुर तोखन साहू और डॉ राजभूषण निषाद राज्य मंत्री बनाए गए हैं।
अजय टम्टा फिर राज्य मंत्री बनाए गए
उत्तराखंड से आने वाले अजय टम्टा ने एक बार फिर राज्य मंत्री पद की शपथ ली है। बंडी संजय कुमार भी राज्य मंत्री बनाए गए हैं।
Narendra Modi government 3.0: केरल में भाजपा की एंट्री कराने वाले सुरेश गोपी बने राज्य मंत्री
यूपी की गोंडा संसदीय सीट से निर्वाचित सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने भी राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है। वहीं बनवारी लाल वर्मा, शांतनु ठाकुर, एल मुरुगन को भी राज्य मंत्री बनाया गया है। केरल में भगवा झंडा लहराने वाले एकलौते सांसद सुरेश गोपी को भी राज्य मंत्री बनाया गया है।
शोभा करंदलाजे फिर राज्य मंत्री बनीं
बेंगलुरु उत्तर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने दूसरी बार मोदी सरकार में राज्य मंत्री की रूप में शपथ ली हैं।
वी सोमन्ना, चंद्रशेखर पेम्मासानी राज्य मंत्री बने
Modi oath ceremony updates: वी सोमन्ना, चंद्रशेखर पेम्मासानी और एसपी सिंह बघेल ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है।
PM Modi Cabinet List अनुप्रिय पटेल और एसपी सिंह बघेल बने राज्य मंत्री
अनुप्रिय पटेल और एसपी सिंह बघेल राज्य मंत्री बने हैं।
PM Modi Cabinet List रामनाथ ठाकुर और नित्यानंद राय भी बने राज्य मंत्री
रामनाथ ठाकुर और नित्यानंद राय भी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बने।
PM Modi Cabinet List कृष्णपाल गुर्जर और रामदास आठवले को राज्य मंत्री बनाया गया
हरियाणा के फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर और राज्यसभा सांसद रामदास आठवले राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बने हैं।
PM Modi Cabinet List श्रीपद नायक और पंकज चौधरी बने राज्य मंत्री
श्रीपद नायक और पंकज चौधरी को मिला राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का जिम्मा।
PM Modi Cabinet List जयंत चौधरी और जितिन प्रसाद ने भी राज्य मंत्री की शपथ ली
जयंत चौधरी और जितिन प्रसाद ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ ली।
PM Modi Cabinet List अर्जुन राम मेघवाल और प्रताप राव जाधव ने ली राज्य मंत्री की शपथ
अर्जुन राम मेघवाल और प्रताप राव जाधव ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ ली।
PM Modi Cabinet LIVE: राव इंदरजीत सिंह और जितेंद्र सिंह बने राज्य मंत्री
राव इंदरजीत सिंह और जितेंद्र सिंह को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का जिम्मा मिला है। दोनों ने अपने पद की शपथ ली।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: सीआर पाटिल भी बने कैबिनेट मंत्री
सीआर पाटिल भी कैबिनेट मंत्री बने हैं। गुजरात भाजपा अध्यक्ष भी हैं पाटिल।
Pm Modi Cabinet जी किशन रेड्डी और चिराग पासवान बने मंत्री
जी किशन रेड्डी और चिराग पासवान भी कैबिनेट मंत्री बने हैं।
Pm Modi Cabinet हरदीप सिंह पुरी और मनसुख मांडविया भी मंत्री बने
हरदीप सिंह पुरी और मनसुख मांडविया ने भी मंत्री पद की शपथ ली। दोनों नेता मोदी की पिछली कैबिनेट में भी मंत्री बने थे।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: अन्नपूर्णा देवी और किरेन रिजिजू कैबिनेट मंत्री बने
झारखंड के कोडरमा से सांसद अन्नपूर्णा देवी और अरुणाचल से सांसद किरेन रिजिजू कैबिनेट मंत्री बने।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: भूपेंद्र यादव और गजेंद्र सिंह शेखावत ने ली मंत्री पद की शपथ
भूपेंद्र यादव और गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंत्री पद की शपथ ली है।
PM Modi Oath राज्यसभा सांसद अश्विनी वैष्णव और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ली भी शपथ
ओडिशा से राज्यसभा सांसद अश्विनी वैष्णव और एमपी के गुणा से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंत्री पद की शपथ ली।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: जुरल ओरांव और गिरिराज सिंह भी कैबिनेट मंत्री बने
जुरल ओरांव और गिरिराज सिंह ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: राम मोहन नायडू और प्रह्लाद जोशी ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली
राम मोहन नायडू और प्रह्लाद जोशी ने मंत्री पद की शपथ ली है। राम मोहन चंद्रबाबू नायडू के बेटे हैं।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: सर्बानंद सोनोवाल और डॉ वीरेंद्र कुमार ने ली मंत्री पद की शपथ
सर्बानंद सोनोवाल और डॉ वीरेंद्र कुमार ने मंत्री पद की शपथ ले ली है। सर्बानंद सोनोवाल मोदी की पिछली कैबिनेट में भी मंत्री थे।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: बिहार से जीतन राम मांझी और राजीव रंजन सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली
बिहार से जीतन राम मांझी और राजीव रंजन सिंह ने मंत्री पद की शपथ ले ली है।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान ने मंत्री पद की शपथ ली
पीयूष गोयल और भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: मनोहर लाल और कुमारस्वामी ने ली शपथ
मनोहर लाल खट्टर और कुमारस्वामी ने मंत्री पद की शपथ ली है। दोनों नेता पहली बार मोदी कैबिनेट का हिस्सा बने हैं।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर ने ली मंत्री पद की शपथ
निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर ने मंत्री पद की शपथ ली है। निर्मला और जयशंकर पिछली बार भी मोदी सरकार में मंत्री रहे थे। निर्मला ने वित्त और जयशंकर ने विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली थी।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: जेपी नड्डा और शिवराज ने भी मंत्री पद की ली शपथ
जेपी नड्डा ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है। नड्डा के बाद शिवराज सिंह चौहान ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: नितिन गडकरी ने ली मंत्री पद की शपथ, तीसरे नंबर पर आई बारी
नितिन गडकरी ने मंत्री पद की शपथ ले ली है। तीसरे नंबर पर उन्होंने शपथ ली है।
Oath Ceremony Live Update: अमित शाह ने ली मंत्री पद की शपथ
अमित शाह ने मंत्री पद की शपथ ले ली है। राष्ट्रपति मुर्मु ने उन्हें शपथ दिलाई।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: राजनाथ सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ
राजनाथ सिंह ने मंत्री पद की शपथ ले ली है। मंत्री पद लेने के बाद कुछ दिनों बाद उन्हें विभाग सौंपा जाएगा।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मु ने मोदी को पीएम पद की शपथ दिलाई
राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मु ने नरेंद्र मोदी को पीएम पद की शपथ दिलाई।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: राष्ट्रपति भवन पहुंचे मोदी
मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में वो पीएम पद की शपथ लेंगे।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: मेरा मंत्री के रूप में करियर समाप्त हुआः राजीव चंद्रशेखर ने किया पोस्ट
शपथ समारोह से पहले राजीव चंद्रशेखर का पोस्ट सामने आया है। चंद्रशेखर ने कहा कि मैं स्पष्ट कर रहा हूं कि मेरा राजनीतिक जीवन कार्यकर्ता के रूप में जारी है, मंत्री के रूप में मेरा करियर 18 साल बाद समाप्त हो गया है।
Oath Ceremony Live Update: शाहरुख खान और मुकेश अंबानी अपने बेटे के साथ शपथ समारोह में शामिल हुए
अभिनेता शाहरुख खान और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी के साथ राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: नितिन गडकरी और रिजिजू शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे
भाजपा नेता नितिन गडकरी और किरेन रिजिजू शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में पहुंच गए हैं।
#WATCH | BJP leaders Nitin Gadkari & Kiren Rijiju arrive at the Forecourt of Rashtrapati Bhavan for the oath ceremony pic.twitter.com/C4HLKQHEk1
— ANI (@ANI) June 9, 2024
PM Modi Oath Ceremony LIVE: ऐसा होगा मंत्री पद की शपथ लेने का क्रम
मोदी के पीएम पद की शपथ लेने के बाद राजनाथ मंत्री पद की शपथ लेंगे। उसके बाद अमित शाह, और गडकरी शपथ लेंगे। चौथे नंबर पर जेपी नड्डा और फिर पांचवें पर शिवराज शपथ लेंगे।
Modi Oath Ceremony मोदी के बाद राजनाथ लेंगे मंत्री पद की शपथ, मंच पर इस क्रम में लगाई कुर्सियां
थोड़ी देर में मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे। मोदी के बाद राजनाथ मंत्री पद की शपथ लेंगे। मंच पर क्रम में कुर्सियां लगा दी गई हैं।
PM Modi Oath Ceremony थोड़ी देर में मोदी लेंगे पीएम पद की शपथ
मोदी थोड़ी देर में पीएम पद की शपथ लेंगे। इससे पहले राष्ट्रपति भवन में मेहमानों का आना शुरू हो गया है।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: प्रफुल्ल पटेल के मंत्री पद ऑफर ठुकराने पर क्या बोले अजित पवार?
प्रफुल्ल पटेल के मोदी कैबिनेट में शामिल नहीं होने पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार का रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा कि पटेल केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं और हमें स्वतंत्र प्रभार वाला राज्य मंत्री लेना ठीक नहीं लगा।
PM Modi Shapath Grahan Ceremony LIVE: राष्ट्रपति भवन में मेहमानों का आना शुरू
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन में मेहमानों का आना शुरू हो गया है।
#WATCH | Guests have started to arrive to attend the oath-taking ceremony of PM-designate Narendra Modi at Rashtrapati Bhavan in Delhi pic.twitter.com/cxuasTyeR4
— ANI (@ANI) June 9, 2024
PM Modi Shapath Grahan Ceremony LIVE: मोदी कैबिनेट में शामिल नहीं होंगे प्रफुल्ल पटेल
NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने मोदी कैबिनेट में शामिल होने से इनकार कर दिया है। उन्होंने बताया कि मैं पहले केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री था, इसलिए यह मेरे लिए एक डिमोशन होगा। हमने भाजपा नेतृत्व को सूचित कर दिया है और उन्होंने पहले ही हमें कहा है कि बस कुछ दिन प्रतीक्षा करें, वे सुधारात्मक उपाय करेंगे।
PM Modi Shapath Grahan Ceremony LIVE: समाजवादी पार्टी के विजयी प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने दी बधाई
फैजाबाद (अयोध्या) से समाजवादी पार्टी के विजयी प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने कहा मुझे उम्मीद है कि पीएम मोदी देश के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और एक बड़े और मजबूत राज्य के निर्माण के लिए काम करेंगे। मैं उन्हें (नरेंद्र मोदी को) हार्दिक बधाई देता हूं।
PM Modi Shapath Grahan Ceremony LIVE: महाराष्ट्र के लिए यह बड़ी बात- चंद्रशेखर बावनकुले
महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि 140 करोड़ भारतीय प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का इंतजार कर रहे हैं। महाराष्ट्र को 6 मंत्री पद मिले हैं। यह महाराष्ट्र के लिए बड़ी बात है।
Oath Ceremony Live Update: भाजपा के इस नेता को मिला पहला नियुक्ति पत्र
तेलंगाना भाजपा प्रमुख जी किशन रेड्डी को नियुक्ति पत्र मिलने पर खुशी जताई। उन्होंने x पर भारत सरकार का पत्र पोस्ट कर लिखा, राष्ट्रपति को मेरे नाम की सिफारिश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं।
Oath Ceremony Live Update: मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई सी पटेल पहुंचे नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंचे मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई सी पटेल।
#WATCH | Madhya Pradesh Governor Mangubhai C Patel arrives in New Delhi to attend Prime Minister Designate Narendra Modi's swearing-in ceremony today. pic.twitter.com/ERgZN8KneC
— ANI (@ANI) June 9, 2024
PM Modi Shapath Grahan Ceremony LIVE: 'देश की जनता ने एनडीए गठबंधन को चुना'
झारखंड बीजेपी प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि कुछ लोग इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं, इसलिए वे तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
PM Modi Shapath Grahan Ceremony LIVE: TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू पहुंचे दिल्ली
टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए नई दिल्ली पहुंच गए है। सुबह वे हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव के अंतिम संस्कार में मौजूद थे।
सतीश पूनिया बोले- हमारी सीटें आईएनडीआईए से काफी बेहतर
एएनआई, जयपुर। भाजपा नेता सतीश पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार दो बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार चलाने का मौका मिला। एनडीए को एक बार फिर बहुमत मिला है। भाजपा को 240 सीटें मिली हैं, यह स्कोर आईएनडीआईए गठबंधन से काफी बेहतर है।
PM Modi Shapath Grahan Ceremony LIVE: मणिपुर से कांग्रेस सांसद डॉ. अंगोमचा बिमोल ने दिया बयान
#WATCH | Congress MP, Manipur, Dr Angomcha Bimol says, "...It is a privilege to be part of the largest democracy in the world. I intend to take care of the interests of my state as much as I take part in the affairs of the country..." pic.twitter.com/fnR8o7XlvT
— ANI (@ANI) June 9, 2024
Oath Ceremony Live Update: 'दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का हिस्सा होना सौभाग्य की बात'
मणिपुर से कांग्रेस सांसद डॉ. अंगोमचा बिमोल कहते हैं, "...दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का हिस्सा होना सौभाग्य की बात है। मैं देश के मामलों में जितना हिस्सा लेता हूं, उतना ही अपने राज्य के हितों का भी ध्यान रखना चाहता हूं..."
PM Modi Shapath Grahan Ceremony LIVE: सभी विदेशी मेहमान भारत पहुंचे, आखिरी में आए नेपाल के पीएम
मोदी 3.O के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किए गए 7 देशों के सभी नेता भारत आ चुके हैं। सबसे आखिरी में नेपाल के पीएम भारत आए। भारत ने इस बार पड़ोसी प्रथम और सागर नीति के तहत सात देशों को न्योता भेजा था। ये सभी विदेशी नेता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के साथ डिनर में भी शामिल होंगे।
Oath Ceremony Live Update: नेपाल के पीएम भी भारत पहुंचे
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल आज प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। इसी के साथ आमंत्रित किए गए सभी 7 देशों के नेता भारत आ चुके हैं।
PM Modi Shapath Grahan Ceremony LIVE: अनुपम खेर ने न्योते के लिए दिया धन्यवाद
दिल्ली। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल पर अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, "यह मेरा सौभाग्य है कि मैं तीसरी बार शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा ले रहा हूं। यह एक ऐतिहासिक क्षण है। पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री ने देश को बहुत अच्छे से चलाया है। मुझे उम्मीद है कि पीएम के नेतृत्व में नई सरकार देश को आगे ले जाएगी।
मोदी 3.O में दोनों देशों के रिश्ते को लेकर बोले भूटान के पीएम
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत और भूटान के बीच संबंधों में वृद्धि की उम्मीदों पर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने कहा,
- प्रधानमंत्री मोदी की भूटान यात्रा के दौरान, वे बहुत ही उदार रहे हैं, क्योंकि वे अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद भूटान आए। यह उनके कार्यकाल के अंत में था और वे फिर भी भूटान आए, जहां उन्होंने महामहिम राजा से सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार प्राप्त किया।
- यात्रा के दौरान उन्होंने हमारे सभी पहलों, हमारी विकास पहलों और गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी के लिए हमारी योजनाओं के लिए अपने समर्थन की भी घोषणा की।
- प्रधानमंत्री मोदी ने गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी और फिर हमारी विकास योजना के लिए हमें बिना शर्त समर्थन दिया है। हमारी अर्थव्यवस्था अभी भी ठीक हो रही है, इसलिए उन्होंने हमारे आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज के लिए 15 बिलियन रुपये के सहायता पैकेज की घोषणा की है..."
#WATCH | Expectations of growth in the relationship between India and Bhutan under Modi 3.0, Prime Minister of Bhutan Tshering Tobgay says, "During Prime Minister Modis visit to Bhutan, he has been very generous with his time in that he came to Bhutan in spite of his very busy… pic.twitter.com/c4gO5pK587
— ANI (@ANI) June 9, 2024
PM Modi Shapath Grahan Ceremony LIVE: वी सोमन्ना बोले- मुझे केंद्रीय मंत्री बनने का अवसर मिला है
भाजपा नेता वी सोमन्ना ने कहा, "मुझे केंद्रीय मंत्री बनने का अवसर दिया गया है। मैं पीएम, अमित शाह, जेपी नड्डा और पार्टी नेताओं को धन्यवाद देता हूं... आज कर्नाटक से 5 लोग- निर्मला सीतारमण, प्रह्लाद जोशी, शोभा करंदलाजे, एचडी कुमारस्वामी और मैं केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ले रहे हैं।"
#WATCH | BJP leader V Somanna says, "I have been given the opportunity to become a Union minister. I thank the PM, Amit Shah, JP Nadda and party leaders... Today, 5 people from Karnataka are taking oath as Union ministers - Nirmala Sitharaman, Prahlad Joshi, Shobha Karandlaje, HD… pic.twitter.com/t1hKI1aIeu
— ANI (@ANI) June 9, 2024
PM Modi Shapath Grahan Ceremony LIVE: चुनाव हारने वाले सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को कैबिनेट में जगह
दिल्ली: 7 एलकेएम में चाय बैठक में भाग लेने के बाद भाजपा की ओर से मंत्री बनने वाले रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा "...यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि उन्होंने (एनडीए) चुनाव हारने के बाद भी मुझे अपने मंत्रिमंडल में चुना है। इस बार पंजाब को प्राथमिकता दी गई है...मैं 2027 में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा के लिए जमीन तैयार करूंगा...महज 2 साल पहले पंजाब की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया था, आप जो काम कर रही है, वह सभी जानते हैं। इसलिए लोगों के पास केवल एक ही विकल्प है, वह है भाजपा...अगर मौका मिला तो मैं पंजाब का मुख्यमंत्री बनना चाहूंगा..."
#WATCH | Delhi: After attending the tea meeting at 7 LKM, BJP MP-elect Ravneet Singh Bittu says "...It is a very big thing for me that they (NDA) have chosen me in their cabinet even after losing the elections. Punjab has been given priority this time...I will prepare the ground… pic.twitter.com/aT3Z5PSS9A
— ANI (@ANI) June 9, 2024
PM Modi Shapath Grahan Ceremony LIVE: नरेंद्र मोदी के साथ काम मौका पाकर अच्छा लग रहा है: रक्षा खडसे
दिल्ली: 7 एलकेएम में चाय पार्टी में शामिल होने के बाद बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद रक्षा खडसे ने कहा, "यह मेरे लिए गर्व की बात है क्योंकि मैंने कई सालों तक बीजेपी कार्यकर्ता के तौर पर काम किया है। मुझे उम्मीद है कि मैं भविष्य में देश की सेवा कर पाऊंगी। मोदी जी के साथ काम करने का मौका पाकर अच्छा लग रहा है... उन्होंने हमें बधाई दी और कहा कि हमें देश के लिए मिलकर काम करना है..."
#WATCH | Delhi: After attending the tea meeting at 7 LKM, BJP MP-elect Raksha Khadse says, "It is a matter of pride for me as I have worked as a BJP worker for several years. I hope that I can serve the country in the future. It feels good to get the opportunity to work with… pic.twitter.com/2OO0Oi2cNk
— ANI (@ANI) June 9, 2024
PM Modi Shapath Grahan: अजय टम्टा ने कहा- मैं पूरी ताकत से काम को आगे बढ़ाने में योगदान दूंगा
7 एलकेएम में चाय बैठक में भाग लेने के बाद भाजपा नेता अजय टम्टा ने कहा, "मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे प्रधानमंत्री के साथ काम करने का मौका मिला। इसके लिए मैं भाजपा, अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओं और प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं... मुझे जो भी काम मिलेगा, मैं पूरी ताकत से उस काम को आगे बढ़ाने में योगदान दूंगा..."
#WATCH | After attending the tea meeting at 7 LKM, BJP leader Ajay Tamta says, "I feel fortunate to get the opportunity to work with the Prime Minister. For this, I thank BJP, all the voters of my constituency and the Prime Minister...Whatever work I get, I will contribute to… pic.twitter.com/8UPJKlgUaJ
— ANI (@ANI) June 9, 2024
'हर विभाग महत्वपूर्ण है...', मोदी के आवास पर बैठक के बाद गिरिराज सिंह ने दिया बयान
7 एलकेएम में चाय पार्टी में भाग लेने के बाद, भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद गिरिराज सिंह ने कहा, "मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। एक चर्चा यह हुई कि हमें भारत को विकसित भारत में बदलना है। यह किसी विशेष विभाग के बारे में नहीं है। हर विभाग महत्वपूर्ण है..."
#WATCH | After attending the tea meeting at 7 LKM, BJP MP-elect Giriraj Singh says "I want to thank PM Modi for showing trust in me. There was one discussion that we have to transform India into a Viksit Bharat. It is not about any particular portfolio. Every department is… pic.twitter.com/rarfBfrYol
— ANI (@ANI) June 9, 2024
PM Modi Shapath Grahan Ceremony LIVE: मोदी के साथ बैठक के बाद कर्पूरी ठाकुर के बेटे ने दिया बयान
बिहार के पूर्व सीएम और भारत रत्न से सम्मानित दिवंगत कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर ने कहा, "मैं अपने परिवार, अपनी पार्टी की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करता हूं... मेरे जैसे छोटे व्यक्ति को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने (बैठक में पीएम मोदी ने) कहा कि हम देश की जनता के प्रति समर्पण के साथ विकास के पथ पर काम करेंगे..."
#WATCH | Ramnath Thakur, son of former Bihar CM and Bharat Ratna awardee late Karpuri Thakur says, "On behalf of my family, my party, I express my gratitude to PM Narendra Modi and Bihar CM Nitish Kumar... I express my gratitude to them for including a small person like me in the… pic.twitter.com/lwWnipUpty
— ANI (@ANI) June 9, 2024
मुझे अगले 24 घंटे दिल्ली में रहने के लिए कहा गया है: मनोहर लाल
7 एलकेएम पर चाय बैठक में भाग लेने के बाद भाजपा के नव निर्वाचित सांसद मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "नरेंद्र मोदी की एक रस्म है कि वह लोगों को चाय बैठक के लिए अपने आवास पर बुलाते हैं। वह केवल उन्हीं लोगों को बुलाते हैं जिन्हें वह अपने मंत्रिमंडल में शामिल करना चाहते हैं। कुछ औपचारिकताएं पूरी होनी थीं, जो मैंने पूरी कर ली हैं। उन्होंने मुझे अगले 24 घंटे दिल्ली में रहने के लिए कहा है। बैठक में मेरे अलावा राव इंद्रजीत सिंह और कृष्णपाल गुर्जर भी मौजूद थे..."
#WATCH | After attending the tea meeting at 7 LKM, BJP MP-elect Manohar Lal Khattar says" There is a ritual of Narendra Modi that he calls people to his residence for a tea meeting. He only calls them who he wants to induct in his cabinet. Some formalities were to be done, which… pic.twitter.com/9u8LFofJzt
— ANI (@ANI) June 9, 2024
PM Modi Shapath Grahan LIVE: मोदी के संभावित मंत्रियों की सूची आई सामने
मोदी की संभावित नई कैबिनेट मंत्रियों की सूची सामने आई है। इस कैबिनेट में भाजपा नेता मनोहर लाल, शिवराज सिंह चौहान, बंदी संजय कुमार और रवनीत सिंह बिट्टू नए चेहरों के तौर पर शामिल हो सकते हैं।
PM Modi Shapath Grahan Ceremony LIVE: राजनाथ और गडकरी मोदी के आवास पर बैठक के बाद हुए रवाना
- राजनाथ सिंह चाय पार्टी में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के आवास 7, एलकेएम से अपने आवास पर पहुंचे।
- भाजपा सांसद नितिन गडकरी चाय पार्टी में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के आवास 7, एलकेएम से रवाना हुए।
PM Modi Shapath Grahan Ceremony LIVE: मल्लिकार्जुन खरगे शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल
एएनआई, दिल्ली। सूत्रों के अनुसार, पार्टी और सहयोगियों से चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने आज राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का फैसला किया है।
PM Modi Shapath Grahan Ceremony LIVE: सिक्किम के प्रेम सिंह तमांग भी समारोह के लिए दिल्ली पहुंचे
सिक्किम के भावी मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे।
उन्होंने कहा, "मैं प्रधानमंत्री को बधाई देना चाहता हूं और उन्हें धन्यवाद भी देना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने हमें आमंत्रित किया है। कल मैं भी (सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में) शपथ लूंगा। इस बार हमारी पार्टी ने सिक्किम में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं इसके लिए पूरी जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं। मेरी प्राथमिकता पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे का विकास है..."
#WATCH | Sikkim Chief Minister Designate Prem Singh Tamang arrives in Delhi to attend Prime Minister Designate Narendra Modis swearing-in ceremony today.
— ANI (@ANI) June 9, 2024
He says, "I want to congratulate the Prime Minister and also thank him because he has invited us. Tomorrow I will also take… pic.twitter.com/nQuM1jNraZ
कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर बोले- लोगों के नजरिए से काम होना चाहिए
एएनआई, बेंगलुरू। कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा, "मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई। पिछले 10 सालों में लोगों ने बहुत कुछ सहा है। लोगों के नजरिए से काम होना चाहिए। आइए अतीत में की गई सभी गलतियों को सुधारें। मंत्री राज्य के हितों की रक्षा के लिए बेताब हैं।"
Bengaluru | Karnataka Home Minister G. Parameshwara says, "Congratulations to PM designate Modi for becoming the Prime Minister for the third time. In the last 10 years, the people have suffered a lot. Work should be done from the peoples point of view. Lets correct all the… pic.twitter.com/3LS9uItlil
— ANI (@ANI) June 9, 2024
PM Modi Shapath Grahan Ceremony LIVE: श्रीलंका के राष्ट्रपति भी दिल्ली पहुंचे
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए नई दिल्ली पहुंचे। ओएसडी (ईआर और डीपीए) पी. कुमारन ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। भारत और श्रीलंका सभ्यतागत साझेदार हैं और उनके बीच मजबूत और स्थायी द्विपक्षीय संबंध हैं।
Warm welcome to President @RW_UNP of Sri Lanka as he arrives in New Delhi to attend the swearing-in ceremony of Prime Minister and Council of Ministers.
Received by OSD (ER & DPA) P. Kumaran at the airport.
India and Sri Lanka are civilisational partners and enjoy strong and… pic.twitter.com/13dnTbHlIt
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) June 9, 2024
'मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं', मंत्री पद ऑफर होने पर बोले जेडीयू नेता रामनाथ ठाकुर
एनडीए के तीसरे कार्यकाल में मंत्री बनाए जाने के सवाल पर जेडीयू नेता रामनाथ ठाकुर ने कहा, "मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मुझ पर भरोसा दिखाया। मैं उनके हाथ मजबूत करने के लिए काम करूंगा।"
VIDEO | “I consider myself lucky that PM Modi and Bihar CM Nitish Kumar showed faith in me. I will work to strengthen their hands,” says JD(U) leader Ram Nath Thakur.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/WWK1eejdgJ
— Press Trust of India (@PTI_News) June 9, 2024
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे दिल्ली पहुंचे
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए नई दिल्ली पहुंचे।
PM @tsheringtobgay of Bhutan arrives in New Delhi for the swearing-in ceremony of Prime Minister and Council of Ministers.
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) June 9, 2024
Warmly welcomed by Secy (West) @AmbKapoor at the airport.
The visit will further strengthen close bonds of friendship and cooperation between India and… pic.twitter.com/p9TXyOjbjD
PM Modi Shapath Grahan Ceremony LIVE: पीयूष गोयल और जयंत चौधरी 7, LKM पहुंचे
भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद पीयूष गोयल और रालोद प्रमुख जयंत सिंह चौधरी यहां चाय बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के आवास 7, एलकेएम पहुंचे।
PM Modi Shapath Grahan LIVE:मध्य प्रदेश के मन में मोदी, मोदी के मन में मध्य प्रदेश: लखन पटेल
दिल्ली: मध्य प्रदेश के मंत्री लखन पटेल ने कहा, "मोदी सरकार ने प्रत्येक कार्यकाल में अलग-अलग काम किए हैं। यह पैटर्न इस कार्यकाल में भी जारी रहेगा। मध्य प्रदेश को संसद में बड़ा प्रतिनिधित्व मिलेगा... हम हमेशा कहते हैं "मध्य प्रदेश के मन में मोदी, मोदी के मन में मध्य प्रदेश"... हमें अपने गठबंधन सहयोगियों का मजबूत समर्थन प्राप्त है।"
#WATCH | Delhi: Madhya Pradesh Minister Lakhan Patel says, "Modi government has done different things in each term. The pattern will continue in this term as well. Madhya Pradesh will be getting huge representation in the Parliament... We always say "Madhya Pradesh ke mann mein… pic.twitter.com/jeuAU1VCdp
— ANI (@ANI) June 9, 2024
PM Modi Shapath Grahan Ceremony LIVE: नरेंद्र मोदी के आवास पर Tea Party में शामिल होने पहुंचे नेता
दिल्ली: भाजपा नेता अमित शाह, जेपी नड्डा, बीएल वर्मा, पंकज चौधरी, शिवराज सिंह चौहान, अन्नपूर्णा देवी, अर्जुन राम मेघवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनोहर लाल खट्टर, रक्षा खडसे, नित्यानंद राय, हर्ष मल्होत्रा, भगीरथ चौधरी, जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी, किरेन रिजिजू, जितिन प्रसाद, रवनीत सिंह बिट्टू, राजनाथ सिंह, राव इंद्रजीत सिंह, अजय टम्टा, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक जीतन राम मांझी और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान यहां चाय बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के आवास 7 एलकेएम पहुंचे।
PM Modi Shapath Grahan Ceremony LIVE: चार देशों के प्रतिनिधि दिल्ली पहुंचे
अब तक चार देशों के प्रतिनिधि शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत पहुंच चुके हैं। इनमें सबसे पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शनिवार 8 जून को सबसे पहले आईं। उनके बाद सेशेल्स के उप राष्ट्रपति अहमद अफीफ, मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू और मॉरिशस के पीएम प्रविंद कुमार अबतक आ चुके हैं।
PM Modi Shapath Grahan Ceremony LIVE: मोदी के नेतृत्व में इतिहास रचा जा रहा है: रामदास अठावले
दिल्ली: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राज्यसभा सांसद रामदास अठावले ने कहा, "प्रधानमंत्री को तीसरी बार मौका मिला है और उनके नेतृत्व में इतिहास रचा जा रहा है... मुझे खुशी है कि मैं स्वतंत्र समुदाय से हूं और उन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी दी है, जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं... मुझे जो भी पोर्टफोलियो मिलेगा, मैं उसे जिम्मेदारी के साथ निभाऊंगा।"
#WATCH Delhi: Republican Party of India Rajya Sabha MP Ramdas Athawale says, "The Prime Minister has got a chance for the third time and history is being created under his leadership... I am happy that I am from the independent community and he has given me this responsibility,… pic.twitter.com/Z0vzbbqQZ2
— ANI (@ANI) June 9, 2024
PM Modi Shapath Grahan Ceremony LIVE:कांग्रेस अध्यक्ष को आमंत्रित किया गया
एएनआई, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे को कल देर रात भाजपा नेता प्रहलाद जोशी ने फोन करके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया। सूत्रों ने बताया कि फिलहाल शपथ ग्रहण समारोह में खरगे के शामिल होने पर कोई फैसला नहीं हुआ है।
Congress President and LoP in Rajya Sabha, Mallikarjun Kharge was called by BJP leader Pralhad Joshi late last night to invite him to the swearing-in ceremony of PM-designate Narendra Modi. At present, no decision has been taken on Kharges participation in the swearing-in…
— ANI (@ANI) June 9, 2024
यूपी के मंत्री जयवीर सिंह बोले- यह गर्व की बात
लखनऊ: यूपी के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, यह गर्व की बात है कि पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्यों को मंजूरी देने के लिए देश की जनता को बधाई...
#WATCH | Lucknow: UP Minister Jaiveer Singh says, "It is a matter of pride that PM-designate Narendra Modi will take the prime ministers oath. Greetings to the people of the country for their approval of the work done by Narendra Modi... pic.twitter.com/pgbRsTPBbK
— ANI (@ANI) June 9, 2024
PM Modi Shapath Grahan Ceremony LIVE: केंद्र सरकार का पूरा ध्यान हम पर है: टीडीपी सांसद
दिल्ली: टीडीपी के नवनिर्वाचित सांसद राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा, "...लंबे समय के बाद टीडीपी को केंद्रीय मंत्री बनाया जाएगा...अभी तक हमारी कोई मांग नहीं है। हमारे संबंध इतने मजबूत हैं कि हम उचित चर्चा के बाद ही कोई निर्णय लेंगे...हम बहुत खुश हैं...केंद्र सरकार का पूरा ध्यान हम पर है...आरक्षण पर हमारे रुख में कोई बदलाव नहीं होगा।"
#WATCH | Delhi: TDP MP-elect Ram Mohan Naidu Kinjarapu says, "...After a long time, TDP will have a Union Minister... We have no demand so far. Our relations are so strong that we will take a decision only after holding proper discussions... We are very happy... We have the… pic.twitter.com/BU7R6nAzam
— ANI (@ANI) June 9, 2024
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ दिल्ली पहुंचे
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे।
Welcome to 🇮🇳!
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) June 9, 2024
PM @KumarJugnauth of Mauritius arrives to a warm welcome in New Delhi to attend the swearing-in ceremony of Prime Minister and Council of Ministers.
OSD (ER & DPA) P. Kumaran received PM Jugnauth at the airport.
India and Mauritius enjoy historically special… pic.twitter.com/rE4TuNJhsv
संतोष मांझी ने मंत्रिमंडल के गठन को लेकर दिया बयान
केंद्रीय मंत्रिमंडल के गठन पर हम नेता संतोष मांझी ने कहा, "अभी तक हमारे पास कोई जानकारी नहीं है। हमें उम्मीद है कि हमें लोगों की सेवा करने का मौका मिलेगा। हम गया के लोगों को धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने हमें और एनडीए सहयोगियों को वोट दिया, ताकि हमारी पार्टी इस स्तर तक पहुंचे कि हम संसद में प्रतिनिधित्व कर सकें।"
VIDEO | "As of now, we dont have any information. We are hopeful that we will get the chance to serve people. We would like to thank the people of Gaya who voted for us and NDA allies for taking our party to this level that we can represent in Parliament," says HAM leader… pic.twitter.com/hkFJ404jXW
— Press Trust of India (@PTI_News) June 9, 2024
ललन सिंह बिहार सीएम नीतीश कुमार के आवास पहुंचे
दिल्ली: जेडीयू सांसद राजीव रंजन (ललन) सिंह पार्टी प्रमुख और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे।
#WATCH | Delhi: JDU MP Rajiv Ranjan (Lalan) Singh arrives at party chief and Bihar CM Nitish Kumars residence. pic.twitter.com/fylszLT62K
— ANI (@ANI) June 9, 2024
अमित शाह के आवास से रवाना हुए जीतन राम मांझी
दिल्ली: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक जीतन राम मांझी भाजपा सांसद अमित शाह के आवास से निकले।
#WATCH | Delhi: Hindustani Awam Morcha (Secular) founder Jitan Ram Manjhi leaves from the residence of BJP MP-elect Amit Shah. pic.twitter.com/4d2CSeGWuf
— ANI (@ANI) June 9, 2024
टीएमसी नेता बोले- मोदी को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था
नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर टीएमसी नेता अरूप चक्रवर्ती ने कहा, "उन्हें प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था और यह पद किसी और को दे देना चाहिए था।"
VIDEO | “He should have resigned from PM’s post and should have given it to someone else,” says TMC leader Arup Chakraborty on Narendra Modis oath-taking ceremony as PM.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 9, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/6kdWUbZpZr
हम प्रमुख जीतन राम मांझी बिहार निवास से हुए रवाना
दिल्ली: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक जीतन राम मांझी बिहार निवास से रवाना हुए।
#WATCH | Delhi: Hindustani Awam Morcha (Secular) founder Jitan Ram Manjhi leaves from Bihar Niwas. pic.twitter.com/giYe6PF3Fp
— ANI (@ANI) June 9, 2024
जो पासिंग मार्क्स भी नहीं ला पाए, वो सवाल उठा रहे: नरोत्तम मिश्रा
दिल्ली: मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "यह हम सभी के लिए खुशी का अवसर है। नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार शपथ लेंगे। उन्होंने अपने जीवन में कई मानक स्थापित किए हैं, यह उनमें से एक है... जो पासिंग मार्क्स भी नहीं ला पाए, वे पास होने वालों पर सवाल उठा रहे हैं..."
#WATCH | Delhi: Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra says, "It is a joyous occasion for all of us. Narendra Modi will be taking oath for the third consecutive term. He has set many benchmarks throughout his life, this is yet another one... Those who could not even score… pic.twitter.com/HfXzdvzvsN
— ANI (@ANI) June 9, 2024
टीडीपी सांसद वेमिरेड्डी प्रभाकर रेड्डी स्वागत से हुए खुश
दिल्ली: प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने पर नेल्लोर निर्वाचन क्षेत्र से नवनिर्वाचित टीडीपी सांसद वेमिरेड्डी प्रभाकर रेड्डी ने कहा, "... जिस तरह से नए सांसदों के साथ व्यवहार किया जा रहा है, वह कुछ अलग है। नए सांसदों के लिए अब जो सेवाएं प्रदान की जा रही हैं, वे अप्रत्याशित हैं... अगर मैं आंध्र से हूं, तो एक तेलुगु व्यक्ति मेरे पास आ रहा है। जिस तरह से वे संपर्क कर रहे हैं, जिस तरह से वे काम कर रहे हैं, वह सिस्टम में बड़े बदलाव को दर्शाता है..."
#WATCH | Delhi: Upon reaching the National Capital to attend the swearing-in ceremony of PM-designate Narendra Modi, Newly elected TDP MP from Nellore constituency Vemireddy Prabhakar Reddy says, "... The way the new MPs are being treated is something different. The services… pic.twitter.com/ijMG6KqRES
— ANI (@ANI) June 9, 2024
नवनिर्वाचित टीडीपी सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी दिल्ली पहुंचे
दिल्ली: प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने पर, ओंगोल निर्वाचन क्षेत्र से नवनिर्वाचित टीडीपी सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी ने कहा, "यह अद्भुत है। हम इस सरकार में पक्षपातपूर्ण होने जा रहे हैं... चंद्रबाबू नायडू राज्य के लिए जो चाहते हैं, उसके लिए केंद्र सरकार से उचित तरीके से निपटेंगे..."
#WATCH | Delhi: Upon reaching the National Capital to attend the swearing-in ceremony of PM-designate Narendra Modi, Newly elected TDP MP from Ongole constituency Magunta Sreenivasulu Reddy says, "It is wonderful. We are going to be partisans in this government... Chandrababu… pic.twitter.com/tsBFER2uNZ
— ANI (@ANI) June 9, 2024
MP के पूर्व सीएम दिल्ली पहुंचे, बन सकते हैं मंत्री
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान आज राष्ट्रपति भवन में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली पहुंचे।
#WATCH | Former Madhya Pradesh CM and BJP leader Shivraj Singh Chouhan arrives in Delhi ahead of the swearing-in ceremony of PM-designate Narendra Modi to be held today at Rashtrapati Bhavan.
— ANI (@ANI) June 9, 2024
Narendra Modi will take oath as the Prime Minister for the third consecutive term… pic.twitter.com/s6XGkm9WJb
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू दिल्ली पहुंचे
एएनआई, नई दिल्ली। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे।
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए नई दिल्ली पहुंचे हैं। हवाई अड्डे पर सचिव (पश्चिम) पवन कपूर ने उनका स्वागत किया। भारत और मालदीव समुद्री साझेदार और करीबी पड़ोसी हैं।"
बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में 7 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
जेपी नड्डा दिल्ली स्थित अपने आवास से निकले
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली स्थित अपने आवास से निकल चुके हैं। वे आज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
#WATCH | BJP national president JP Nadda leaves from his residence in Delhi. pic.twitter.com/X6vA6ARVLs
— ANI (@ANI) June 9, 2024
यह भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण है: योगेंद्र उपाध्याय
दिल्ली: प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर यूपी के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा, "यह भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण है, नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं...मुझे उम्मीद है कि विकसित भारत के निर्माण के लिए पूरा देश उनके साथ खड़ा होगा।"
#WATCH | Delhi: On the swearing-in ceremony of PM-designate Narendra Modi, UP Minister Yogendra Upadhyaya says, "This is a historic moment for India as Narendra Modi is becoming the Prime Minister for the third time...I hope that the entire country will stand with him for the… pic.twitter.com/pwmtfcNYhh
— ANI (@ANI) June 9, 2024
मोदी के नेतृत्व में देश का विकास होगा: गिरीश चंद्र
दिल्ली: प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर यूपी के मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा, "नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे...उनके नेतृत्व में देश का विकास होगा, भारत विकसित भारत और आत्मनिर्भर बनेगा..."
#WATCH | Delhi: On the swearing-in ceremony of PM-designate Narendra Modi, UP Minister Girish Chandra Yadav says, "Narendra Modi will take oath as the Prime Minister today...Under his leadership the nation will develop, India will become Viksit Bharat and self-reliant..." pic.twitter.com/bnFvATMhUk
— ANI (@ANI) June 9, 2024
TDP नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री येरन नायडू के बेटे का मंत्री बनना तय
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, टीडीपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री येरन नायडू के बेटे 36 वर्षीय राम मोहन नायडू किंजरापु आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में शपथ लेंगे। ऐसा होने पर वह सबसे कम उम्र के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बन जाएंगे।
कलाकार ने क्रेयॉन पर नरेंद्र मोदी का लघु चित्र बनाया
मिनिएचर आर्टिस्ट ने 1 इंच के क्रेयॉन पर नरेंद्र मोदी का लघु चित्र बनाया।
एक दिन पहले भारत आईं शेख हसीना
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेखा हसीना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए शनिवार 8 जून को नई दिल्ली पहुंची। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया।
#WATCH | Bangladesh PM Sheikha Hasina watches a performance by the artists, as she arrives in New Delhi to attend the oath-taking ceremony of PM-Designate Narendra Modi. pic.twitter.com/ErDjQOoGdd
— ANI (@ANI) June 8, 2024
राष्ट्रपति भवन के आसपास 1100 ट्रैफिक कर्मचारियों की तैनाती
दिल्ली। प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों पर डीसीपी ट्रैफिक प्रशांत गौतम ने कहा, "शपथ ग्रहण समारोह के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं...लगभग 1,100 ट्रैफिक कर्मचारियों को तैनात किया गया है...यातायात कर्मचारियों को पूरी जानकारी दी गई है...दोपहर 2 बजे से राष्ट्रपति भवन के आसपास के इलाकों में प्रवेश और आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी..."
#WATCH | Delhi: On arrangements for the swearing-in ceremony of PM-designate Narendra Modi, DCP Traffic Prashant Gautam says, "Comprehensive arrangements have been made for the swearing-in ceremony...Almost 1,100 traffic staff have been deployed...The traffic staff is completely… pic.twitter.com/QSFvD33PYl
— ANI (@ANI) June 9, 2024
छत्तीसगढ़ के MP-MLA समेत 100 से अधिक BJP नेता कार्यक्रम में होंगे शामिल
दिल्ली में ट्रैफिक डाइवर्जन, प्रभावित रहेगा यातायात
Delhi Traffic Advisory दिल्ली यातायात पुलिस ने शपथ ग्रहण समारोह में यातायात व्यवस्था प्रभावित रहने को लेकर शनिवार को एडवाइजरी जारी की है। पुलिस का कहना है कि शपथ ग्रहण समारोह के चलते आज राष्ट्रपति भवन के आस पास की सड़कों पर यातायात व्यवस्था प्रभावित रहेगी। आज दोपहर दो बजे से पंडित पंत मार्ग पर वाहनों की आवाजाही नहीं होगी।
नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे नरेंद्र मोदी, पुष्पांजलि की अर्पित
प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने सीडीएस जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और वीसीएएस एयर वाइस मार्शल अमर प्रीत सिंह के साथ आज राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। वहां उन्होंने अमर जवान ज्योति को भी नमन किया। देखें वीडियो
#WATCH | Delhi: PM-designate Narendra Modi along with CDS Gen Anil Chauhan, Army Chief Gen Manoj Pande, Indian Navy Chief Admiral Dinesh Tripathi, and VCAS Air Vice Marshal Amar Preet Singh laid wreath at the National War Memorial, ahead of his swearing-in ceremony, to be held… pic.twitter.com/CvjK8PWxqq
— ANI (@ANI) June 9, 2024
UP से घटेगी मंत्रियों की संख्या, कुछ नेताओं का मिनिस्टर बनना लगभग तय
मोदी सरकार 3.0 में उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी घटती नजर आ रही है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में में यूपी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा 14 मंत्री थे। इनमें से सात मंत्री इस बार चुनाव हार गए हैं। माना जा रहा है कि इस बार प्रदेश से दस से कम मंत्रियों को ही मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी।
इनमें भाजपा से राजनाथ सिंह के अलावा एनडीए के सहयोगी दलों से आरएलडी के जयंत चौधरी और अपना दल (एस) से अनुप्रिया पटेल का मंत्री बनना तय है। अठारहवीं लोकसभा चुनाव में प्रदेश से भाजपा के 33 और सहयोगी दलों के तीन सांसद जीते हैं।
मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
नरेंद्र मोदी दिल्ली में पहले राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। बाद में वे सदैव अटल पहुंचे और दिवंगत पूर्व पीएम अटल बिहार वाजपेयी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान वहां पहुंचे लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते दिखे।
#WATCH | Delhi: PM-designate Narendra Modi arrives at Sadaiv Atal to pay tribute to former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee, ahead of his swearing-in ceremony, to be held today at Rashtrapati Bhawan.
— ANI (@ANI) June 9, 2024
He will take the Prime Ministers oath for the third consecutive term,… pic.twitter.com/fS2L4Y0hO3
PM Modi Shapath Grahan Ceremony LIVE: महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे मोदी
एएनआई, दिल्ली। प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे। वे आज शाम 7:15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
#WATCH | Delhi: PM-designate Narendra Modi arrives at Rajghat to pay tribute to Mahatma Gandhi, ahead of his swearing-in ceremony, to be held today at Rashtrapati Bhawan.
— ANI (@ANI) June 9, 2024
He will take the Prime Ministers oath for the third consecutive term, today at 7:15 PM. pic.twitter.com/L7u5S0uvHo
PM Modi Sapath Grahan LIVE: शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली में लगाए गए नरेंद्र मोदी के पोस्टर
आज दिल्ली होने वाले नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले राष्ट्रीय राजधानी में उनके पोस्टर लगाए गए हैं। मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम 7:15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
#WATCH | Posters of PM Narendra Modi are being put up in the national capital ahead of the swearing-in ceremony of the PM-designate.
— ANI (@ANI) June 8, 2024
PM-designate Narendra Modi will take the Prime Minister's oath for the third consecutive term, today at 7:15 PM.
(Visuals from the Central Delhi… pic.twitter.com/POwkbwDUM7
PM Modi Sapath Grahan LIVE: रेत पर बनाई पीएम मोदी से जुड़ी कलाकृति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी में रेत की कलाकृति बनाकर उनका अभिनंदन किया।
#WATCH पुरी (ओडिशा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने रेत की कलाकृति बनाकर उनका अभिनंदन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2024
(वीडियो सौजन्य: सुदर्शन पटनायक) pic.twitter.com/HDMJoIyM6D
PM Modi Sapath Grahan Ceremony LIVE: हाई अलर्ट पर है राजधानी दिल्ली
रविवार को दिल्ली हाई अलर्ट पर रहेगी क्योंकि सार्क नेता इस समारोह में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। लीला, ताज, आईटीसी मौर्य, क्लेरिज और ओबेरॉय सहित प्रमुख होटलों में पहले से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। पुलिस अधिकारियों ने गणमान्य अतिथियों के लिए उनके होटलों और कार्यक्रम स्थल के बीच सुरक्षित मार्गों की व्यवस्था की है।
PM Modi Sapath Grahan LIVE: आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेन्द्र मोदी
नरेन्द्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसी के साथ वह जवाहरलाल नेहरू की भी बराबरी कर लेंगे। इसके पहले शनिवार को सरकार में भागीदारी को लेकर राजग के सहयोगी दलों के बीच सामंजस्य बना लिया गया। किस दल को कितनी हिस्सेदारी मिलनी है और पहले चरण में किस-किस सांसद को मंत्रिपरिषद में जगह मिलेगी इसका निर्णय कर लिया गया है।
8 हजार से अधिक लोग कार्यक्रम में होंगे शामिल
समारोह में 8 हजार से अधिक गणमान्य लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। विभिन्न देशों के विदेशी नेताओं ने इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रण स्वीकार किया है और रविवार को नई दिल्ली पहुंचने की योजना है। समारोह के बाद वे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा आयोजित औपचारिक भोज में शामिल होंगे।