Goa Election 2022: हिजाब विवाद पर राहुल गांधी का टिप्पणी से इनकार, कहा- बेरोजगारी और पर्यावरण से ध्यान भटका रही है भाजपा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पर्यावरण और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों से गोवा के लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने नेहरू पर मोदी के हाल के बयान को लेकर उनकी आलोचना की।
By Amit SinghEdited By: Updated: Fri, 11 Feb 2022 08:16 PM (IST)
पणजी, एजेंसी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पर्यावरण और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों से गोवा के लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया। उन्होंने नेहरू पर मोदी के हाल के बयान को लेकर उनकी आलोचना की।
शुक्रवार को मडगांव में संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान को लेकर उन पर निशाना साधा जिसमें मोदी ने कहा था कि अगर पंडित जवाहरलाल नेहरू चाहते तो गोवा को 1947 में कुछ ही घंटों के भीतर आजाद कराया जा सकता था। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री उस समय की स्थिति और द्वितीय विश्र्व युद्ध के बाद क्या हो रहा था, इसे नहीं समझते हैं।
'हिजाब' को लेकर चल रहे विवाद पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि वह किसी भी तरह की ऐसी बातचीत में शामिल नहीं होंगे, जिससे गोवा के लोगों का ध्यान भटके। गोवा के एक दिन के दौरे पर आए राहुल ने कहा कि कांग्रेस को बहुमत मिलेगा और गोवा में हमारी सरकार बनाने के लिए तुरंत कदम उठाया जाएगा।
एएनआइ के मुताबिक, राहुल ने भाजपा पर भ्रष्टाचार के जरिये राज्य में 2017 के विधानसभा चुनावों में गोवा के लोगों का जनादेश चोरी करने का आरोप लगाया और कहा कि गोवा को 'कोल हब' नहीं बनने दिया जाएगा। हम कृषि कानूनों की तरह केंद्र के इस तरह के प्रयासों का भी विरोध करेंगे।