'गलती से गडकरी को PM बनाने का बोल दिया, तो करियर खत्म हो जाएगा'; प्रियंका चतुर्वेदी ने ऐसा क्यों कहा?
Priyanka Chaturvedi on INDIA alliance आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आज अरविंद केजरीवाल को पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग की तो एक नई बहस छिड़ गई। शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने आप नेताओं के इस बयान का बचाव किया और कहा कि हर कोई अपनी पार्टी के नेता को इस पद पर देखना चाहेगा इसमें कुछ गलत नहीं है।
By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Wed, 30 Aug 2023 04:03 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। Priyanka Chaturvedi on INDIA alliance विपक्षी पार्टियों के I.N.D.I.A गठबंधन में आपसी बयानबाजी एक बार फिर शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आज अरविंद केजरीवाल को पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग की, जिसपर एक नई बहस छिड़ गई।
हालांकि, इस पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने सफाई भी दी।
प्रियंका चतुर्वेदी ने किया बचाव
शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने आप नेताओं के इस बयान का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि आप नेताओं का ऐसा कहना कुछ हद तक ठीक है। प्रियंका ने कहा कि अगर कोई मुझसे पूछता है कि पीएम उम्मीदवार कौन हो, तो मैं कहूंगी कि उद्धव ठाकरे को ही (इंडिया गठबंधन का पीएम उम्मीदवार) होना चाहिए।भाजपा पर बोला हमला
प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि एक ओर हम हैं और दूसरी ओर भाजपा है, जिसमें हर कोई डरा रहता है। वहां, हर कोई सिर्फ एक नाम ले सकता है। अगर गलती से किसी ने नितिन गडकरी का नाम ले दिया तो उनका करियर खत्म हो जाएगा।एक तरफ हम हैं जिनके छह मौजूदा सीएम बैठक में आ रहे हैं। हमने काम किया है और लोग हमारे साथ हैं। हमारे पास ऐसा नेतृत्व है जहां लोग किसी का भी खुलकर नाम ले सकते हैं।
#WATCH | Shiv Sena (UBT) leader Priyanka Chaturvedi says, "It is fine...If someone asks me, I will say Uddhav Thackeray should be the one (PM candidate of INDIA alliance). On hand, there is the BJP that, out of fear, can take just one name. If Nitin Gadkari's name comes forth… https://t.co/C5WBzzWUUk pic.twitter.com/YfYTPcvEDB
— ANI (@ANI) August 30, 2023