राहुल गांधी ने Corona से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की उठाई मांग
कोरोना पीड़ितों के परिजनों को उचित मुआवजा राशि देने का मुद्दा एकबार फिर उठ गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोनावायरस से जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग सरकार से की है।
By Jagran NewsEdited By: Mahen KhannaUpdated: Sat, 01 Oct 2022 03:12 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। कोरोना (Coronavirus) से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा (corona compensation) देने की मांग कई बार उठी है। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी राज्यों को जल्द मुआवजा राशि देने का निर्देश दिया था। लेकिन, फिर भी मुआवजा राशि कई मामलों में नहीं मिली है। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना से जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिवारों को उचित मुआवजा देने का मुद्दा उठाया है।
भारत जोड़ो यात्रा में परिजनों से की बात
राहुल गांधी ने शुक्रवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक के गुंडलुपेट में आक्सीजन की कमी के कारण मरने वाले कुछ कोरोना रोगियों के परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत की। कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, गांधी से बातचीत के दौरान पीड़ितों के परिजनों ने केंद्र सरकार से मुआवजे की मांग की।
वीडियो साझा कर सरकार पर तंज
पदयात्रा के दौरान बातचीत का एक वीडियो साझा कर पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने शनिवार को ट्वीट भी किया। राहुल ने लिखा कि सरकार के कुप्रबंधन के कारण कई लोगों ने अपने परिजनों को खोया है। उन्होंने पूछा कि क्या COVID पीड़ितों के परिवार उचित मुआवजे के लायक नहीं हैं?