PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी बोले, गुजरात अर्बन नक्सलियों को युवाओं की जिंदगी बर्बाद नहीं करने देगा
PM Modi Gujarat Visit पीएम मोदी सोमवार को गुजरात के भरुच पहुंचे। यहां उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुजरात में अर्बन नक्सलवाद के लिए अब कोई जगह नहीं है। सरकार उन्हें युवाओं की जिंदगी बर्बाद नहीं करने देगा।
By Jagran NewsEdited By: Achyut KumarUpdated: Mon, 10 Oct 2022 02:20 PM (IST)
गांधीनगर, जागरण डिजिटल डेस्क। PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी सोमवार को भरूच में विभिन्न विकास कार्यक्रमों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'शहरी नक्सली' अपना रूप बदलकर गुजरात में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन राज्य उन्हें युवाओं के जीवन को तबाह करने की अनुमति नहीं देगा।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'आज सुबह मैं यहां आ रहा था तब एक दुखद खबर भी मिली। आज मुलायम सिंह यादव जी का निधन हो गया है। मुलायम सिंह यादव जी का जाना देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है।
'मुलायम सिंह की सलाह आज भी मेरी अमानत हैं'
पीएम मोदी ने कहा, 'मुलायम सिंह यादव जी के साथ मेरा नाता विशेष प्रकार का रहा है। जब हम दोनों मुख्यमंत्री के रूप में मिला करते थे, तब वे भी और मैं भी दोनों के प्रति एक अपनत्व का भाव अनुभव करते थे। जब भाजपा ने 2014 चुनाव के लिए मुझे प्रधानमंत्री पद के लिए आशीर्वाद दिया तब मैंने, विपक्ष में जो लोग थे, जिनसे मेरा परिचय था, जो वरिष्ठ राजनेता थे, उनसे आशीर्वाद देने का एक उपक्रम किया था। मुझे याद है, उस दिन मुलायम सिंह जी का वो आशीर्वाद, कुछ सलाह के वो शब्द, आज भी मेरी अमानत हैं।'प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं आज आदरणीय मुलायम सिंह जी को गुजरात की इस धरती से, मां नर्मदा के इस तट से उनको आदरपूर्वक भावभीनी श्रद्धांजलि देता हूं और ईश्वर से प्रार्थन करता हूं कि उनके परिवार, उनके समर्थकों को ये दुख सहने की शक्ति दे।'
प्रधानमंत्री @narendramodi ने भरूच के आमोद में 8000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
देखिए ये लघु फिल्म📽️ pic.twitter.com/FN97GjbDw0
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) October 10, 2022
'भरूच की चर्चा हमेशा गर्व के साथ होती है'
पीएम मोदी ने कहा, 'जब भी हम भारत के इतिहास को पढ़ते हैं और भविष्य की बात करते हैं, तो भरूच की चर्चा हमेशा गर्व के साथ होती है। इस धरती ने ऐसी अनेकों संतानों को जन्म दिया है, जिन्होंने अपने काम से देश का गौरव बढ़ाया है।' उन्होंने कहा, 'आज पहला बल्क ड्रग पार्क गुजरात को मिला है, और वो भी मेरे भरूच को मिला है। केमिकल सेक्टर से जुड़े अनेक प्लांट का भी आज लोकार्पण हुआ है।'