Move to Jagran APP

Rahul Gandhi in Wayanad: मैं भारतीय हूं यह तय करने वाले नरेंद्र मोदी कौन होते हैं- राहुल गांधी

Rahul Gandhi in Wayanad कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायनाड में सीएए को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीयों को भारतीयता साबित करने को कहा जा रहा है।

By TaniskEdited By: Updated: Thu, 30 Jan 2020 12:48 PM (IST)
Hero Image
Rahul Gandhi in Wayanad: मैं भारतीय हूं यह तय करने वाले नरेंद्र मोदी कौन होते हैं- राहुल गांधी
तिरुवनंतपुरम, पीटीआइ। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायनाड में नागरिकता संशोधन कानून 2019 (सीएए) को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीयों को भारतीयता साबित करने को कहा जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा 'मैं भारतीय हूं यह तय करने वाले नरेंद्र मोदी कौन होते हैं। किसने उन्हें यह तय करने का लाइसेंस दिया है कि कौन भारतीय है और कौन नहीं? मैं जानता हूं कि मैं एक भारतीय हूं और मुझे इसे साबित करने की जरूरत नहीं है।'

इससे पहले उन्होंने मोदी सरकार पर बेरोजगारी को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और नौकरी के बारे में जब भी नरेंद्र मोदी से सवाल होता है वे इससे ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं। एनआरसी और सीएए से नौकरी नहीं मिलेगी। 

पीएम मोदी पर विवादित बयान 

राहुल गांधी ने इस दौरान पीएम मोदी पर विवादित बयान दिया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की तुलना महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे से की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गोडसे एक ही  विचारधारा के हैं। राहुल यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि गोडसे ने महात्मा गांधी को इसलिए गोली मारी, क्योंकि वह खुद पर विश्वास नहीं करता था। वो किसी से प्यार नहीं करता था। उसे किसी की परवाह नहीं थी। वो किसी पर विश्वास नहीं करता था। हमारे प्रधानमंत्री भी ठीक ऐसे ही हैं। वह केवल अपने आप को पसंद करते हैं और अपने आप पर विश्वास करते हैं।   

'संविधान बचाओ मार्च' का आयोजन

राहुल की अगुआई में  'संविधान बचाओ मार्च' का आयोजन हुआ। लपेट्टा में एसकेएमजे हाई स्कूल से नए बस अड्डे तक लगभग दो किलोमीटर लंबी मार्च आयोजित हुई। राज्य में पार्टी के सांसद और विधायक नागरिकता संशोधन कानून 2019 (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं। 

केरल में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

केरल में कांग्रेस पिछले कुछ दिनों से अपने सांसदों, विधायकों और स्थानीय नेताओं के नेतृत्व में नागरिकता सीएए के खिलाफ राज्य भर में विरोध मार्च आयोजित कर रही है। वायनाड में 'संविधान बचाओ' मार्च के अलावा राज्य के 13 जिलों में कांग्रेस की अगुआई वाला यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) 'ह्यूमन मैप ऑफ इंडिया' कार्यक्रम का आयोजन करेगा। इसमें शामिल होने वाले लोग लोग देश का मानचित्र बनाएंगे।

वायनाड की रैली में राहुल गांधी के साथ शामिल होंगे पार्टी के नेता

पार्टी के वरिष्ठ नेता, ओमन चांडी, के सी वेणुगोपाल, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला और केपीसीसी अध्यक्ष, मुल्लापल्ली रामचंद्रन भी वायनाड की रैली में राहुल गांधी के साथ शामिल होंगे। कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य एके एंटनी राज्य की राजधानी में 'ह्यूमन मैप ऑफ इंडिया'  कार्यक्रम में भाग लेंगे।

अर्थव्यवस्था पर पीएम मोदी और सीतारमण पर निशाना साधा

बता दें कि केंद्रीय बजट से ठीक तीन दिन पहले, पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने बुधवार को देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा। उन्होंने कटाक्ष  करते हुए कहा कि दोनों को नहीं पता कि आगे क्या करना है।