Move to Jagran APP

चौंका देगी प्रशांत किशोर की चुनावी फीस, बताया रणनीति बनाने के लिए पार्टियों से कितने लेते थे पैसे

Prashant Kishor election fees चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बीते दिनों अपनी चुनावी फीस के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वह राजनीतिक दलों या नेताओं को चुनावी रणनीति सेवाएं प्रदान करने के लिए करोड़ों में फीस लेते थे। पीके ने कहा कि अक्सर उनसे उनके अभियानों के लिए धन के स्रोत के बारे में सवाल किए जाते हैं तो आज इसका खुलासा कर देता हूं।

By Jagran News Edited By: Mahen Khanna Updated: Sun, 03 Nov 2024 08:53 AM (IST)
Hero Image
Prashant Kishor election fees पीके ने किया बड़ा खुलासा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Prashant Kishor election fees जन सुराज पार्टी के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बीते दिनों अपनी चुनावी फीस के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वह राजनीतिक दलों या नेताओं को चुनावी रणनीति सेवाएं प्रदान करने के लिए करोड़ों में फीस लेते थे।

100 करोड़ लेते हैं फीस

बेलागंज में उपचुनाव के चलते एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने दर्शकों से बात करते हुए कहा कि अक्सर उनसे उनके अभियानों के लिए धन के स्रोत के बारे में सवाल किए जाते हैं। लेकिन उन्हें क्या पता नहीं है मेरी चुनावी फीस क्या थी। 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, प्रशांत किशोर ने आगे खुलासा करते हुए बताया कि वो 100 करोड़ रुपये से अधिक की फीस लेते हैं। प्रशांत किशोर ने यह खुलासा 31 अक्टूबर को आगामी बिहार उपचुनावों के लिए प्रचार करते समय किया।

'10 राज्यों में मेरी बनाई सरकार ही चल रही'

पीके ने आगे कहा कि विभिन्न राज्यों में दस सरकारें मेरी रणनीतियों पर चल रही हैं, तो क्या आपको लगता है कि मेरे पास अपने अभियान के लिए टेंट और छतरियां लगाने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं होंगे? क्या आपको लगता है कि मैं इतना कमजोर हूं? बिहार में किसी ने भी मेरी तरह की फीस के बारे में नहीं सुना है।

प्रशांत किशोर ने कहा, "अगर मैं किसी को सिर्फ एक चुनाव में सलाह देता हूं, तो मेरी फीस 100 करोड़ रुपये या उससे भी ज्यादा है। अगले दो सालों तक मैं सिर्फ एक ऐसी चुनावी सलाह से अपने अभियान को फंड कर सकता हूं।"

बेलागंज के अलावा रामगढ़, इमामगंज और तरारी विधानसभा क्षेत्रों में भी उपचुनाव होंगे। ये सभी सीटें इस साल की शुरुआत में खाली हो गई थीं, जब संबंधित विधायकों ने लोकसभा के लिए चुने जाने पर इस्तीफा दे दिया था। 

2 अक्टूबर को पार्टी की हुई लॉन्चिंग

पीके ने 2 अक्टूबर को पटना में आधिकारिक तौर पर जन सुराज पार्टी को लॉन्च किया था। उन्होंने कहा कि पार्टी दो-तीन सालों से सक्रिय है और हाल ही में चुनाव आयोग ने भी मंजूरी दे दी है। पार्टी की योजना अक्टूबर-नवंबर 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की है।

किशोर ने राजनीति में महिलाओं को आगे लाने की बात कही है और 40 महिला उम्मीदवारों को शामिल किया है। पीके का कहना है कि जन सुराज का लक्ष्य राज्य के राजनीतिक परिदृश्य को चुनौती देना है।

यह भी पढ़ें- Prashant Kishor: 'मैं लालू यादव के साथ आने को तैयार, अगर वो...', प्रशांत किशोर ने दिया खुला ऑफर