'विपक्ष का सेमीफाइनल का मन था, कल हो गया', BJP संसदीय दल की बैठक में बोले पीएम मोदी
PM Modi on Opposition पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला है। लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव से पहले बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हुई। पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्ष को आड़े हाथों लिया। मोदी ने कहा कि सामाजिक न्याय की बात करने वाले लोगों ने वंशवाद तुष्टिकरण भ्रष्ट राजनीति से देश को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है।
आपसी अविश्वास से ग्रस्त विपक्ष
दिल्ली सेवा विधेयक पर राज्यसभा में हुई वोटिंग को कुछ लोगों ने 2024 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल कहा था। मैं उन सांसदों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इस सेमीफाइनल में हमें जीत दिलाई।
आखिरी गेंद पर छक्का लगाओ
पीएम ने पार्टी सांसदों से कहा कि 2024 के चुनावों से पहले आखिरी गेंद पर "छक्का" लगाएं। उन्होंने इस दौरान 2018 के भाषण का भी जिक्र किया, तब उन्होंने विपक्ष से 2023 में उनकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही थी।'घमंडिया' गठबंधन लाया प्रस्ताव: मेघवाल
मेघवाल ने आगे कहा कि उन्होंने कल राज्यसभा में इसका टेस्ट भी किया, लेकिन राज्यसभा के पटल पर दिए गए भाषणों से यह स्पष्ट हो गया कि उनके पास कोई मजबूत आधार नहीं था। हमें एक वोट अधिक मिला। आज संसदीय दल की बैठक में इन सभी मुद्दों पर चर्चा हुई।#WATCH | After BJP Parliamentary Party meeting, MoS Parliamentary Affairs & BJP MP Arjun Ram Meghwal says, "This 'Ghamandia' alliance has brought a No Confidence Motion. We have the majority, we don't understand why did they bring the Motion. But maybe they want to test if they… pic.twitter.com/I446sFVTI9
— ANI (@ANI) August 8, 2023