संभल हिंसा: राहुल-अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा, भाजपा बोली- ये अदालत पर हमला
Sambhal Violence विपक्ष ने संभल हिंसा के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और सुप्रीम कोर्ट से इस मामले पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया है। राहुल गांधी प्रियंका गांधी अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी नेताओं ने इस मामले पर राज्य सरकार को घेरने का प्रयास किया है। जवाब में भाजपा ने इसे अदालत पर हमला बताया है।
जेएनएन, नई दिल्ली। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने संभल में मस्जिद का सर्वे कराए जाने के विवाद में हुई हिंसा और फायरिंग के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया है।
उधर, भाजपा ने मुगलकालीन मस्जिद के निरीक्षण के लिए अदालत के आदेश को लेकर हुई हिंसा की निंदा की और मांग की कि अराजकता और अशांति फैलाने के लिए दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। जगदंबिका पाल से लेकर मनोज तिवारी और रविशंकर प्रसाद से लेकर साक्षी महाराज तक तमाम भाजपा नेताओं ने 24 नवंबर को संभल जिले में हुई हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए इसे अदालत पर हमला बताया।
राहुल ने साधा उप्र सरकार पर निशाना
संभल की फायरिंग और हिंसा पर चिंता जताते हुए कांग्रेस नेता राहुल ने कहा कि भाजपा का हिंदू-मुसलमान समुदाय के बीच दरार और भेदभाव पैदा करने के लिए सत्ता का उपयोग करना न प्रदेश हित में है और न देश हित में। राहुल ने एक्स पोस्ट में उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'संभल में हालिया विवाद पर उत्तर प्रदेश सरकार का पक्षपात और जल्दबाजी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंसा और फायरिंग में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।'उन्होंने कहा, 'प्रशासन द्वारा बिना सभी पक्षों को सुने और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और बिगाड़ दिया और कई लोगों की मृत्यु का कारण बना। इसकी सीधी जिम्मेदार भाजपा सरकार है। मेरी अपील है कि शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखें। हम सबको एक साथ जुड़ कर यह सुनिश्चित करना है कि भारत सांप्रदायिकता और नफरत नहीं, एकता और संविधान के रास्ते पर आगे बढ़े।'
संभल, उत्तर प्रदेश में हालिया विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाज़ी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंसा और फायरिंग में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 25, 2024
प्रशासन द्वारा बिना सभी पक्षों को सुने और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और…
सरकार ने खुद माहौल खराब किया: प्रियंका
कांग्रेस नेतृत्व ने भी संभल मामले में राज्य सरकार के रवैये के खिलाफ जनता को जागरूक करते हुए प्रदेश में शांति कायम रखने के लिए अपनी उत्तर प्रदेश इकाई को सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने संभल में अचानक उठे विवाद को लेकर राज्य सरकार के रवैये को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि इतने संवेदनशील मामले में बिना दूसरा पक्ष सुने, बिना दोनों पक्षों को विश्वास में लिए प्रशासन ने जिस तरह हड़बड़ी के साथ कार्रवाई की, वह दिखाता है कि सरकार ने खुद माहौल खराब किया। सत्ता में बैठकर भेदभाव, अत्याचार और फूट फैलाने का प्रयास जनता, प्रदेश और देश हित में नहीं है।समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने संभल में दंगा करवाया और मांग की कि मौतों के लिए जिम्मेदार पुलिस और प्रशासन के लोगों को निलंबित किया जाए और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए। यादव के अनुसार, योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने उपचुनावों में गड़बड़ी की, वोट लूटे और इसे छिपाने के लिए संभल में उपद्रव करवाया।