'पिता CM और बेटा 9वीं फेल', तेजस्वी यादव के ज्ञान पर क्या बोले प्रशांत किशोर?
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की शैक्षिक पृष्ठभूमि की आलोचना करते हुए प्रशात किशोर ने कहा एक 9वीं फेल बिहार के विकास का रास्ता दिखा रहा है। वह (तेजस्वी यादव) जीडीपी और जीडीपी ग्रोथ के बीच अंतर नहीं जानते हैं और वे बताएंगे कि बिहार कैसे सुधार करेगा? तेजस्वी की समझ पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा वो 10 दिन ट्यूशन लेकर भी समाजवाद पर नहीं बोल सकते हैं।
एएनआई, भोजपुर। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) इन दिनों बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को आरा पहुंचे प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर निशाना साधा।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की शैक्षिक पृष्ठभूमि की आलोचना करते हुए प्रशात किशोर ने कहा, "एक 9वीं फेल बिहार के विकास का रास्ता दिखा रहा है। वह (तेजस्वी यादव) जीडीपी और जीडीपी ग्रोथ के बीच अंतर नहीं जानते हैं और वे बताएंगे कि बिहार कैसे सुधार करेगा?"
पिता सीएम, लेकिन बेटा 10वीं पास भी नहीं: प्रशांत किशोर
बिहार के भोजपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, "अगर कोई संसाधनों की कमी के कारण शिक्षित नहीं हो पाता है, तो यह समझ में आता है। लेकिन अगर किसी के माता-पिता मुख्यमंत्री हैं और वह 10वीं कक्षा पास नहीं कर पाता है, तो यह शिक्षा के प्रति उनके दृष्टिकोण को दर्शाता है।"#WATCH | Bhojpur, Bihar: Jan Suraaj Chief Prashant Kishor says, "... If someone could not get educated because of lack of resources, it is understood. But if someone's parents are Chief Minister and he could not pass 10th class, then this shows their approach towards education. A… pic.twitter.com/GRqJYUkRvh
— ANI (@ANI) September 2, 2024
वो समाजवाद पर कभी बोल नहीं सकते: प्रशांत किशोर
तेजस्वी की समझ पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि जो कहते हैं, हमारे पुरखों का समाजवाद है, 10 दिन ट्यूशन लेकर भी समाजवाद पर नहीं बोल सकते हैं। वे आरा के परिसदन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने तेजस्वी की समझ पर उठाया सवाल, समाजवाद पर ट्यूशन पढ़ने की दे दी सलाह!