Move to Jagran APP

PM Narendra Modi Oath Ceremony 2019 Highlight : मोदी के बाद राजनाथ-अमित शाह और गडकरी ने ली शपथ

PM Narendra Modi Oath Ceremony 2019 Highlight नरेंद्र मोदी ने आज शाम राष्ट्रपति भवन में पीएम पद और गोपनीयता की शपथ ली। उनकी कैबिनेट का शपथ ग्रहण जारी है।

By Tilak RajEdited By: Updated: Thu, 30 May 2019 10:03 PM (IST)
Hero Image
PM Narendra Modi Oath Ceremony 2019 Highlight : मोदी के बाद राजनाथ-अमित शाह और गडकरी ने ली शपथ
नई दिल्‍ली, जेएनएन। PM Narendra Modi Oath Ceremony 2019 नरेंद्र मोदी ने आज शाम राष्ट्रपति भवन में पीएम पद और गोपनीयता की शपथ ली। उनकी कैबिनेट का शपथ ग्रहण जारी है। उधर जेडीयू ने मोदी कैबिनेट में शामिल होने से इनकार कर दिया है।

PM Narendra Modi Oath Ceremony 2019 Highlight

- देबश्री चौधरी ने राज्यमंत्री पद व गोपनीयता की शपथ ली।

- कैलाश चौधरी ने राज्यमंत्री पद व गोपनीयता की शपथ ली।
- प्रताप चंद सारंगी ने राज्यमंत्री पद व गोपनीयता की शपथ ली।

 -रामेश्वर तेली ने राज्यमंत्री पद व गोपनीयता की शपथ ली।

-सोम प्रकाश ने राज्यमंत्री पद व गोपनीयता की शपथ ली।

-रेणुका सिंह ने राज्यमंत्री पद व गोपनीयता की शपथ ली।

-वी मुरलीधरन ने राज्यमंत्री पद व गोपनीयता की शपथ ली।

-रतनलाल कटारिया ने राज्यमंत्री पद व गोपनीयता की शपथ ली।

- नित्यानंद राय ने राज्यमंत्री पद व गोपनीयता की शपथ ली।

-सुरेश अंगाडी ने राज्यमंत्री पद व गोपनीयता की शपथ ली।

-अनुराग ठाकुर ने राज्यमंत्री पद व गोपनीयता की शपथ ली।

-संजय शामराव  ने राज्यमंत्री पद व गोपनीयता की शपथ ली।

-बाबुल सुप्रीयो ने राज्यमंत्री पद व गोपनीयता की शपथ ली।

- संजीव बालियान ने राज्यमंत्री पद व गोपनीयता की शपथ ली। 

- साध्वी निरंजन ज्योति ने राज्यमंत्री पद व गोपनीयता की शपथ ली।

- रामदास आठवले ने राज्यमंत्री पद व गोपनीयता की शपथ ली।

-पुरुषोत्तम रुपाला ने राज्यमंत्री पद व गोपनीयता की शपथ ली।

-जी कृष्ण रेड्डी ने राज्यमंत्री  पद व गोपनीयता की शपथ ली।

- राव साहब दानवे ने राज्यमंत्री  पद व गोपनीयता की शपथ ली।

- कृष्णपाल सिंह गुर्जर ने राज्यमंत्री पद व गोपनीयता की शपथ ली।

- यूपी के गाजियाबाद से सांसद जनरल वीके सिंह ने राज्यमंत्री पद व गोपनीयता की शपथ ली।

- अर्जुनराम मेघवाल ने राज्यमंत्री पद व गोपनीयता की शपथ ली।

- अश्विनी चौबे ने राज्यमंत्री पद व गोपनीयता की शपथ ली।

- फग्गन सिंह कुलस्ते ने राज्यमंत्री पद व गोपनीयता की शपथ ली।

-मनसुख मांडविया ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद व गोपनीयता की शपथ ली।

- हरदीप सिंह पुरी ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद व गोपनीयता की शपथ ली।

- आर के सिंह ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद व गोपनीयता की शपथ ली।

- प्रहलाद पटेल ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद व गोपनीयता की शपथ ली।

 -अरुणाचल पश्चिम से सांसद किरन रिजीजू ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद व गोपनीयता की शपथ ली।

- जितेंद्र सिंह ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद व गोपनीयता की शपथ ली।

- नार्थ गोवा से सांसद श्रीपद नाइक ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद की शपथ ली।

- राव इंद्रजीत सिंह ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद की शपथ ली।

-संतोष कुमार गंगवार ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद की शपथ ली।

-  राजस्थान के जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली।

- बिहार के बेगुसराय से गिरिराज सिंह ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली।

-  अरविंद सावंत ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली।

- यूपी भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली। 

- प्रहलाद जोशी ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली।

- राज्यसभा सदस्य मुख्तार अब्बास नकवी ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली।

- राज्यसभा सदस्य धर्मेंद्र प्रधान ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली।

- राज्यसभा सदस्य पीयूष गोयल ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली।

- राज्यसभा सदस्य प्रकाश जावडेकर ने मंत्री पद औऱ गोपनीयता की शपथ ली।

- नई दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद हर्षवर्धन ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली।

-  यूपी के अमेठी से सांसद स्मृति इरानी ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली।

- अर्जुन मुंडा ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली।

- डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली।

-एस जयशंकर ने  मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली।

- थावर चंद गहलोत ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली।

- अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली।

- रविशंकर प्रसाद ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली।

- नरेंद्र सिंह तोमर ने ली मंत्री पद की शपथ।

- राम विलास पासवान ने ली मंत्री पद की शपथ

- निर्मला सीतारमण ने ली मंत्री पद की शपथ।

- सदानंद गौड़ा ने ली मंत्री पद की शपथ।

- राष्ट्रपति भवन में नितिन गडकरी ने ली मंत्री पद की शपथ।

-भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ली मंत्री पद की शपथ।

-लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी

- राजनाथ सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ 

-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शपथ दिला रहे हैं।

- राष्ट्रपति भवन में पीएम पद की शपथ ले रहे हैं नरेंद्र मोदी

शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

-राष्ट्रपति भवन पहुंचे नरेंद्र मोदी, थोड़ी देर में लेंगे पीएम पद की शपथ।

-पीएम नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण में शामिल होने राष्ट्रपति भवन पहुंचें यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी।

-राष्ट्रपति भवन पहुंचीं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज।

- कांग्रेस ने गुलाम नबी अाजाद और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राष्ट्रपति भवन पहुंचे।

- पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने राष्ट्रपति भवन पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

- लालकृष्ण अाडवाणी भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे।

- मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे

- सुषमा स्वराज के शपथ ग्रहण पर सस्पेंस बरकरार

-मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होंगी जेडीयू, बिहार सीएम नीतीश ने नाराजगी से इनकार किया।

- मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज।

- पीएम मोदी के बाद राजनाथ सिंह लेंगे शपथ, अमित शाह तीसरे नंबर लेंगे शपथ।

- भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने राष्ट्रपति भवन पहुंचे।

-मोदी कैबिनेट में जेडीयू के शामिल होने पर सस्पेंस।

-मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावी मंत्रियों के साथ बैठक खत्म, अमित शाह, रविशंकर प्रसाद, आर के सिंह, नितिन गडकरी बैठक में शामिल हुए, साथ ही रामदास अठावले, वी के सिंह, थावरचंद गहलोत, मनसुख मांजविया, हर्षवर्धन सिंह, एस जयशंकर भी बैठक में शामिल हुए।

-राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी और उनकी कैबिनेट का शपथग्रहण कार्यक्रम थोड़ी देर में, मेहमानों का आना शुरू।

 -पीएम के आवास पर मौजूद हैं पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर। मोदी सरकार में बन सकते हैं मंत्री।

-अपने आवास पर भावी मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं पीएम मोदी, हिमाचल के हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर भी पीएम आवास पर मौजूद।

-  मोदी मंत्रिमडल में शामिल हो सकते हैं अमित शाह। गुजरात भाजपा अध्य जीतू वघानी ने दी बधाई। 

-शपथ से पहले नरेंद्र मोदी के आवास 7 लोक कल्‍याण मार्ग भावी मंत्री पहुंच रहे हैं। मोदी के साथ चाय पर चर्चा  होगी ।

- नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं।

- किर्गिजस्तान के राष्ट्रपति सोरोनबाय जेनेबकोव, राष्ट्रपति भवन में आज शाम को आयोजित होने वाले नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं।

- शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर कहा, 'ये खुशी का मौका है कि एक नई सरकार का गठन होने जा रहा है। देश को एक मजबूत सरकार की जरूरत है और उसे वह मिल रही है।'

- श्रीपद येसो नाइक ने कैबिनेट में स्थान मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि सरकार में शामिल कर उन्हें दोबारा देश की सेवा का मौका दिया गया है। उन्होंने बताया कि उन्हें शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है, लेकिन मंत्रालय के बारे में अभी नहीं बताया गया है।

- रिटायर्ड जनरल वीके सिंह को भी शाम साढ़े चार बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए बुलाया गया है। कैबिनेट में शामिल होने वाले अन्य मंत्रियों के साथ वह भी शपथ ग्रहण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सात लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात करेंगे।

- रायगंज, पश्चिम बंगाल से लोकसभा चुनाव जीतने वाली देबाश्री चौधरी को भी फोन आ गया है। उन्होंने फोन आने पर खुशी जाहिर की है। देबाश्री ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि उन्हें भी फोन जरूर आएगा।

- भाजपा के नेता रमेश पोखरियाल निशंक को भी कॉल आ गया है। उन्‍होंने बताया, मुझे पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह ने कॉल कर कहा है कि शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली बैठक में पहुंचें। साथ अमित शाह जी ने मुझसे शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल रहने के लिए कहा है।

- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास 7 लोक कल्‍याण मार्ग पर पहुंचे। बता दें कि यूपी से भी कई सांसद मोदी कैबिनेट का हिस्सा बनने जा रहे हैं, ऐसी खबरें हैं।

- भाजपा नेता निरंजन ज्‍योति को भी कॉल आ गया है। उन्‍होंने बताया, मुझे भी पार्टी अध्‍यक्ष की ओर से फोन कॉल आ गया है। मैं इसके लिए उनका आभार प्रकट करती हूं। इसके अलावा प्रकाश जावड़ेकर को भी साढ़े चार बजे 7 लोक कल्‍याण मार्ग पर बुलाया गया है।

- गौतमबुद्ध नगर से सांसद डॉ. महेश शर्मा को भी पीएमओ से कॉल आ गया है। वह दूसरी बार मंत्री बनने जा रहे हैं। महेश शर्मा अभी संस्कृति, पर्यटन मन्त्रालय में स्वतन्त्र रूप से राज्य मन्त्री हैं।

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण को लेकर फिल्‍म मेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने कहा कि यह भारत और देश के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। मैं इस समारोह में भाग लेकर बहुत भाग्यशाली महसूस करूंगा। हमें किसी दूसरे से या खुद से भी झूठी उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। हमें सही दिशा में कदम बढ़ाकर ही अपना काम पूरा करना चाहिए।

- भाजपा नेता नितिन गडकरी को भी आया PMO से कॉल, शाम साढ़े चार बजे पीएम के साथ चाय पर चर्चा में होंगे शामिल

- भाजपा नेता पीयूष गोयल और भूपेंद्र यादव पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह के दिल्‍ली स्थित निवास पर पहुंचे।

- भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान और मुख्‍तार अब्‍बास नकवी आज 7 लोक कल्‍याण मार्ग पर शाम साढ़े चार बजे पहुंच रहे हैं। इसका मतलब है कि ये दोनों भी फिर से मंत्री बनने जा रहे हैं। धीरे-धीरे सांसदों के पास फोन आ रहे हैं। राव इंद्र‍जीत सिंह, कृष्‍ण पाल गुर्जर, सदानंद गौड़ा और गिरिराज सिंह को भी फोन आ गया है।

यह भी पढ़ें : नरेंद्र मोदी की शपथ से पहले पंडित छन्नूलाल मिश्र का बधाई गायन

- शिरोमणि अकाली दल की बठिडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल और आसनसोल से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो भी आज मंत्री पद की शपथ लेने जा रहा हैं, सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है।

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4:30 बजे उन सांसदों से 7 लोक कल्‍याण मार्ग पर मुलाकात करेंगे, जो आज मंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं। सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें मिल रही हैं। आज जो नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे उनको अभी से फोन जाना शुरू हो गया है। सभी से कहा जा रहा है कि आप साढ़े चार बजे पीएम आवास पर पहुंचे। पीएम मोदी इस चाय पर चर्चा में मंत्रियों को अपना एजेंडा समझा सकते हैं।

- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता रामदास आठवले ने कहा, मेरा मामना है कि पीएम मोदी उन्‍हें मंत्री पद देंगे। मुझे उम्‍मीद है कि इसे लेकर मेरे पास आज फोन कॉल आएगा। रामविलास पासवान, अनुप्रिया पटेल और अरविंद सावंत का नाम सामने आ रहा है। ऐसे में उम्‍मीद है कि पीएम मुझे भी देश की सेवा करने का एक मौका देंगे।

यह भी पढ़ें : Modi Cabinet- 20 से ज्यादा नए चेहरों को मिल सकती है जगह, शपथ ग्रहण में चंद घंटे बाकी

- मुंबई एयरपोर्ट से दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए रवाना होते हुए भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि बहुत सारी आशाएं जरूर जुड़ जाती हैं, लेकिन वो सब पूरी आवश्‍य होंगी। मोदी जी का विजन है देश के लिए, पूरा प्‍लान तैयार है उनके दिमाग में, जिसके बारे में वह ऐसे ही नहीं बताते हैं। हालांकि, निश्चित ही वह इस योजना को धरातल पर उतारेंगे। 

- श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिकरत करने के लिए दिल्‍ली पहुंच गए हैं।

- पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिन्त दिल्ली पहुंचे।
- मिदनापुर सांसद और प बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि लोगों ने पश्चिम बंगाल में हुई राजनीतिक हत्याओं के खिलाफ जनादेश दिया है। वह राजनीतिक हिंसा के कारण मारे गए लोगों के परिवार के सदस्यों का सामना नहीं कर सकतीं।

यह भी पढ़ें : रामविलास पासवान- गठबंधन की सियासत के महारथी, एक बार फिर मंत्री बनन तय

- पंजाब मुख्‍यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने बताया कि पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचेंगे।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह 7 लोक कल्याण मार्ग पर बैठक कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक में मंत्रीमंडल को लेकर बातचीत हो रही है।
- थाईलैंड के विशेष दूत ग्रिसाडा बूनरैक आज पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे। इसके अलावा भारत में थाईलैंड के राजदूत का कहना है "हम भारत के जीवंत और दृढ़ लोकतंत्र का जश्न मनाने आए हैं।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्रा उनके लिए एक 'बधैया' गा रहे हैं। आज नरेंद्र मोदी फिर से एक बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
- पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा में मारे गए 54 बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवार के सदस्य आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे।
- नरेंद्र मोदी आज दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस समारोह में कई विदेशी मेहमानों को भी आमंत्रित किया गया है। शपथ ग्रहण में हिस्सा लेने भूटान के प्रधानमंत्री पहुंच गए हैं।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मॉरीशस के प्रधानमंत्री दिल्‍ली पहुंच गए हैं।
- शिवसेना नेता संजय राउत ने बताया कि शिवसेना से एक नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे। उद्धव ठाकरे ने अरविंद सावंत का नाम दिया है, वह मंत्री के रूप में शपथ लेंगे। यह पहले ही तय हो गया था कि प्रत्येक सहयोगी पार्टी से एक मंत्री होगा।
- पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के आने से मना कर दिया है। इस पर जब भाजपा सांसद मनोज तिवारी से टिप्‍पणी मांगी गई, तब उन्‍होंने कहा कि उनको आना भी नहीं चाहिए। जैसे उन्होंने लोकतंत्र में हिंसा करके खून-खराबा किया। उनके पास नजर कहां है कि ऐसी सभा में बैठकर लोगों से नजर मिलाएं।
- अमरावती से सांसद नवनीत कौर राणा ने कहा कि वह पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए उत्साहित हैं। कई युवा इस बार चुने गए हैं, वे अपने साथ एक नई दृष्टि लेकर आएंगे।

राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ-साथ लगभग पांच दर्जन मंत्री भी शपथ लेंगे। हालांकि, सबकी नजरें इस पर होंगी कि गृह, रक्षा, वित्त और विदेश विभाग की अहम जिम्मेदारी किसे दी जाएगी और इस जीत में मोदी के बड़े सेनापति रहे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मंत्रिमंडल में शामिल होंगे या नहीं। इस बीच पीएम मोदी ने शपथ लेने से पहले महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी सुबह राजघाट पहुंचे और वहां पर महात्‍मा गांधी को नमन किया। पीएम मोदी ने राजघाट और अटल समाधि स्थल पर जाने के बाद वॉर मेमोरियल पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी के साथ यहां रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, तीनों सेना के प्रमुख भी मौजूद रहे।

प्रोटेम स्पीकर
खबर है कि बरेली से बीजेपी सांसद संतोष गंगवार लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर बने सकते हैं। वह नए सांसदों को शपथ दिलाएंगे। दरअसल, प्रोटेम स्पीकर उसे बनाया जाता है, जो सबसे वरिष्ठ सांसद होता है। इस कसौटी पर संतोष गंगवार खरे उतरते हैं, वह आठवीं बार सांसद बने हैं। ऐसे में संतोष गंगवार का प्रोटेम स्‍पीकर बनना तय माना जा रहा है।

भव्‍य होगा शपथ ग्रहण समारोह
यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम भव्य होगा। इसमें बिम्सटेक देशों के प्रमुखों समेत लगभग 8000 अतिथियों के शामिल होने की संभावना है। पहली बार इस तरह के समारोह में इतनी अधिक संख्या में अतिथि शामिल हो रहे हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सबसे पहले प्रधानमंत्री और फिर क्रम व वरीयता से मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। समारोह करीब 90 मिनट का होगा। मंगलवार को मोदी और शाह की लंबी बैठक में मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा हुई थी। बुधवार को फिर से दोनों नेताओं की लंबी बैठक हुई।

सोनिया-राहुल होंगे शामिल, ममता समेत कई मुख्यमंत्री नहीं दिखेंगे
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे। संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कई अन्य विपक्षी नेता समारोह में शिरकत करेंगे। चुनावी कटुता के बाद यह पहला मौका होगा जब ये सभी नेता एक साथ होंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप