Jammu-Kashmir Rojgar Mela में PM Modi बोले- अगले कुछ महीनों में 10 लाख युवाओं को सौंपे जाएंगे नियुक्ति पत्र
Jammu Kashmir Rojgar Mela पीएम मोदी ने रविवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जम्मू-कश्मीर रोजगार मेला को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। आज तीन हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे हैं।
By Achyut KumarEdited By: Updated: Sun, 30 Oct 2022 10:31 AM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज जम्मू-कश्मीर रोजगार मेला (Jammu & Kashmir Rozgar Mela) को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आज के दिन को बेहद महत्वपूर्ण बताया।
'तीन हजार युवाओं को सौंपे जा रहे नियुक्ति पत्र'
पीएम मोदी ने कहा, 'आज जम्मू-कश्मीर के होनहार नौजवानों के लिए, हमारे बेटे-बेटियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। आज जम्मू-कश्मीर में 20 अलग-अलग जगहों पर 3 हजार युवाओं को सरकार में काम करने के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे हैं।'
'यह समय नई संभावनाओं का पूरा लाभ उठाने का है'
प्रधानमंत्री ने कहा, '21वीं सदी का ये दशक जम्मू-कश्मीर के इतिहास का सबसे अहम दशक है। अब समय पुरानी चुनौतियों को पीछे छोड़कर नई संभावनाओं का पूरा लाभ उठाने का है। मुझे खुशी है जम्मू-कश्मीर के नौजवान अपने प्रदेश के विकास के लिए, जम्मू-कश्मीर के लोगों के विकास के लिए बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं।'निरंतर विकास को आगे बढ़ा रहा जम्मू-कश्मीर
उन्होंने कहा कि विकास की तेज गति के लिए हमें नई अप्रोच के साथ, नई सोच के साथ काम करना ही होता है। जम्मू-कश्मीर अब नई व्यवस्थाओं में पारदर्शी और संवेदनशील व्यवस्थाओं में निरंतर विकास को आगे बढ़ा रहा है।पीएम मोदी ने कहा,
- विकास की तेज गति के लिए हमें नई अप्रोच के साथ, नई सोच के साथ काम करना ही होता है।
- जम्मू-कश्मीर अब नई व्यवस्थाओं में पारदर्शी और संवेदनशील व्यवस्थाओं में निरंतर विकास को आगे बढ़ा रहा है।
- पिछले 8 वर्षों में रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं।
- 22 अक्टूबर से देश के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित हो रहे रोजगार मेले इसी की एक कड़ी है।
- इस अभियान के तहत पहले चरण में, अगले कुछ महीनों में 10 लाख से ज्यादा नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
- जम्मू-कश्मीर में जिस तरह इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है, कनेक्टिविटी बढ़ रही है, उसने टूरिज्म सेक्टर को भी मजबूत किया है।
- हमने देखा है कि इस बार जम्मू-कश्मीर आने वाले टूरिस्ट की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है।
- जम्मू-कश्मीर के लोगों ने हमेशा Transparency पर बल दिया है, Transparency को सराहा है।
- आज जो नौजवान सरकारी सेवाओं में आ रहे हैं, उन्हें Transparency को अपनी प्राथमिकता बनाना है।