Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

#RafaleVerdict पर बोले पीएम मोदी, कहा- कांग्रेस को अब SC भी झूठा लगने लगा है

राफेल सौदे में सुप्रीम कोर्ट की ओर से आए फैसले पर सवाल उठाने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है।

By Vikas JangraEdited By: Updated: Sun, 16 Dec 2018 02:09 PM (IST)
Hero Image
#RafaleVerdict पर बोले पीएम मोदी, कहा- कांग्रेस को अब SC भी झूठा लगने लगा है

नई दिल्ली, जेएनएन।  राफेल सौदे में सुप्रीम कोर्ट की ओर से आए फैसले पर सवाल उठाने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब देश की सर्वोच्च अदालत भी झूठी लगने लगी है। पीएम यहां रायबरेली में रेल कोच फैक्ट्री के उद्घाटन के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। 

पीएम मोदी ने कहा, 'आज देश के सामने दो पक्ष हैं। एक पक्ष सरकार का, जो हर तरह से कोशिश कर रही है कि हमारी सेना की ताकत बढ़े। दूसरा पक्ष उन ताकतों का है, जो किसी भी कीमत पर देश को कमजोर करना हैं। देश देख रहा है कि कांग्रेस उन ताकतों के साथ खड़ी है जो हमारी सेनाओं को मजबूत नहीं होने देना चाहतीं। उन्होंने कहा, 'रामचरित मानस में एक चौपाई है। गोस्वामी तुलसीदास जी ने लिखा है कि भगवान राम किसी का व्यक्तित्व समझाते हुए कहते हैं, “झूठई लेना, झूठई देना, झूठई भोजन, झूठ चबेना”। यानि कुछ लोग झूठ ही स्वीकार करते हैं, झूठ ही दूसरो को देते हैं, झूठ का ही भोजन करते हैं और झूठ ही चबाते हैं।'

मोदी ने कांग्रेस के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा, 'ऐसे लोगों के लिए देश का रक्षा मंत्रालय भी झूठा है, देश की रक्षा मंत्री भी झूठी हैं, भारतीय वायुसेना के अफसर भी झूठे हैं, फ्रांस की सरकार भी झूठी है, अब तो उन्हें देश की सर्वोच्च अदालत भी झूठी लगने लगी हैं।'

मोदी ने कहा, 'सच को ऋंगार की जरूरत नहीं होती और झूठ चाहे जितना भी बोला जाए, उसमें जान नहीं होती। हमारे यहां ये भी कहा गया है- “जयेत् सत्येन चानृतम्” यानि झूठ बोलने की प्रवृत्ति पर सत्यवादिता से ही विजय प्राप्त होती है।'

मोदी ने राफेल रक्षा सौदे में हुई देरी को लेकर कहा, 'करगिल युद्ध के बाद हमारी वायुसेना ने आधुनिक विमानों की जरूरत बताई थी। अटल जी की सरकार के बाद कांग्रेस ने 10 साल देश पर राज किया, लेकिन वायुसेना को मजबूत नहीं होने दिया। आखिर क्यों? किसके दबाव में?'

कांग्रेस का रक्षा सौदों में दलाली का इतिहासः मोदी
मोदी ने कहा, 'रक्षा सौदों के मामले में कांग्रेस का इतिहास बोफोर्स घोटाले वाले क्वात्राकी मामा का रहा है। हेलीकॉप्टर घोटाले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल को पकड़कर कुछ दिन पहले ही भारत लाया गया है। सभी ने ये देखा है कि कैसे इस आरोपी के बचाने के लिए कांग्रेस ने अपना वकील अदालत में भेज दिया। मैं कांग्रेस से जानना चाहता हूं कि क्या वो इसलिए भड़की हुई है, झूठ पर झूठ बोल रही है क्योंकि भाजपा सरकार जो रक्षा सौदे कर रही है, उसमें कोई क्वात्रोकी मामा नहीं है, क्रिश्चियन मिशेल नहीं है? क्या इसलिए वो अब न्यायपालिका पर अविश्वास का माहौल पैदा करने में जुट गई है?'

जो SC  में झूठ बोल सकते हैं उनसे सच की उम्मीद नहींः कांग्रेस

उधर, प्रधानमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने कहा कि जो लोग सुप्रीम कोर्ट से झूठ बोल सकते हैं, उनसे सच की उम्मीद नहीं की जा सकती। कांग्रेस प्रवक्ता दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चूंकि सरकार ने झूठ बोला है, इसीलिए सुप्रीम कोर्ट को अपने फैसले को तुरंत वापस लेना चाहिए और साथ ही सरकार को अवमानना का नोटिस जारी करना चाहिए। 

शर्मा ने कहा, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को गलत तथ्य देकर सिर्फ गुमराह ही नहीं किया बल्कि अपमान भी किया है ये कहकर कि सुप्रीम कोर्ट को अंग्रेजी समझने में गलती हुई है। इसीलिए कोर्ट को इस पर सख्त संज्ञान लेना चाहिए। शर्मा ने एक बार फिर जेपीसी की मांग दोहराई।