2014 के बाद किन-किन राज्यों में हुआ 'खेला', बीजेपी या कांग्रेस; जानें किसे हुआ फायदा
हिमाचल प्रदेश में हुए राज्यसभा चुनाव के बाद सियासी उथल-पुथल मच गया है। प्रदेश की सुक्खू सरकार संकट में नजर आ रही है। बीजेपी कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। बता दें कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के 6 विधायकों ने बीजेपी को वोट दिया है। बीजेपी का कहना है कि सुक्खू सरकार अल्पमत में है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया है। राज्यसभा चुनाव के बाद प्रदेश की सुक्खू सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। देवभूमि में राज्यसभा की एक सीट गंवाने के बाद प्रदेश सरकार संकट में आ गई है। दरअसल, राज्यसभा चुनाव के दौरान मंगलवार को जमकर क्रॉस वोटिंग हुई है। 40 विधायक होने के बावजूद कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी को 34 वोट मिले, जबकि 25 सीटों वाली बीजेपी भी 34 वोट ले गई।
बीजेपी नेता और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार के पास बहुमत नहीं है और बीजेपी जल्द ही सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस ने मतदान प्रक्रिया को प्रभावित किया है। बता दें कि देश में इससे पहले भी कई बार सराकर गिर चुकी हैं। आपको बताते हैं कि 2014 के बाद कहां-कहां सत्ता पलट हुआ है।
बिहार में गिरी सरकार
बिहार की सत्ता में कई बार निजाम बदलता रहा है। नीतीश कुमार ने साल 2015 में पहली बार लालू यादव की पार्टी राजद और कांग्रेस के साथ महागठबंधन कर सरकार बनाई थी। हालांकि, करीब दो साल में ही नीतीश कुमार का महागठबंधन के साथ मोहभंग हो गया और उन्होंने एनडीए के साथ सरकार बना ली। 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में जदयू और एनडीए की सरकार सत्ता में आई, लेकिन नीतीश ने एक बार फिर 2022 में राजग का दामन थाम लिया और महागठबंधन के साथ सरकार बना ली। दो साल बाद नीतीश फिर एनडीए में आ गए और महागठबंधन की सरकार गिर गई।ये भी पढ़ें:
'कुछ कठोर निर्णय लेंगे' जयराम रमेश ने बताया कांग्रेस का अगला प्लान; क्रॉस वोटिंग पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी