Move to Jagran APP

पीएम मोदी के वार पर बोले राहुल गांधीः सब हिंदू हैं, मगर देश में रोजगार की जरूरत है, न्याय की जरूरत है

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी के हिंदुओं के अपमान वाले आरोप पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी असल मुद्दों से भाग रहे हैं।

By Vikas JangraEdited By: Updated: Tue, 02 Apr 2019 04:55 PM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी के वार पर बोले राहुल गांधीः सब हिंदू हैं, मगर देश में रोजगार की जरूरत है, न्याय की जरूरत है
नई दिल्ली, जेएनएन। पीएम नरेंद्र मोदी के 'हिंदुओं के अपमान' वाले आरोप पर राहुल गांधी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी असली मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहते, वे छिप रहे हैं। राहुल ने कहा कि सब हिंदू हैं, लेकिन देश में रोजगार की जरूरत है, न्याय की जरूरत है। कांग्रेस अध्यक्ष यहां घोषणापत्र जारी करने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। 

राहुल से पूछा गया था कि सोमवार को पीएम मोदी ने अपनी चुनावी रैली में 'हिंदू' शब्द का इस्तेमाल किया। इस पर राहुल गांधी ने कहा, 'सब हिंदू हैं। मगर देश में रोजगार की जरूरत है। देश में किसानों की मदद करने की जरूरत है। देश में न्याय की जरूरत है। महिलाओं की देखभाल करने की जरूरत है।'  राहुल गांधी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी जी छिप रहे हैं। नरेंद्र मोदी जी, सच्ची डिबेट नहीं करना चाहते।'

राहुल गांधी यहीं नहीं रुके, उन्होंने इसके बाद सीधे प्रधानमंत्री को निशाने पर लिया और उनके साथ डिबेट का चैलेंज दिया। राहुल ने कहा, 'मैं फिर से दोहरा रहा हूं, पीएम भ्रष्टाचार, राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति के मुद्दों पर मुझसे डिबेट करके दिखाएं।' 

 ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2019: पढ़ें कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र की 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री से पूछो प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं करते?

इसके बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी का नाम लेते हुए प्रेस पर भी निशाना साधा। राहुल ने कहा, 'मैं आप (पत्रकारों) से पूछना चाहता हूं कि वो आपके साथ बात क्यों नहीं करते। आपसे डरते क्यों हैं?. आप प्रधानमंत्री से ये क्यों नहीं पूछते हो कि वो प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं करते। मुझसे आप सवाल पूछते हो, मगर उनसे आप डरते हो।'

चुनाव की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें