Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Rahul Gandhi: इन मुद्दों पर मोदी सरकार के समर्थन में आए राहुल गांधी, अमेरिका से दिए संकेत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने कई मुद्दों पर मोदी सरकार के साथ होने के संकेत दिए हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि अमेरिका के साथ संबंध आतंकवाद के मुद्दे और बांग्लादेश के मुद्दे पर वो मोदी सरकार के साथ हैं। राहुल ने संकेत दिए कि पाकिस्तान का हमारे देश में आतंकवाद को बढ़ावा देना दोनों देशों को पीछे धकेल रहा है।

By Agency Edited By: Manish Negi Updated: Wed, 11 Sep 2024 10:55 PM (IST)
Hero Image
अमेरिका के दौरे पर राहुल गांधी (फोटो ANI)

एजेंसी, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संकेत दिए है कि पार्टी विदेश नीति से जुड़े प्रमुख मुद्दों जैसे अमेरिका के साथ संबंध, आतंकवाद खत्म होने तक पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं, बांग्लादेश में चरमपंथी तत्वों को लेकर चिंताओं पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के साथ है।

राहुल की पाकिस्तान को खरी-खरी

'नेशनल प्रेस क्लब' में पाकिस्तान के संदर्भ में सवाल पर राहुल ने कहा, 'पाकिस्तान का हमारे देश में आतंकवाद को बढ़ावा देना दोनों देशों को पीछे धकेल रहा है। हम यह स्वीकार नहीं करेंगे कि पाकिस्तान हमारे देश में आतंकी कृत्यों को अंजाम दे। और जब तक वे ऐसा करते रहेंगे हमारे बीच समस्याएं बनी रहेंगी।' यह पूछे जाने पर कि क्या कश्मीर मुद्दा दोनों दक्षिण एशियाई देशों को संवाद से दूर रख रहा है, इस पर उन्होंने कहा, 'नहीं।'

भारत-अमेरिका संबंध के सवाल पर राहुल ने कहा कि इसे दोनों देशों में द्वि-दलीय समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा, 'मुझे कोई बड़ा बदलाव नजर नहीं आता। मुझे नहीं लगता कि मोदी का दृष्टिकोण अमेरिका के प्रति हमारे दृष्टिकोण से कुछ अलग है। मुझे नहीं लगता कि हम भी उनके काम में बहुत ज्यादा बदलाव करेंगे। इसलिए मैं इसमें निरंतरता देखता हूं। मुझे लगता है कि हर कोई इस तथ्य को स्वीकार करता है कि भारत-अमेरिका संबंध दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण हैं।'

भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप की जरूरत नहीं

राहुल ने कहा कि वह भारत के आंतरिक मामलों में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं देखना चाहते और भारत के अंदरुनी मामलों पर फैसला देश के लोग करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि लोकतंत्र सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा, 'हालांकि, यह समझना महत्वपूर्ण है कि भारतीय लोकतंत्र अपने आकार के कारण किसी भी सामान्य लोकतंत्र से कहीं अधिक विशाल है।'

अगर आप दुनिया के लोकतांत्रिक दृष्टिकोण के बारे में बात कर रहे हैं तो भारतीय लोकतंत्र का उसमें बड़ा स्थान है। मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि दुनिया भारतीय लोकतंत्र को न केवल भारत के लिए, बल्कि पूरे विश्व के लिए एक संपदा के रूप में देखती है।

बांग्लादेश मुद्दे पर क्या बोले राहुल?

बांग्लादेश से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश में चरमपंथी तत्वों के बारे में भारत में चिंताएं हैं और हम उनमें से कुछ चिंताओं को साझा करते हैं।' राहुल ने कहा, 'हालांकि, मुझे विश्वास है कि बांग्लादेश में हालात स्थिर होंगे और हम वर्तमान सरकार या उसके बाद किसी अन्य सरकार के साथ संबंध स्थापित कर पाएंगे।' इससे पहले राहुल ने अमेरिकी संसद भवन में सांसदों के एक समूह से मुलाकात की थी, जिसमें बांग्लादेश के मुद्दे पर चर्चा की गई। राहुल ने कहा, 'हमने बांग्लादेश का मुद्दा उठाया और उन्होंने भी हमसे बात की। हम किसी भी प्रकार की हिंसा के विरुद्ध हैं और हम इसे रोकना चाहते हैं। यह साफ तौर पर बांग्लादेश सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इसे जल्द से जल्द रोके। हमारी तरफ से हमारी सरकार की जिम्मेदारी है दबाव डालना ताकि हिंसा बंद हो।'