Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र में मीट बैन पर सियासी बवाल, ओवैसी और आदित्य ठाकरे के बाद अजित पवार भी बोले- ये गलत है

    स्वतंत्रता दिवस पर मीट बैन के आदेश को लेकर देश में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। असदुद्दीन ओवैसी आदित्य ठाकरे और अब अजित पवार ने भी इस आदेश को गलत बताते हुए लोगों की खाने-पीने की आदतों पर प्रहार बताया है। ओवैसी ने इसे नागरिकों की स्वतंत्रता का उल्लंघन बताया है।

    By Digital Desk Edited By: Deepak Gupta Updated: Wed, 13 Aug 2025 11:32 AM (IST)
    Hero Image
    स्वतंत्रता दिवस पर मीट बैन पर सियासी बवाल

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के मौके मीट बैन के आदेश को लेकर देश भर में सियासी पारा हाई है। कई राजनेताओं ने इस हादसे को पार्टी लाइन से ऊपर उठकर इस बैन को लोगों के खाने-पीने की आदतों पर प्रहार बताते हुए इसे स्वतंत्रता का उल्लंघन बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असदुद्दीन ओवौसी और आदित्य ठाकरे के बाद अब महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बयान भी इस मामले पर आया है। उन्होंने आदेश के गलत बताते हुए कहा कि इस तरह का प्रतिबंध लगाना गलत है। बड़े शहरों में अलग-अलग जातियों और धर्मों के लोग रहते हैं।

    उन्होंने कहा कि अगर यह भावनात्मक मुद्दा है, तो लोग इसे (प्रतिबंध को) एक दिन के लिए स्वीकार कर लेते हैं। लेकिन अगर आप महाराष्ट्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर ऐसे आदेश जारी करते हैं, तो यह मुश्किल है।

    ओवैसी ने आदेश पर जताई नाराजगी

    हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवौसी ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम द्वारा 15 और 16 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी को बूचड़खाने और मांस की दुकानें बंद रखने के आदेश की आलोचना की है।

    ओवैसी ने कहा, "भारत में कई नगर निगमों ने 15 अगस्त को बूचड़खाने और मांस की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया है। दुर्भाग्य से, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम ने भी ऐसा ही आदेश दिया है। यह असंवैधानिक है।"

    मांस खाने और स्वतंत्रता दिवस मनाने के बीच क्या संबंध है? तेलंगाना के 99% लोग मांस खाते हैं। ये मांस प्रतिबंध लोगों के स्वतंत्रता, निजता, आजीविका, संस्कृति, पोषण और धर्म के अधिकार का उल्लंघन है।

    ओवैसी ने पूछा

    कौन क्या खाएगा, आप तय नहीं करेंगे- आदित्य ठाकरे

    मुंबई के पास ठाणे के कल्याण डोंबिवली नगर निगम ने भी ऐसा ही आदेश जारी किया है। जिसको लेकर शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि म्युनिसिपल कमिश्नर को निलंबित कर देना चाहिए। यह तय करना उनका काम नहीं है कि कौन क्या खाएगा?

    उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर हम क्या खाते हैं, यह हमारा अधिकार है, हमारी आजादी है। वे हमें यह नहीं बता सकते कि हमें क्या खाना चाहिए? हमारे घर में, नवरात्रि के दौरान भी, प्रसाद में झींगा और मछली होती है क्योंकि यह हमारी परंपरा है। यही हमारा हिंदुत्व है। आप हमारे घरों में क्यों घुस रहे हैं? नगर निगम को सड़कों पर गड्ढों जैसी समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- 'पाकिस्तान से आए इन कुत्तों को...', ओवैसी ने पहलगाम हमले पर उठाए ये दो सवाल, बताया कैसे मिलेगा इंसाफ