दुनिया लड़ रही कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई, महामारी से जंग में मानवता की होगी जीत : पीएम मोदी
लॉकडाउन के दौरान विभिन्न मंत्रालयों की तरफ से किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मानवता निश्चित रूप से इस महामारी को पराजित कर देगी।
By Arun Kumar SinghEdited By: Updated: Sun, 19 Apr 2020 07:16 AM (IST)
नई दिल्ली, प्रेट्र। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में और लॉकडाउन के दौरान आम लोगों की मदद के लिए विभिन्न मंत्रालयों की तरफ से किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि मानवता निश्चित रूप से इस महामारी को पराजित कर देगी। स्विट्जरलैंड में भारतीय दूतावास के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, 'दुनिया कोविड-19 के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ रही है। मानवता निश्चित रूप से इस महामारी से जीत जाएगी।'
The world is fighting COVID-19 together.
Humanity will surely overcome this pandemic. https://t.co/7Kgwp1TU6A" rel="nofollow
— Narendra Modi (@narendramodi) April 18, 2020
स्विट्जरलैंड में भारतीय दूतावास के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने जताया भरोसा
भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया था, 'कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सभी भारतीयों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए स्विट्जरलैंड के जरमेट में मैटरहॉर्न पर्वत पर एक हजार मीटर से ज्यादा बड़े आकार का तिरंगा फहराया गया है। इस सद्भाव प्रदर्शन के लिए जरमेट को बहुत-बहुत धन्यवाद।'
Proud of the Indian Railways team.
They’ve been continuously helping our citizens in this crucial hour. https://t.co/LnrYJjpyJz" rel="nofollow
— Narendra Modi (@narendramodi) April 18, 2020
लॉकडाउन में लोगों की मदद के लिए मंत्रालयों और विभागों की सराहना की प्रधानमंत्री ने विभिन्न मंत्रालयों और कैबिनेट के सहयोगियों के ट्वीट पर भी प्रतिक्रिया जताई है, जिसमें कहा गया है कि लॉकडाउन में लोगों की मदद के लिए क्या कुछ किया जा रहा है। रेल मंत्री पीयूष गोयल के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने लिखा है, 'भारतीय रेलवे की टीम पर गर्व है। वे इस मुश्किल घड़ी में हमारे नागरिकों की लगातार मदद कर रहे हैं।' पीयूष गोयल ने ट्वीट किया था कि लॉकडाउन में भले ही यात्री ट्रेनें ठहर गई हैं, लेकिन रेलवे नहीं। उन्होंने ट्वीट किया, 'अथक समर्पण, कड़ी मेहनत और सटीक योजना के साथ, रेलवे देश को सुचारू रूप से चला रहा है।'
Kudos to all those working round the clock, across the nation, to ensure India’s energy needs are met. https://t.co/52SxN97j6n" rel="nofollow
— Narendra Modi (@narendramodi) April 18, 2020
एलपीजी सिलेंडरों को जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे कर्मचारी
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने ट्वीट किया कि वह लॉकडाउन के दौरान लोगों तक एलपीजी सिलेंडर पहुंचाने की अपनी जिम्मेदारी निभा रहे कर्मचारियों को धन्यवाद देते हैं। इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'देशभर में लोगों की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए दिन रात काम करने वाले लोग सराहना के पात्र हैं।'8.2 लाख लघु उद्यमों को 5,204 करोड़ आयकर रिफंड का किया भुगतान
इसी तरह से जब आयकर विभाग ने यह बताया कि कोविड-19 से पैदा हुए हालात को देखते हुए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को राहत देने के लिए पिछले 10 दिनों में करीब 8.2 लाख लघु उद्यमों को 5,204 करोड़ रुपये आयकर रिफंड का भुगतान किया है, तो प्रधानमंत्री मोदी ने इसका भी जवाब दिया। उन्होंने लिखा, 'विभाग लघु और मझोले उद्यमों की मदद करने के लिए समर्पित है।'
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, 'जिन लोगों को इसकी आवश्यकता है, उन्हें हर सहायता सुनिश्चित करना।' पुरी बताया था कि 26 मार्च से लाइफलाइन उड़ान योजना के तहत 262 उड़ानों ने 2,64,181 किलोमीटर की यात्रा कर 454 टन मेडिकल और आवश्यक सामान पहुंचाए हैं।Ensuring all possible assistance to those who need it. https://t.co/XjQT1JfvZm" rel="nofollow
— Narendra Modi (@narendramodi) April 18, 2020