Lok Sabha Election Exit Poll 2024: 'अपना कीमती वक्त बर्बाद मत कीजिए... एग्जिट पोल के नतीजों पर ऐसा क्यों बोले प्रशांत किशोर
Lok Sabha Election 2024 Exit Poll लोकसभा चुनाव 2024 के सातों चरणों की वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के परिणामों में देश में मोदी लहर एक बार फिर चलती दिख रही है। कई एग्जिट पोल में एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही। एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद चुणावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने प्रतिक्रिया दी है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024 Exit Poll। लोकसभा चुनाव 2024 के सातों चरणों की वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल (Exit Poll Result 2024) के परिणामों में देश में मोदी लहर एक बार फिर चलती दिख रही है। सभी एग्जिट पोल में एनडीए सरकार बनती दिख रही है। कई एग्जिट पोल में एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही।
एग्जिट पोल के सामने आने के बाद चुणावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा,"अगली बार चुनाव और राजनीति की बात हो तो अपना क़ीमती वक़्त ख़ाली बैठे फ़र्ज़ी पत्रकार, बड़बोले नेताओं और Social Media के स्वयंभू विशेषज्ञों की फ़िज़ूल की बातों और विश्लेषण पर बर्बाद मत करिए।"
इन दो एग्जिट पोल में एनडीए के मिले 400 से ज्यादा सीटें
गौरतलब है कि इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक, एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद है। इंडिया टीवी (इंडिया डेली लाइव) के एग्जिट पोल में भी एनडीए को 371 से 400 सीटें दी है। वहीं इंडी गठबंधन को 109 से 139 सीटें मिलने का अनुमान है। दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने दावा किया था चुनाव में एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें मिलेगी। अगर इंडिया डेली लाइव का अनुमान सही रहा तो एनडीए की ओर से जो दावा किया गया था वो सच साबित होगा।